जिला परिषद कार्यालय के प्रांगण में आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे, सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी
गया। गया शहर के जिला परिषद कार्यालय के प्रांगण में 5 सूत्री मांगों को लेकर आंगनबाड़ी सेविका सहायिका के द्वारा अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।
धरना का नेतृत्व प्रखंड मंत्री सह मीडिया प्रभारी मधु कुमारी ने की। आंगनबाड़ी सेविका सहायिका का कहना है कि जब तक मांगे पूरी नहीं होती है तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे रहेंगे। प्रखंड मंत्री सह मीडिया प्रभारी मधु कुमारी ने बताई कि सरकार हमलोगों के साथ पक्षपात कर रही है। जिसके कारण आंगनबाड़ी सेविका सहायिका के साथ दोहन शोषण कर काम कराया जा रहा है और उसके एवम में बहुत ही कम राशि दिया जाता हैं जो बहुत ही निंदनीय है।
हम लोग लगातार मांग करते आ रहे हैं कि हमलोगों का मानदेय से वेतनमान किया जाए, पर सरकार सिर्फ आश्वासन दे रही है, तो अब हम लोग अब आश्वासन से नहीं मानने वाले है। अब हम लोगों को सरकार से आर-पार की लड़ाई है। जब तक मांगों को पूरा नहीं किया जाता हैं तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे और धरना करते रहेंगे। इस मौके पर सुनीता रानी, मंजू कुमारी, चंद्रावती, मेघा कुमारी, किरण कुमारी, तारा देवी, अलका कुमारी, तरन्नुम परवीन, फरहत परवीन, लक्ष्मी देवी, बच्ची देवी, कुसुम कुमारी, शांति देवी, अनीता सिन्हा समेत सैकड़ो की संख्या में आंगनबाड़ी सेविका सहायिका मौजूद रही।
Sep 29 2023, 20:52