*खानपान सामग्री की गुणवत्ता की जांच के लिए मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पहुंची टीम*
प्रशान्त शर्मा
मुरादाबाद। रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में यात्रियों के खानपान सामग्री को लेकर लगातार प्राप्त हो रही शिकायतों को लेकर मुरादाबाद रेलवे मंडल के अधिकारियों के साथ स्टेट से आई टीम के द्वारा द्वारा रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर रेलवे स्टेशन के स्टालों को चेक किया गया, साथ ही मुरादाबाद रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों के पैंटीकारों का भी अधिकारियों के द्वारा निरीक्षण किया गया,वहीं फूड सेफ्टी वाहन के द्वारा खाद्य सामग्रियों के नमूने भी लिए गए हैं।
बता दे की मुरादाबाद रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में यात्रियों के खानपान सामग्री को लेकर लगातार शिकायतें रेलवे विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को प्राप्त हो रही थी, इन शिकायतों का संज्ञान लेते हुए स्टेट से एक टीम मुरादाबाद मंडल मुख्यालय पर पहुंची और मुरादाबाद रेलवे मंडल के अधिकारियों के साथ रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर स्टेशन पर लगे स्टालों और ट्रेनों की पैंटीकारों का जायजा लेने के साथ ही जागरूकता अभियान भी चलाया गया।
वहीं रेलवे स्टेशन पर सेफ्टी फूड वैन को बुलाकर खाद्य सामग्रियों के नमूने भी संग्रहित किए गए। हालांकि टीम के निरीक्षण के दौरान खाद्य सामग्रियों में कोई भी शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। स्टेट से आई टीम के द्वारा नमूने संग्रहित कर लिए गए हैं,जिनकी जांच रिपोर्ट आने के उपरांत आगे की कार्रवाई मुरादाबाद रेलवे मंडल के अधिकारियों के द्वारा की जाएगी।
Sep 25 2023, 17:43