*भारतीय किसान यूनियन के तत्वाधान में क्षेत्र वासियों ने पीतल बस्ती बिजली घर का किया घेराव*
प्रशान्त शर्मा
मुरादाबाद।जनपद के थाना कटघर क्षेत्र पीतल बस्ती बिजली घर पर भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति के पदाधिकारियों और कार्यकतार्ओं ने जर्जर विद्युत तारों के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया और बिजली घर का घेराव करते हुए अपनी समस्याओं का निस्तारण कराए जाने की मांग को उठाया। भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति के संगठन मंत्री ठाकुर सतेन्द्र सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ता पीतल बस्ती बिजली घर पहुंचे और बिजली घर का घेराव करते हुए एसडीओ और जेई खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
धरना प्रदर्शन के दौरान भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति के प्रदेश संगठन मंत्री ठाकुर सत्येंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मोहल्ला कमला विहार पीतल बस्ती सूरज नगर के अंदर एक से डेढ़ किलोमीटर तक बिजली के तार जर्जर हालत में हैं।
जिसकी वजह से आए दिन कोई ना कोई हादसा होता रहता है,अभी पिछले दिनों बरसात में एक बिजली का तार टूट कर बारिश के पानी में गिर गया, जिसकी वजह से लगभग आधे घंटे तक उसके अंदर से चिंगारी निकलती रही।
अगर इस जगह पर कोई बच्चा या कोई जानवर आ जाता तो कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था, ऐसी तमाम समस्याओं की शिकायत हम लोग पिछले 2 साल से बिजली विभाग में करते आ रहे हैं, मगर आज तक हमारी कोई भी सुनवाई नहीं हुई है, इसीलिए आज हमने मजबूरन सभी लोगों के साथ बिजली घर पीतल बस्ती का घेराव किया है, अगर आज हमारी बात बिजली विभाग के अधिकारी नहीं सुनते हैं तो हम लोग बिजली घर का ताला लगा देंगे यह बात सुनकर बिजली विभाग के अधिकारी प्रेम प्रकाश सिंह मौके पर पहुंचे और भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति के पदाधिकारियों को बुलाकर उनकी बात विस्तार से सुनी और उनकी समस्याओं का जल्द ही निस्तारण करने की बात कही।
धरना प्रदर्शन में रवि चौधरी, प्रेम प्रकाश मिश्रा, विकास दिवाकर,आकाश, दीपमाला, उषा, सीमा, दुलारी, सुंदरी, सुमन, प्रीति, ममता, सुधा, मनीषा, रिंकू चौधरी, किसान सुमित पंडित, कौशल पाल, मोहित, आदि लोग शामिल रहे।
Sep 24 2023, 17:26