/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कार्यालयों को दो अक्टूबर को दिया जाएगा पुरस्कार* Gonda
*उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कार्यालयों को दो अक्टूबर को दिया जाएगा पुरस्कार*

गोण्डा । जनपद के सरकारी कार्यालयों की स्वच्छता की परीक्षा शुक्रवार को शुरू हो गई। श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज के छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षकों की आठ टीम कई कार्यालयों में मूल्यांकन के लिए पहुंची। यह मूल्यांकन कार्य स्वच्छ कार्यालय प्रतिस्पर्धा के अन्तर्गत किया जा रहा है।

मूल्यांकन के पहले दिन 35 सरकारी कार्यालयों में साफ-सफाई की स्थिति को परखा गया। अन्य कार्यालयों का मूल्यांकन शनिवार को किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कार्यालयों के कार्यालयाध्यक्षों को गांधी जयंती के अवसर पर आगामी दो अक्टूबर को आयोजित होने वाले विशेष कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने सरकारी कार्यालयों में पहुंचने वाले जनपदवासियों को स्वच्छ माहौल मुहैया कराने मुहैया कराने के उद्देश्य से स्वच्छ कार्यालय प्रतिस्पर्धा की शुरूआत की है। श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज के छात्र-छात्राओं को इसमें जोड़ा गया है। कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. आरके पाण्डेय ने बताया कि मूल्यांकन के लिए सभी कार्यालयों से एक स्व-मूल्यांकन फार्म भरवाया गया है।

कॉलेज स्तर पर पांच-पांच सदस्यों की आठ टीम बनाई गई हैं। यह टीम स्व मूल्यांकन फार्म में दी गई जानकारियों के आधार पर कार्यालयों की समीक्षा कर रही है। इतना ही नहीं, टीम द्वारा कार्यालयों में पहुंचने वाले आगंतुकों से भी स्वच्छता की स्थिति के संबंध में प्रतिक्रिया ली जा रही है। प्रिंसिपल ने बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे से मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू की गई है। पहले दिन टीम ने सिटी मजिस्टेट, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय, जिला खाद्य विपणन अधिकारी कार्यालय, राजकीय पॉलीटेक्निक गोण्डा, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी समेत करीब 35 कार्यालयों का मूल्यांकन किया है।

*साहब के नाम पर घूस मांगने वाला वरिष्ठ सहायक निलम्बित*

गोण्डा । विकास खण्ड वजीरगंज के वरिष्ठ सहायक को शुक्रवार को निलंबित कर दिया है। भ्रष्टाचार के आरोपों की पुष्टि के बाद यह अनुशासनात्मक कार्यवाही की गई है। निलंबन अवधि में वरिष्ठ सहायक को विकास खण्ड झंझरी से संबद्ध कर दिया गया है।

मामला वजीरगंज विकासखण्ड का है। जिला विकास अधिकारी द्वारा यहां कार्यरत वरिष्ठ सहायक विनोद कुमार शुक्ल के खिलाफ यह कार्यवाही की गई है। आरोप है कि आरोपी वरिष्ठ सहायक उच्चाधिकारियों के नाम पर रिश्वत मांग रहा था।

ग्राम प्रधान से फोन पर संवाद के दौरान आपरोपी ने उच्चाधिकारियों को कमीशन के रूप देने के लिए पैसे मांगे। आरोप में अपने इस कृत से उच्चाधिकारियों की छवि धूमिल की। जांच में पाया गया कि अनुचित लाभ पाने के लिए आरोपी द्वारा सरकारी पत्रावलियों को दबाया जा रहा था। जिसके चलते न केवल आमजनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था बल्कि, सरकारी कार्य में भी बाधा पहुंच रही थी। जिसके चलते सरकारी कार्यों में बाधा उत्पन्न करने और समय से पत्रावली प्रस्तुत न करने जैसे गंभीर आरोपों की पुष्टि के बाद यह कार्यवाही की गई है।

बता दें, भ्रष्टाचार जैसी गतिविधियों को लेकर जिला प्रशासन बेहद सख्त है। जिलाधिकारी भ्रष्टाचार के मामालों को गंभीरता से लेते हुए सख्त कार्यवाही करने के साथ ही स्पष्ट संदेश भी दे चुकी हैं। उन्होंने साफ किया है कि इस तरह की गतिविधियां किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं हैं।

