*विश्व हृदय दिवस पर पुलिसकर्मियों के लिए चिकित्सा जागरूकता शिवर पुलिस लाइंस में किया गया आयोजित*
प्रशान्त शर्मा
मुरादाबाद। बदलते दौर में हमारे खाने पीने के साथ ही लाइफ स्टाइल भी बदल गए हैं। ऐसे में इंसान जहां मानसिक तनाव से जूझ रहा हैं तो वहीं हृदय रोग के मामले भी लगातार सामने आ रहे हैं। मौजूदा दौर की बात करें तो ये बीमारी अब नौजवानों में भी ज्यादातर दिखाई दे रही है। हालांकि ह्रदय रोगों से बचाव और आमजन को जागरूक करने के लिए हर साल 29 सितंबर को विश्व ह्रदय दिवस मनाया जाता है। विश्व हृदय दिवस लोगों को हृदय रोगों की रोकथाम के बारे में जानकारी देता है।
उसी के तहत आज विश्व ह्रदय दिवस के मौके पर मुरादाबाद पुलिस लाइन सभागार में एक ह्रदय रोगों से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हृदय रोगों से बचाव जागरूकता कार्यक्रम में एसएसपी हेमराज मीना, एसपी ट्रैफिक सुभाष चन्द्र गंगवार, एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया मौजूद रहे। जागरूकता कार्यक्रम में यूपी पुलिस में रीड की हड्डी कहे जाने वाली डायल 112 पर तैनात पुलिसकर्मियों को शहर के नामचीन ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अनुराग मैहरोत्रा ने ह्रदय रोगों से बचाव के तरीके बताए,साथ ही उन्हे सिखाया की किन परिस्थितियों में क्या करना है क्या नही।
किसी को हार्ट अटैक होता है तो क्या करना है। साथ ही डॉक्टर अनुराग मैहरोत्रा ने पुलिस कर्मियों के मोबाइल पर हार्ट अटैक से बचाव के उपाय के लिए एक लिंक भी साझा किया। उन्होंने बताया की देशभर में ह्रदय रोग से जान गवाने वाले की सख्या सबसे ज्यादा है, उनके मुताबिक देश भर में होने वाली मौतों में 30 प्रतिशत मौत ह्रदय रोगों की वजह से हो रही हैं। उन्होंने बताया की कुछ सावधानियां बरतने पर हम इस आंकड़े को कम कर सकते हैं, इन सावधानियों से हम स्वस्थ भी रहेंगे। उन्होंने बताया की बाहर के खाने को पूरी तरह से छोड़ दें। चिकना, तला हुआ, मसालेदार, खाने से परहेज करें चाइनीज फूड से दूरी बनाए रखें।
Sep 29 2023, 17:33