/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने थाना समाधान दिवस पर की जनसुनवाई Gonda
पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने थाना समाधान दिवस पर की जनसुनवाई

गोण्डा- आज दिनांक 23.09.2023 को थाना समाधान दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल ने नगर कोतवाली जनसुनवाई की। जनसुनवाई के दौरान कुल 11 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमे से 01 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया। शेष प्रकरणों में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर मामले के निस्तारण हेतु मौके पर रवाना किया गया।

इसी प्रकार अपर पुलिस अधीक्षक गोंडा शिवराज द्वारा थाना कोतवाली करनैलगंज में फरियादियों की शिकायतों को सुना गया। इसी प्रकार समस्त क्षेत्राधिकारी व प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा थाना समाधान दिवस पर आने वाले फरियादियों की शिकायतों को सुनकर उनके गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण कराया गया। समस्त थानों से कुल 131 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए 12 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया शेष राजस्व संबंधित मामलों में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर निस्तारण हेतु मौके पर भेजा गया। इस दौरान राजस्व एवं पुलिस के अधि0/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से वृद्धा की मौत

गोंडा- खोडारे थाना क्षेत्र के घारीघाट पोखरा गांव में टूट कर जमीन पर गिरे बिजली के तार की चपेट में आने से वृद्धा की मैत हो गई। मृतका के पुत्र गोबिंद निषाद ने शनिवार को दिए गए तहरीर में कहाहै कि मेरी मां बुधना देवी पत्नी मनकू ( 65 खेत) में सब्जी तोड़ने के लिए घर से लगभग 2:30 बजे गई हुई थी। खेत से वापसी में उनको आने में समय लग गया तो वहां पर जाकर देखा तो मां हाई वोल्टेज विद्युत तार गिरा हुआ था उसी की चपेट में आने से मां की मौत हो गई । मैं गांव के कुछ लोगों को बुलाकर मां को घर पर लाया उसके बाद पुलिस को सूचना दिया हूं। सूचना पर पहुंची पुलिस में शाव को कब्जे में ले लिया है।

प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि विद्युत करंट की चपेट में आने से वृद्ध महिला की मौत हुई है। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है।घारीघाट अवर अभियंता धनंजीव कुमार ने बताया कि विद्युत तार की चपेट में वृद्ध महिला की मौत हुई है, उच्च अधिकारियों को अवगत कर दिया हूं।रिपोर्ट बनाकर भेज रहा हूं कुछ ना कुछ लाभ दिलाया जाएगा।

जिलाधिकारी ने की आकांक्षात्मक ब्लाकों की समीक्षा

गोण्डा । शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने जनपद के आकांक्षात्मक विकासखण्डों बभनजोत, पण्डरी कृपाल व रूपईडीह में संचालित योजनाओं की विशेष रूप से समीक्षा की। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, पंचायती राज, कौशल विकास, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, बैंकिंग आदि कई विभागों द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिए कि इन सभी ब्लॉकों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा गोल्डन कार्ड बनाने की प्रगति को बढ़ाया जाए।

सभी लाभार्थियों को गोल्डन कार्डज वितरित किया जाए व सभी स्वास्थ्य योजनाओं को बेहतर तरीके से लागू किया जाए। उन्होंने कृषि विभाग को अधिक से अधिक किसानों तक प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना व केसीसी का लाभ देने के निर्देश दिए। उन्होंने सीवीओ को पशुओं का शत प्रतिशत टीकाकरण करने गौशाला में गोवंशों का बेहतर संरक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन योजनाओं की प्रगति स्टेट की औसत प्रगति से खराब है उसमें तत्काल सुधार लाया जाए। उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिए कि कोई भी रिपोर्टिंग गलत नहीं होनी चाहिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि इन सभी आकांक्षात्मक ब्लॉकों को सभी योजनाओं से संतृप्त किया जाए। अधिकारी इन ब्लॉकों में विशेष रूप से अपनी योजनाओं के निगरानी करें। अधिकारी भ्रमण कर गांव की समस्याओं से निराकरण करायें। इस मौके पर सीडीओ, सीएमओ, परियोजना निदेशक, सम्बन्धित ब्लॉकों के सीडीपीओ, बीडीओ एमओआईसी अधीक्षक व अन्य सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

