*महानगर को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए गोष्ठी आयोजित कर की गई चर्चा*
प्रशान्त शर्मा
मुरादाबाद। मुगलपुरा प्रिंस रोड स्थित एक मैरिज हाल में हैण्डीकॉफ्ट डेवलपमेन्ट सोसायटी के तत्वाधान में पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग और यूपी नेडा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में महानगर को प्रदुषण मुक्त करने पर विचार विर्मश किया गया। साथ ही सभी अतिथि को पौधे लगे गमले उपहार के रूप में देकर पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओ ने कहा कि महानगर के सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यमियों को ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूक करना और उत्कृष्ट तकनीकों के बारे में अवगत करना है,जिससे की हमारे उद्यमी बन्धुओं को अपने उद्योगों को ऊर्जा कुशलता के साथ बेहतर ढंग से आगे बढ़ा सके। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के साथ राज्य सरकारे भी विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से उद्योगो को लेकर जागरूक करते रहते है। यह कार्यशाला उसी कड़ी का एक हिस्सा है। इस प्रयास को आगे बढ़ाते
उत्तर प्रदेश में टरटए क्षेत्र पर एक अध्ययन कर रहा है।
जिसका उद्देश्य है कि उत्तर प्रदेश को उन क्षेत्रों को पहचाना जा सके, जहाँ नवीनीकरण ऊर्जा, ऊर्जा कुशलता, वैकल्पिक इंधन, कार्बन कैप्चर और अन्य स्वच्छ प्रौद्योगिकियों जैसे कम कार्बन के उपायों को लागू किया जा सकता है। इस अध्ययन का मुख्य उद्देश्य है कि उत्तर प्रदेश को उद्योग सेक्टर की कार्बन मुक्ति के लिए एक न्यून-कार्बन विकास को अपनाने के लिए प्रमुख बनाया जाए। इस अध्ययन के माध्यम से उत्तर प्रदेश को जलवायु परिवर्तन में एक लीडर बनाने के लिए समाधान ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है। राज्य के औद्योगिक क्षेत्र की कार्बन मुक्त के लिए एक न्यून-कार्बन विकास पथ को स्थापित करने का प्रयास कर रहे है। इसके माध्यम से न केवल जलवायु परिवर्तन के खिलाफ उपयोगी कदम उठाया जा रहा है एवं उत्तर प्रदेश को उद्योग सेक्टर में एक प्रौद्यौगिकी और प्रदूषण मुक्त भविष्य की और बढ़ा रहे है। इस दौरान दिल्ली से आयी टीम ने प्रोजक्टर के माध्यम सें पर्यावरण संरक्षण व प्रदूषण से जुड़े हर पहलू को समझाया।
इस क्रार्यक्रम को विपिन रोहेला,शोरीश भारद्वाज, ज्वाइंट डायरेक्टर इएए-टडढ श्याम सुन्दर , रजत बत्रा, विकास सिंह, मिहिर शर्मा, हैण्डी कॉफ्ट डेवलपमेंट सोसायटी के अध्यक्ष नोमान मंसूरी ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम में, तसलीम मंसूरी,मोबीन हुसैन, अफसर अली,ताहिर हुसैन,अनवार अब्बासी, औरगंजेब ,नौशाद वारसी, शन्नू मंसूरी, हाफिज हबीरर्हमान,आजम मंसूरी, हाजी समी उल्लाह, इकबाल मंसूरी, नाजिम मंसूरी आदि मौजूद रहे।
Sep 24 2023, 17:15