*करनैलगंज में अवैध खनन की शिकायत पर छापेमारी, 3553 घन मीटर बालू बरामद*

गोण्डा । जनपद में अवैध खनन के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही शुरू कर दी गई है। जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देश पर की गई छापेमारी में करनैलगंज में साधारण बालू का अवैध खनन पकड़ गया है। जांच में कोई पट्टा परमीशन प्रस्तुत न किए जाने के चलते जमीन के सहखातेदार के खिलाफ कार्यवाही की प्रक्रिया शुरू की गई है। शुक्रवार को आरोपियों को नोटिस जारी कर दिया गया है। जवाब देने के लिए 07 दिन का समय दिया है। इस दौरान स्पष्टीकरण प्राप्त न होने पर करीब 18,85,866 रुपये का जुमार्ना भरना होगा।

मामला करनैलगंज तहसील के नगवा कला ग्राम का है। उप जिलाधिकारी करनैलगंज एवं खान निरीक्षण गोण्डा की संयुक्त जांच में ग्राम नगवा कला, परगना पहाड़ापुर में साधारण बालू के अवैध खनन की पुष्टि हुई थी। 3553.5 घन मीटर साधारण बालू के अवैध खनन की पुष्टि हुई। जांच में इस खनन के लिए कोई पट्टा परमीशन किसी के भी द्वारा टीम के समक्ष प्रस्तुत नहीं किया गया। जिससे स्पष्ट है कि इनके द्वारा साधारण बालू का खनन अवैध रूप से किया गया। इसके चलते शुक्रवार को ग्राम नगवा कला के निवासी राम उजागर को नोटिस जारी किया गया है।

बता दें, जनपद में अवैध खनन जैसी गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से ताबड़तोड़ कार्यवाहियां की जा रही हैं। खनन विभाग द्वारा रात-रात भर छापेमारी की जा रही है।

विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के सम्बन्ध में चैपाल लगाकर दी गई जानकारी

गोण्डा । पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल के निर्देशन में जनपद के समस्त थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बीट पुलिस अधिकारियों द्वारा गांवो में भ्रमण कर प्राथमिकता के आधार पर महिला/बालिकाओं को जागरूक करने के साथ ही महिला सम्बन्धित समस्याओं के निस्तारण कराने के सम्बन्ध में ग्राम चौपाल का आयोजन किया जा रहा है।

अब महिलाओं/बालिकाओं को अपनी समस्या व शिकायत लेकर पुलिस चौकी व अन्य पुलिस कार्यालय बार-बार नही आना पडेगा, अपितु शक्ति दीदी नियमित अन्तराल पर ग्राम चौपाल के माध्यम से विभिन्न गांवो में उपस्थित होकर महिलाओं/बालिकाओं को जागरूक करने के साथ ही उनसे संवाद कर उनकी शिकायतों का गुण दोष के आधार पर निराकरण कराया जाएगा।

आज जनपद के समस्त थानों की महिला बीट अधिकारीगणों (शक्ति दीदी) द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में जगह- जगह चौपाल लगाकर व गांव/वार्डो/बैंको/स्कूल में भ्रमण कर बच्चों/महिलाओं/बालिकाओं को मिशन शक्ति के बारे में पम्पलेट बांटकर व जनजागरूक करते हुए आत्मरक्षा के बारे में बताया गया तथा हेल्पलाइन नम्बरों 1090,181,112,1076,1098,108,102,1930 आदि के बारे में अवगत कराया गया तथा उनकी शिकायतों को सुनकर निस्तारित किया गया।

*मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में संभागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक संपन्न*

गोण्डा, । अध्यक्ष संभागीय परिवहन प्राधिकरण देवीपाटन मंडल योगेश्वर राम मिश्र की अध्यक्षता में शुक्रवार को संभागीय परिवहन प्रधिकरण की बैठक आयुक्त कार्यालय में सम्पन्न हुई।

बैठक में मंडलायुक्त ने कहा कि ऑटो और बस आदि अपने निर्धारित रूट पर ही चले साथ ही निर्धारित दूरी से अधिक दूरी तय न करें।