*दहेज हत्या के दो अभियुक्त गिरफ्तार*

गोण्डा । पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को निर्देश दिए थे।

उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना कोतवाली नगर पुलिस ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर मु0अ0सं0-168/2023, धारा 498ए, 304बी भादवि व 3/4 डी0पी0 ऐक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त संतोष व अभियुक्ता- मईता देवी कोन गिरफ्तार कर लिया गया है उक्त अभियुक्तगण द्वारा वादी की पुत्री को दहेज के लिए प्रताडित करते हुए हत्या किया गया था। अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना को0नगर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

*साइबर सेल की त्वरित कार्यवाही से फ्रॉड की गई धनराशि के वापस मिलने पर पीड़ित युवकों के चेहरे पर लौटी मुस्कान*

गोण्डा । जनपद गोण्डा में साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल एवं अपर पुलिस अधीक्षक श्री शिवराज द्वारा जनसामान्य को समय-समय पर जागरूक किया जाता रहा है।

इसके साथ ही साथ साइबर अपराधों की सूचना मिलने पर तत्काल साइबर सेल को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु भी निर्देशित किया जाता रहा है। जिसके अनुक्रम में आवेदक राधेश्याम पुत्र श्री पंचम निवासी ग्राम चक मुबारकपुर थाना कन्हाई प्रतापगढ़ वर्तमान निवास गौरा चौकी जनपद गोण्डा द्वारा होटल बुकिंग हेतु 50,000.00 ₹ की ठगी की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल साइबर सेल को जाँच सौंपी गयी।

जिस पर कार्यवाही करते हुए साइबर सेल ने फ्रॉड की गयी धनराशि को सम्बंधित बैंक/इंटीमेडरी से संपर्क स्थापित करते हुए ठगी गयी सम्पूर्ण धनराशि पीड़ित के खाते में वापस करवाई। धोखाधड़ी की रकम मिलने पर पीड़ितों द्वारा पुलिस अधीक्षक गोण्डा की सराहना की गयी।

पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने बताया कि साइबर ठगों से सावधान रहने की जरुरत है। कभी भी कस्टमर केयर का नंबर गूगल से सर्च न करें, अपने बैंक पासबुक एवं कार्ड से प्राप्त करें। फ्रॉडग ट्रांजेक्सन होने पर तत्काल साइबर हेल्प लाइन 1930, अपने बैंक एवं पुलिस को सूचना दें, किसी भी अनजान फोन कॉल पर अपनी बैंक डिटेल साझा न करें।

*पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने सप्ताहिक शुक्रवार परेड के दौरान पुलिस लाइन परिसर का किया निरीक्षण*

गोण्डा । पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल ने पुलिस लाइन क्वार्टर गार्ड में साप्ताहिक शुक्रवार की सलामी ली तथा क्वार्टर गार्ड का निरीक्षण किया। सप्ताहिक परेड के दौरान आदेश कक्ष में गार्ड कमांडरों के रजिस्टरों की चेकिंग कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

तत्पश्चात् पुलिस अधीक्षकके ने पुलिस लाइन परिसर का निरीक्षण कर मोटर वाहन शाखा, जलपान गृह, आर ओ प्लांट वाटर तथा पुलिस कैंट्रीन, डॉग स्क्वायड, पुलिस अस्पताल, आरक्षी बैरक/आवास का निरीक्षण कर खोजी डॉग के बेहतर प्रशिक्षण व डाइट उपलब्ध कराने, जवानों को बेहतर प्राथमिक उपचार व बैरक/आवासों के आस-पास समुचित साफ-सफाई, निर्माणाधीन महिला आरक्षी बैरक, विधि विज्ञान प्रयोगशाला का किया निरीक्षण, मानक के अनुरूप निर्माण सामग्री का प्रयोग कर गुणवत्तापूर्ण निर्माण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।इस दौरान क्षेत्राधिकारी सदर शिल्पा वर्मा, प्रतिसार निरीक्षक गोण्डा, पीआरओ पु0अ0 व अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

