*धार्मिक आयोजनों और शादी समारोह में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वालीं 11 महिलाएं गिरफ्तार*
प्रशान्त शर्मा
मुरादाबाद की सदर कोतवाली पुलिस ने एक ऐसे शातिर महिलाओं के गैंग को गिरफ्तार किया है, जो मंदिरों में चल रहे धार्मिक आयोजनों में शामिल होकर श्रद्धालुओं के जेवरात पर हाथ साफ कर देती हैं, महिलाओं का यह गैंग शादी समारोह और धार्मिक आयोजनों में पहुंचकर जेवरात चोरी की वारदातों को अंजाम देता है।गैंग की पकड़ी गई कई महिलाएं मेरठ जनपद, बिजनौर जनपद की रहने वाली हैं और इस गैंग की कुछ महिलाएं मुरादाबाद जनपद की रहने वाली है, पुलिस ने इनके पास से चोरी की गई सोने की तीन चेन भी बरामद की है।
मुरादाबाद जनपद में महिलाओं का यह गैंग उस समय पकड़ में आया जब कोतवाली सदर इलाके के मंडी बास स्थित चू-चू वाले मन्दिर में विगत 4 दिनों से भागवत कथा चल रही है, कथा स्थल पर उस समय हंगामा मच गया जब कई श्रद्धालु महिलाओं के गले से चेन चोरी होने की बात फैली, मंदिर कमेटी ने तुरंत मेन गेट बंद करके कोतवाली पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके से पुलिस ने एक महिला चोर गैंग को गिरफ्तार किया, पकड़ी गई महिलाओं में कई महिलाएं मेरठ और बिजनौर कि रहने वाली है, जबकि कुछ महिलाए मुरादाबाद की है।इस घटना के विषय मे मंदिर के पुजारी शुभम तिवारी ने बताया कि जैसे ही चेन चोरी होने की सूचना मिली तो तुरंत पुलिस बुला कर तलाशी ली गई थी। और यह महिलाएं पकड़ी गई।
कोतवाली पुलिस ने कुल 11 आरोपी महिलाओं कें खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया है, पकड़े गए इस महिला गैंग से लगभग 2 लाख रुपये कीमत की 3 सोने की चेन भी बरामद हुई है।
Sep 26 2023, 15:36