उन्होंने कहा कि ऑटो को उनके तय रूट के हिसाब से कलर कर दिया जाए। उन्होंने संभागीय परिवहन अधिकारी को निर्देश दिए कि व ऑटो चालकों के साथ बैठक कर इस पर रणनीति बनाएं और शहर में जाम की समस्या से निजात दिलायें। उन्होंने कहा कि जो लोग परिवहन नियमों का उल्लंघन करें उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश करते हुये कहा कि परमिट से संबंधित मामलों को जल्द से जल्द निस्तारित कर दिया जाए। बैठक में लोगों की परमिट संबंधी समस्याओं का निस्तारण कराया गया। बैठक में परिवहन अधिकारियों के साथ ट्रांसपोर्टर भी उपस्थित रहै।

*नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने व उसके साथ दुष्कर्म करने का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*

गोण्डा । पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल ने अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं से घटित अपराधों में वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने के निर्देश जनपद के समस्त प्र0नि0/थानाध्यक्षों को दिए थे।

उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना इटियाथोक पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर बहला-फुसला कर भगा ले जाकर दुष्कर्म करने का वांछित अभियुक्त पंकज कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त अभियुक्त ने थाना इटियाथोक क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया था। जिसके सम्बन्ध में पीड़िता की माँ द्वारा थाना इटियाथोक में अभियोग पंजीकृत कराया था। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना इटियाथोक पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गया।

डीएम ने किया नगर की सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण

गोण्डा ।मेरा गोण्डा, मेरी शान के मंत्र पर काम कर रहीं जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने जनपद के सौंदर्यीकरण, बाजारों व ट्रैफिक की व्यवस्था को दुरुस्त करने के साथ सैकड़ों युवाओं के लिए रोजगार सृजन की दिशा में अहम कदम उठाया है। उनकी पहल और दूरदर्शिता का नतीजा है अब जनपद को पहला वेंडिंग जोन मिलने जा रहा है।

गुरुवार को औचक निरीक्षण पर निकली जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने इस पहले वेंडिंग जोन के लिए जमीन भी चिन्हित कर ली है। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद गोण्डा को लोहिया धर्मशाला के पास मिल के सामने खाली पड़ स्थान को साफ कराकर यहां वेंडिंग जोन स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं। यहां बिना किसी रोक-टोक और ट्रैफिक व्यवस्था को प्रभावित किए बिना वेंडर अपना कारोबार कर सकेंगे।

वेंडिंग जोन के साथ-साथ डीएम की पहल पर जनपद का पहला फूड जोन भी स्थापित किया जा रहा है। यहां पर शहरवासी खाने के नए नए जायकों का लुफ्त उठा सकेंगे। वहीं, सैकड़ों लोगों को रोजगार का अवसर भी मिलेगा।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने गुरुवार सुबह 7.30 बजे गोण्डा नगर की साफ-सफाई की व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रधान डाकघर गोंडा के आसपास, लोहिया धर्मशाला के पास, सरयू प्रसाद कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज के पास, शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज ( टामसन ) के पास तथा सिंचाई भाग की कॉलोनी, जय नारायण चौराहा बड़गांव आदि के आस-पास साफ सफाई व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट चंद्रशेखर, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद गोंडा संजय कुमार मिश्र, सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

ओपन यूरिनेशन फ्री जोन घोषित

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने निरीक्षण की शुरूआत प्रधान डाकघर के रघुकुल विद्यालय की ओर जानी वाली सड़क के निरीक्षण से की। नगर पालिका द्वारा इस क्षेत्र की साफ सफाई कराई गई थी। डीएम ने इस क्षेत्र को ओपन यूरिनेशन फ्री जोन घोषित किया। साथ ही, अधिशासी अधिकारी को क्षेत्र में स्वच्छता बनाने के साथ ही पौधारोपण के माध्यम से सौंदर्यीकरण कराने के निर्देश दिए।

ऐसा होगा पहला वेंडिंग जोन

जिला अस्पताल के पास गंदगी की शिकायतों को देखते हुए जिलाधिकारी मौके पर निरीक्षण करने पहुंची। इस दौरान लोहिया धर्मशाला के पास मिल के सामने खाली स्थान को साफ कराकर वेंडिंग जोन के रूप में विकसित करने के संबंध में अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिए। उन्होंने साफ किया कि जो भी लोग यहां दुकानें लगाते हैं उन्हें इस वेंडिंग जोन में प्राथमिकता दी जाए। यहां सभी के पास एक जैसा ठेला होगा।