*कृषि प्रसार अधिकारियों एवं कर्मचारियों का प्रशिक्षण संपन्न*

मनकापुर(गोंडा) । गुरुवार को आचार्य नरेंद्र कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर के उद्यान अनुभाग द्वारा कृषि प्रसार अधिकारियों एवं कर्मचारियों का सब्जी नर्सरी उत्पादन तकनीक विषय पर दो दिवसीय सेवारत प्रशिक्षण संपन्न हो गया । समापन अवसर पर केंद्र के प्रभारी अधिकारी डॉक्टर पीके मिश्रा ने सेवारत कृषि प्रसार कार्मिकों से सब्जी नर्सरी उत्पादन तकनीक के प्रसार का आवाहन किया । उन्होंने बताया कि गुणवत्ता युक्त सब्जी बीजों की नर्सरी तैयार कर रोपाई करने से सब्जियों का अच्छा उत्पादन मिलता है ।

इससे प्रति इकाई क्षेत्रफल में अधिक आय की प्राप्ति होती है । प्रशिक्षण समन्वयक डॉक्टर मनोज कुमार सिंह उद्यान वैज्ञानिक ने टमाटर फूलगोभी मिर्च बैंगन आदि की उन्नतशील प्रजातियों तथा सब्जी नर्सरी उत्पादन तकनीक की जानकारी दी । डॉक्टर रामलखन सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक सस्य विज्ञान ने सब्जी नर्सरी में खाद उर्वरक प्रबंधन तथा खरपतवार प्रबंधन की जानकरी दी । डॉक्टर ज्ञानदीप गुप्ता ने बताया कि सब्जियों की अच्छी नर्सरी के उत्पादन से गुणवत्ता युक्त सब्जी की अधिक उपज प्राप्त होती है । इससे किसानों को ज्यादा मुनाफा प्राप्त होता है ।

डॉक्टर दिनेश कुमार पांडेय ने सब्जी नर्सरी के लिए भूमि एवं भूमि का चयन तथा कार्बनिक खादों के प्रयोग की जानकारी दी । इस अवसर पर रोहित कुमार सिंह बीटीएम,रजनीश मिश्रा बीटीएम, सुनील कुमार वर्मा प्राविधिक सहायक, चंद्रशेखर प्राविधिक सहायक, अखिलेश कुमार प्राविधिक सहायक, कमलेंद्र सिंह एटीएम, रामबाबू तिवारी एटीएम आदि ने प्रतिभाग कर सब्जी नर्सरी उत्पादन तकनीक की विधिवत जानकारी प्राप्त की । प्रशिक्षण के उपरांत कुंवरानी कृष्णा कुमारी फार्म फिरोजपुर का भ्रमण डॉ राम लखन सिंह एवं रक्षा राम पांडेय फार्म मैनेजर द्वारा कराया गया तथा प्रशिक्षणार्थियों को व्यावहारिक जानकारी प्रदान की गई ।

*समाजवादी पार्टी ने 17 सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा*

गोण्डा । समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष अरशद हुसैन के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के सभी नेता, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी महोदया के प्रतिनिधि सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा।जिलाध्यक्ष अरशद हुसैन ने इनकैन।/गुरुनानक चौराहे से जिलाधिकारी कार्यालय तक पैदल मार्च का नेतृत्व किया।

जिलाध्यक्ष के निर्देश पर ज्ञापन को पढ़कर सुनाते हुए सूरज सिंह ने विशेष रूप से विश्वविद्यालय, किसान का गन्ना भुगतान, व्यापारियो पर जबरदस्ती थोपी जा रही जीएसटी, छुट्टा जानवर की समस्या, पुलिस उत्पीड़न, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, विकलांग स्वास्थ्य व्यवस्था, सरकारी कार्योंँ में कमीशन खोरी, सपा समर्थित प्रधानों का उत्पीड़न, किसान के अनाज का उचित समर्थन मूल्य न मिलना, जनपद की टूटी सड़कें एवं अन्य मांगों को प्रशासन के अधिकारियों के समक्ष रखा।

