शिक्षकों ने किया प्रदर्शन
![]()
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर) । क्षेत्र के बी०एन०इँटर कालेज सिंगनापुर के शिक्षकों ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग अधिनियम 2023 के विरुद्ध, चयन बोर्ड 1982 की धारा 21,18 व 12 मेँ शिक्षकों को मिली हुई सुरक्षा सेवा व शर्तों को समाप्त करने को लेकर चाक डाउन कर प्रदर्शन किया।
शिक्षकों के अनुसार शिक्षक हितों को लगातार कमजोर किया जा रहा है जिसके कारण उत्तर प्रदेश शिक्षक संघ (सँयुक्त मोर्चा) द्वारा शिक्षकों की सात सूत्रीय प्रमुख माँगों को लेकर मंगलवार को चाक डाउन रख्खा गया।इस मौके पर कमलेश सिंह,हरी शँकर, खुशी राम,अनुपम कुमार,अजय प्रकाश पान्डेय,आकाँक्षा आर्य,लालती मौर्या,बराती लाल,अँबुज मिश्र,राम बिलास,ओम प्रकाश,राज कमल शुक्ला,पँकज कुमार आदि शिक्षक प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
Sep 27 2023, 15:52