हजरतगंज की तर्ज पर विकसित होगा बाजार लखनऊ के हजरतगंज की दर्ज पर जनपद के बाजारों के सौंदर्यीकरण के साथ एकरूपता के संबंध में भी कार्यवाही शुरू कर दी गई है। इसके लिए यूनिफार्म कलर कोड की भी व्यवस्था की गई है। निरीक्षण के दौरान सरयू प्रसाद कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज के पास पहुंची डीएम ने बताया कि शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज तथा सरयू प्रसाद कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज में बनी दुकानों का रंग रोगन किया जाएगा।

लखनऊ के हजरतगंज की तर्ज पर सौन्दर्यीकरण का कार्य कराया जाएगा। यहां पर बनी सभी दुकानों में एकरूपता नजर आए। इसके लिए काम शुरू कर दिया है। उन्होंने अधिशासी अधिकारी को तत्काल सफाई कराने के संबंध में निर्देश दिए।

*नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने व उसके साथ दुष्कर्म करने का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*

गोण्डा । पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल ने अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं से घटित अपराधों में वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने के निर्देश जनपद के समस्त प्र0नि0/थानाध्यक्षों को दिए थे।

उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा दुष्कर्म करने के वांछित अभियुक्त नन्द कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया।

उक्त अभियुक्त ने थाना को0नगर क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया था। जिसके सम्बन्ध में पीड़िता के पिता द्वारा थाना को0नगर में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना को0नगर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

*भगत सिंह की भूमिका विषय पर एक सेमिनार का आयोजन*

गोंडा। शहीद -ए -आजम भगत सिंह के 116 वें जयंती पर पूंजीवाद सांप्रदायिक गठजोड़ को परास्त करने में भगत सिंह की भूमिका विषय पर एक सेमिनार का आयोजन सुभाषनगर भाकपा कार्यालय पर किया गया। इस अवसर पर शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर इंकलाब जिंदाबाद, साम्राज्यवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। सेमिनार की अध्यक्षता कामरेड रविन्द्र कुमार श्रीवास्तव, कामरेड सत्यनारायण त्रिपाठी, कामरेड रोबी गांगुली संचालन कामरेड रघुनाथ ने किया। सेमिनार को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार एसपी मिश्रा ने कहा की भगत सिंह और उनके साथी रूस की क्रांति के नायक कामरेड लेनिन से प्रभावित होकर किसानों, छात्रों नौजवानों और मजदूरों को संगठित होकर पूंजीवादी और सांप्रदायिक नीतियों के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष करने की बात कही थी। उनके संगठन में सोशलिस्ट और रिपब्लिकन शब्दों की झलक से स्पष्ट है की वो साम्यवादी व्यवस्था के पक्षधर थे।

सीपीएम के जिला सचिव कामरेड कौशलेंद्र पांडेय ने कहा कि भगत सिंह विश्व के सभी क्रांतिकारियों की किताबों को पढ़कर मंदी की मार झेल रहे पूंजीपतियों का प्रथम विश्व युद्ध के साजिश को बेनकाब करते हुए सांप्रदायिक और भ्रष्टाचारी ताकतों से लड़ने की जरूरत पर अपने सभी लेखों में स्पष्ट रूप से लिखा है। सीपीआई के जिलामंत्री कामरेड ईश्वरशरण शुक्ला ने कहा की भगत सिंह का सांप्रदायिक दंगे और उनका इलाज, अछूत समस्या सहित अन्य लिखे लेख में उन्होंने इन खतरों को पहचानकर उनके बिरुध संघर्ष करने की बात कही थी। आज के दौर में उनके विचार और भी प्रासंगिक है। सेमिनार को सम्बोधित करते हुए सीपीआई एमएल के नेता कामरेड सुखसेन सिंह ने सेमिनार को सम्बोधित करते हुए कहा की भगत सिंह ने कहा था की आजादी के बाद गोरे अंग्रेज तो चले जायेंगे।लेकिन काले अंग्रेज सत्ता पर काबिज होंगे। आम आदमी के हालात में कोई परिवर्तन नहीं होगा। सत्ता चंद पूंजीपतियों के हाथ में सिमट कर रह जायेगी।