पूर्व विधायक सर्व श्री बैजनाथ दुबे, महफूज खान, संजय विद्यार्थी, राहुल शुक्ला, सरफराज हुसैन आदि ने पैदल मार्च कर अपना विरोध दर्ज कराया।

समजावादी पार्टी ने दिखाया दमखम-

विपक्ष में कितनी मजबूती है और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का हौसला कितना बुलंद है आज यह देखने को मिला जब जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में हज़ारों समाजवादी लाल टोपी पहनकर अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतरे। चिलचिलाती धूप और उमस में भी सभी समाजवादियों ने जनहित के मामले को जोरशोर से उठाया।

*पीएम विश्वकर्मा योजना में कारीगरों को मिलेगा लाभ*

गोण्डा । उपायुक्त उद्योग बाबूराम ने बताया कि पीएम विश्वकर्मा योजनान्तर्गत परम्परागत हस्तशिल्पियों एवं कारीगरों को विश्वकर्मा के रूप में विशिष्ट पहचान दिलाते हुए उनकी कौशल वृद्धि, उन्नतशील टूल्स, कोलेट्रल फ्री लोन, डिजिटल भुगतान एवं ब्राण्डिंग सपोर्ट करने का उद्देश्य निर्धारित किया गया है। कोई भी इच्छुक व्यक्ति योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकता है।

18 ट्रेड को किया गया है शामिल

योजनान्तर्गत 18 ट्रेडों का सम्मिलित किया गया है, जिसमें बढ़ई, लोहर, कुम्हार सुनार, गोबी, राजमिस्त्री, डलिया बुनकर, दर्जी, नाव निर्माता, अस्त्रकार, हथौड़ा और टूलकिट निर्माता, मरम्मत करने वाला, मूर्तिकार, टोकरी, चटाई बुनने वाले, सुनार, कुम्हार, मोची, राजमिस्त्री, टोकरी / चटाई / क्चर बुनकर / झाडू / बनाने वाला, गुडिया और खिलौने बनाने वाला, नाई, माली, धोबी, दर्जी, मछली का जाल बुनने वाला इत्यादि शामिल है।

उपयुक्त उद्योग ने बताया कि लाभार्थी को स्वतः अथवा जन सेवा केन्द्र के माध्यम से अपने को किसी एक ट्रेड में पंजीकृत कराना है।

सम्बन्धित ट्रेड में लाभार्थी को 05 दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान कराया जायेगा, जिसके उपरान्त लाभार्थी को 15 हजार ई-रूपी / ई-वाउचर दिया जायेगा, जिससे लाभार्थी अपने ट्रेड से सम्बन्धित टूलकिट को खरीद सकेगा। टूलकिट प्राप्त कर रोजगार प्रारम्भ करने वाले लाभार्थियों को इच्छुक होने पर एक लाख का ऋण 5 प्रतिशत के सामान्य बयाज पर बगैर किसी गारण्टी के उपलब्ध कराया जायेगा।

आवेदक वेबसाइट पीएमवीआईएसएचडब्ल्यूएकेएआरएमएडॉटजीओवीडॉटआईएन pmvishwakarma.gov.in पर जरूरी अभिलेखों के साथ आवेदन कर सकते है।

*पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने रिजर्व पुलिस लाइन सभागार मे किया अपराध गोष्ठी, अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के दिए निर्देश*

