*महिला इंस्पेक्टर उषा मलिक के हाथों में सौंपीं गई शहर के सदर कोतवाली की कमान*
प्रशान्त शर्मा
मुरादाबाद।जनपद में पहली बार शहर के सबसे बड़े थाने की कमान महिला इंस्पेक्टर के हाथो में सौंपी गई है। इंस्पेक्टर उषा मलिक को सदर कोतवाली प्रभारी बनाया गया है।एसएसपी हेमराज मीना ने शहर कोतवाली के प्रभारी मनीष सक्सेना को कोतवाली से हटाकर अपराध शाखा में भेज दिया है।
बता दें कि मुख्यमंत्री ने वर्चुअल समीक्षा के दौरान प्रदेश के सभी जनपदों में महिला थाना प्रभारी के अलावा भी जनपद के एक थाने में महिला थाना प्रभारी नियुक्त करने के निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री के द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के आदेशों के अनुपालन में मुरादाबाद एसएसपी हेमराज मीना ने उषा मलिक को शहर कोतवाल बनाया है।
एसएसपी ने महिला इंस्पेक्टर उषा मलिक को नगर कोतवाली का नया प्रभारी बनाया है। तीन दिन पहले वर्चुअल बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी जनपदों के पुलिस कप्तानों को निर्देश दिए थे कि महिला थाने के अलावा एक अन्य थाने की प्रभारी भी महिला इंस्पेक्टर बनाई जाएं।एसएसपी ने कोतवाली प्रभारी रहे मनीष सक्सेना को कोतवाली से हटाकर अपराध शाखा में भेज दिया। उनकी जगह बिलारी में एक साल से तैनात रहीं इंस्पेक्टर उषा मलिक को कोतवाली का नया प्रभारी बना दिया।
मूलरूप से बागपत निवासी उषा मलिक 2005 बैच की सब इंस्पेक्टर हैं।इसके बाद वह 2018 में पदोन्नत होकर इंस्पेक्टर बन गई थीं। उषा मलिक का कहना है कि क्राइम कंट्रोल करना और महिला अपराध पर त्वरित कार्रवाई करना उनकी प्राथमिकता रहेगी।बता दें कि इससे पहले जिले में पाकबड़ा थाने में इंस्पेक्टर रजनी द्विवेदी करीब एक साल तक प्रभारी रह चुकी हैं। और अब शासन के दिशा निर्देशों के अनुपालन में महिला थाना प्रभारी के अलावा सदर कोतवाली में भी महिला प्रभारी की नियुक्ति की गई है।
Sep 29 2023, 17:11