सेमिनार को सीपीआई के जिला मंत्री परिषद सदस्य कृष्णकांत धर द्विवेदी, सीपीएम के जिला सचिव मंडल सदस्य कामरेड केपी प्रसाद, कामरेड बुद्धि सागर आदि वक्ताओं ने संबोधित किया तथा सभी साथियों ने 11 अक्टूबर 2023 को लखनऊ में होने वाली वामपंथी एवं लोकतांत्रिक दलों की रैली में जाने पर जोर दिया गया । सेमिनार में बुधई भारती, सुरेश कुमार कनौजिया, आशीष सिंह, निरहू राम कनौजिया, दीनानाथ पासवान, पारसनाथ गणेश दत्त त्रिपाठी, आशीष सिंह, विवेक, अरुण कुमार, अभिमन्यु तिवारी, साधना, सत्य प्रकाश पांडेय, राजकुमार मौर्य, पिंटू, संगीता आदि उपस्थिति रहे।

*अन्तरराष्ट्रीय सम्मेलन में अकादमी शिखर सम्मान से अलंकृत हुए डा. रघुनाथ*

गोण्डा। जनपद के सुधी साहित्यकार और शिक्षाविद डॉ. रघुनाथ पाण्डेय को नेपाल के जनकपुर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में सैकड़ों विद्वानों की उपस्थिति में अकादमी शिखर सम्मान से सुशोभित किया गया ।

पूर्वोत्तर हिंदी अकादमी शिलांग के तत्त्वावधान में आयोजित 22 से 24 सितम्बर तक तीन दिवसीय लेखक मिलन शिविर 2023 में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे जलेश्वर (नेपाल) के मेयर सुरेश शाह ने डा. पाण्डेय को उनकी उल्लेखनीय साहित्यिक सेवाओं के लिए अंग वस्त्र, पुष्पहार, ग्रंथ, प्रतीक चिह्न और मानपत्र प्रदान करते हुए सम्मानित किया।

इस अवसर पर अकादमी के सचिव ने पूर्वोत्तर भारत में हिंदी के प्रसार तथा हिंदी भाषा और साहित्य के क्षेत्र मे डाॅ. रघुनाथ पाण्डेय द्वारा दिये गये योगदान को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि श्री पाण्डेय पूर्वोत्तर से संबंधित सात शोध ग्रंथों के संपादन के साथ साथ कविता कहानी निबंध और लोकसाहित्य विधा में महत्वपूर्ण साहित्य का अनवरत सृजन कर रहे हैं।

अकादमी के सचिव डाॅ अकेला भाई के संयोजन और आकाशवाणी शिलांग की उद्घोषिका डॉ. अरुण उपाध्याय के संचालन में संपन्न इस दिव्य और भव्य आयोजन में महाराष्ट्र के प्रो सुरेश माहेश्वरी, बलिया के डॉ भोला प्रसाद आग्नेय, मध्य प्रदेश के विजय बागड़ी, जबलपुर के प्रो श्रीकृष्ण तिवारी, प्रयागराज के डॉ विमल व्यास, डॉ मदन मोहन शंखधर, हरियाणा की डॉ उषा लाल, चंडीगढ़ के पंकज शर्मा, लखनऊ के अंशुमान खरे; पंजाब की देवेंद्र कौर, कोशी की रेखा झां, दरभंगा के आर के भारती सहित भारत के 15 राज्यों और नेपाल के जलेश्वर व कोशी के अजय झा, अयोध्या नाथ चौधरी सहित 100 लेखक और कवियों की मौजूदगी रही। शिविर में डॉक्टर रघुनाथ पांडेय द्वारा संपादित पूर्वोत्तर भाषाएं एवं लिपियां शोध ग्रंथ सहित कल 11 पुस्तकों और पत्रिकाओं का लोकार्पण भी किया गया।

डा. पाण्डेय को मिले सम्मान के प्रति पूर्व शिक्षा निदेशक डॉ. कृष्ण अवतार पांडेय पूर्व अपर शिक्षा निदेशक ललिता प्रदीप डाइट प्राचार्य अतुल कुमार तिवारी, पूर्व प्राचार्य एमपी सिंह, मनोहर लाल, पूर्व सहायक शिक्षा निदेशक विनय मोहन वन ने हर्ष व्यक्त किया है।