20 हजार रुपये के लेनदेन के विवाद में बंगाली युवक की गोली मारकर की गई थी हत्या, पुलिस ने किया खुलासा
मुरादाबाद। जनपद के मझोला थाना क्षेत्र में बुधवार की रात जयंतीपुर इलाके में बंगाली युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी,मझोला थाना पुलिस ने इस मामले में हत्यारोपी को गिरफ्तार करते हुए हत्याकांड से पर्दा उठा दिया है।20 हजार रुपये के लेनदेन के विवाद में बंगाली युवक की गोली मारकर हत्या की गई थी,मझोला थाना पुलिस ने हत्या आरोपी को गिरफ्तार कर उसे सलाखों के पीछे भेज दिया है।
गुरुवार को एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने रिजर्व पुलिस लाइन्स में प्रेस वार्ता कर बंगाली युवक की हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि मूल रूप से बंगाल का रहने वाला रियाजुल शेख मझोला थाना क्षेत्र पीर के बाजार के पास परिवार के साथ रहता था। रियाजुल भिक्षा मांग कर और गुब्बारे बेच कर अपना परिवार चलाता था। बुधवार की रात किसी व्यक्ति द्वारा रियाजुल को गोली मारी गईं थीं,इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गईं थीं, परिवार से जानकारी करने पर मृतक रियाजुल की पत्नी ने बताया थां की किसी रूमी नाम के व्यक्ति से रियाजुल ने 20 हजार रुपय उधार लिए थें,उसी को लेकर विवाद चल रहा था।
मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए पुलिस ने रूमी की जानकारी की तो रूमी का असली नाम जमाल अहमद खान निवासी बड़ी मस्जिद असालतपुरा थाना गलशहीद निकल कर सामने आया,पुलिस टीम ने देर रात जमाल उर्फ रूमी की गिरफ्तारी के लिए उसके घर की घेराबंदी की तो जमाल ने दबाव में आकार थाना गलशहीद पहुंच कर अपना जुर्म कबूल करते हुए सरेंडर कर दिया। पकड़े गए आरोपी जमाल अहमद उर्फ रूमी ने पुलिस को बताया कि मृतक रियाजुल और वह आपस में परिचित थें, रियाजुल को उसने 20 हजार रुपये ब्याज पर दिए थे, और उसके द्वारा लगातार पैसों को लेकर तगादा किया जा रहा था, उसी विवाद के चलते जमाल अहमद ने रियाजुल को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त एक तमंचा और एक कारतूस बरामद कर जमाल अहमद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं।
Sep 29 2023, 15:11