गोण्डा । रिजर्व पुलिस लाइन गोण्डा में कजरीतीज व अन्य त्योहार शांतिपूर्ण सकुशल सम्पन्न होने पर बड़ा खाना का आयोजन हुआ। समारोह के दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र एपी सिंह, जिलाधिकारी गोण्डा नेहा शर्मा व पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल द्वारा पुलिस कर्मियों को स्वयं भोजन परोसकर खिलाया गया। तत्पश्चात रिजर्व पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा अपराध गोष्ठी की गयी जिसका मुख्य विषय कानून व्यवस्था व अपराध नियंत्रण रहा। पुलिस अधीक्षक ने सर्वप्रथम महत्वपूर्ण अपराधों, प्रगतिशील अपराधों, मासिक निरोधात्मक कार्यवाही, प्रगतिशील निरोधात्मक कार्यवाही, महिला उत्पीडन से सम्बन्धित अपराध, प्रगतिशील महिला उत्पीडन से सम्बन्धित अपराध व एससीएसटी ऐक्ट से सम्बन्धित अपराध की सर्किलवार/थानावार तीन वर्षीय तुलनात्मक विवरण को देखा गया साथ ही डकैती/लूट/हत्या/चौन स्नैचिंग/फिरौती अपहरण/नकबजनी /वाहन चोरी के पेंडिंग मुकदमों में सम्पत्ति की बरामदगी व अभियुक्तो की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने के सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।

इसके साथ ही अवैध कच्ची शराब के निष्कर्षण, भंडारण, परिवहन, बिक्री पर प्रभावी नियंत्रण लगाने, चोरी, लूट व नकबजनी की घटनाओं की रोकथाम हेतु कस्बा व ग्रामीण इलाकों में रात्रि गश्त बढ़ाने, बैंक व लेनदेन वाले स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने, संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने तथा प्रतिदिन बैंक ड्यूटी में जाने वाले कर्मचारियों को ड्यूटी के सम्बन्ध में ब्रीफ करने, पीआरवी वाहनों की निरन्तर चेकिंग करने, सवेदनशील स्थानों पर पीआरवी वाहनो की सक्रियता बढ़ाए जाने एवं सभी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान दृश्यता, गतिशीलता, सजगता एवं सतर्कता बनाये रखने हेतु निर्देशित किया।

लंबित विवेचनाओं विशेषकर अनावरित अभियोगो के निस्तारण, वांछित अभियुक्तों, इनामिया, जिलाबदर, एनबीडब्ल्यू के विरूद्ध अभियान चलाकर गिरफ्तारी करने, गैंगेस्टर के प्रकरणों में अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 14(1) के तहत अभियुक्तों की सम्पत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही करने, अपराधियों के विरूद्ध एच0एस0 खोले जाने की कार्यवाही, गुण्डा एक्ट के तहत कार्यवाही किए जाने, गैंग पंजीकरण की कार्यावाही, टॉप-10 अपराधियों का चिन्हीकरण कर कड़ी कार्यवाही करने तथा समस्त सम्मन व नोटिस का समय से तामिला कराने, यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए प्रभावी कार्यवाही करने का निर्देश दिया साथ ही आगामी कजरीतीज त्योहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु भी निर्देशित किया गया।

तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक ने अपह्ताओं, गुमशुदा प्रकरणों में सर्विलांस की मदद से शीघ्र कार्यवाही कर अपह्ताओं/गुमशुदा की तलाश करने, महिलाओं के विरूद्ध होने वाले अपराधों पर प्रभावी कार्यवाही करने, मिशन शक्ति अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने के लिये थानो पर गठित एण्टीरोमियों टीमों की क्रियाशीलता निरंतर जारी रखने, आम जनमानस में सुरक्षा की भावना को बढ़ाने हेतु पैदल गश्त को और अधिक क्रियाशील करने का निर्देश दिया साथ ही महिला हेल्प डेस्क पर तैनात महिला पुलिसकर्मियों द्वारा पीड़ित महिला फरियादियों की समस्याओं को सहानुभूति पूर्वक सुनने व उनका तत्काल निस्तारण कराने के निर्देश दिए साथ ही जनसुनवाई, महिला बीट व आगामी त्योहार में सतर्कता व अराजक तत्वों पर कार्यवाही तथा लोवर व सेशन कोर्ट में गम्भीर अपराधों में चिन्हित मुकदमों में साक्षियों की उपस्थिति कराकर अभियुक्तों को जल्द से जल्द सजा कराने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक ने आई0जी0आर0एस0/जनशिकायती प्रार्थनापत्रो का समय बद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त क्षेत्राधिकारी, वाचक पुलिस अधीक्षक, प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष, शाखा प्रभारी अधि अधि0/कर्मचारीगण मौजूद रहे।