*सेक्सरिया शुगर फैक्ट्री में केजीएमयू लखनऊ की ओर से लगाया गया रक्तदान शिविर, चीनी मिल के अधिकारी-कर्मचारी ने बढ़चढ़ कर लिया हिस्सा*
आरएन सिंह
सीतापुर- रक्तदान महादान है। इस दान से न जाने कितने लोगों को नया जीवन मिलता है। यह बात सेक्सरिया शुगर फैक्ट्री में केजी एम यू लखनऊ द्वारा संचालित रक्तदान शिविर का उद्घाटन करते हुए चीनी मिल के गन्ना महाप्रबंधक डॉक्टर अनूप कुमार ने कही। उन्होंने एक काव्य के माध्यम से लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। रक्तदान शिविर को चीनी मिल के महाप्रबंधक तकनीक पी .के. सरकार जी .एम. प्रोडक्शन एस एम त्रिपाठी जी . एम. डिक्शनरी सोमनाथ मुखर्जी महाप्रबंधक वित्त रमेश नौसरिया कंप्यूटर महाप्रबंधक रहमत रसूल व सीएचसी बिसवां के मुख्य अधीक्षक डॉक्टर अमित कपूर ने संयुक्त रूप से गणेश देवता की पूजा अर्चना करके शिविर को प्रारंभ किया।
शिविर में जेसीआई एलिट व इनर व्हील क्लब का भी विशेष सहयोग रहा। केजीएमयू लखनऊ के चिकित्सक डॉ राजीव कुमार गंगवार के नेतृत्व में आई टीम द्वारा रक्तदाताओं की जांच कर उनका रक्त लिया गया । शिविर में कुल 72 लोगों ने रक्त दान किया ।शिविर को संपन्न कराने में प्रमुख रूप से चीनी मिल के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर अमित सक्सेना उप महाप्रबंधक प्रशासन संतोष सिंह व नरेश सक्सेना का प्रमुख योगदान रहा। शिविर में चीनी मिल के अधिकारी कर्मचारी जेसीआई के पदाधिकारी व इनर व्हील क्लब के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
इस अवसर पर जेसीआई एलिट के अध्यक्ष राजन अग्रवाल सचिन वंश मेहरोत्रा अभिषेक अग्रवाल हिमांशु नाथ सिंह मुदित सिंघल उमंग राजवंशी आयुष नाथ सिंह इनर व्हील क्लब की रंजन शुक्ला गुंजन सेठ एकता गुप्ता निधि सिंघल सहित फैक्ट्री के कर्मचारी व संगठन के लोग मौजूद रहे।
Sep 23 2023, 14:58