*खुद को पाकिस्तान का बताने वाली युवती की कहानी निकली झूठी, मेरठ की रहने वाली है युवती*
प्रशान्त शर्मा
मुरादाबाद।खुद को कराची पाकिस्तान की रहने वाली बताने वाली युवती की कहानी झूठी निकली है,युवती मेरठ की रहने वाली है, पुलिस की कई घंटे की कड़ी जांच पड़ताल के बाद यह बात सामने आई है। युवती दिमागी रूप से बीमार बताई जा रही है, पुलिस ने युवती के परिवार को बुलाकर उनके सुपुर्द कर दिया है।
मुरादाबाद महानगर के रहने वाले समाजसेवी युवक निखिल शर्मा को देहरादून रेलवे स्टेशन पर एक युवती मिली थी, युवती ने खुद को पाकिस्तान का बताया था और उसने यह भी बताया कि उसके सारे डॉक्यूमेंट खो गए हैं,जिसके बाद समाजसेवी युवक निखिल लड़की को मुरादाबाद के जीआरपी थाने ले आया और पुलिस को पूरे मामले की सूचना दी। युवती के द्वारा खुद को पाकिस्तान का बताए जाने के बाद जीआरपी पुलिस ने तुरंत जांच एजेंसी को इस प्रकरण की सूचना दी, जिसके बाद लड़की से कई घंटे पूछताछ की गई, जिसके बाद लड़की ने खुद को मेरठ का रहने वाला बताया। कड़ी पूछताछ के बाद जांच एजेंसियों ने उससे उसका सही पता निकलवाया, मेरठ संपर्क करके यह भी पता लगवाया की वहां पर उसकी पूर्व में गुमशुदगी भी दर्ज है, इसके बाद लड़की के परिजनों से संपर्क कर लड़की को परिवार के सुपुर्द कर दिया गया।
एसपी रेल आशुतोष शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया की लड़की मेरठ की रहने वाली है और थोड़ा मानसिक रूप से कमजोर है, तीन दिन पहले घर से निकली थी, वहां उसकी कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज है। उसके भाई और पिता आए थे, लड़की ने अपने भाई और पिता को पहचान लिया, जिसके बाद पूरी तस्दीक करने के उपरांत लड़की को उनके सुपुर्द कर दिया गया है।
Sep 27 2023, 17:28