*आकांक्षी विकास खण्ड कार्यक्रम अंतर्गत जिला स्तरीय चिंतन शिविर संपन्न*
बलरामपुर। नीति आयोग के आकांक्षी विकास खण्ड कार्यक्रम अंतर्गत जिला मुख्यालय पर विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी अरविंद सिंह के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में जिला स्तरीय चिंतन शिविर का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में संचालित किया गया।
नीति आयोग भारत सरकार द्वारा पूरे भारत से 500 ब्लॉक को चिन्हित किया गया है जिसमे बलरामपुर जनपद का भी एक ब्लॉक शामिल है बलरामपुर जनपद के विकास खण्ड श्रीदत्त गंज को आकांक्षी ब्लॉक के रूप में चिन्हित किया गया है ।
चिंतन शिविर में ब्लाक ट्रांसफॉर्मेशन स्ट्रेटेजी पर 5 थीम्स के अंतर्गत 9 सेक्टर जैसे हेल्थ, न्यूट्रीशन, एजुकेशन, एग्रीकल्चर,बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर , ड्रिंकिंग वाटर, सैनिटेशन,फाइनेंशियल इन्क्लूजन, सोशलडेवलपमेंट, श्रीदत्त गंज ब्लॉक को डेवलप करने को लेकर निर्धारित इंडिकेटर वार चर्चा की गई और प्रत्येक बिंदु पर स्ट्रेटेजिक थिंकिंग करते हुए रणनीति बनाया गया और सुझाव लिए गए ।
मुख्य विकास अधिकारी अध्यक्ष ने सभी अधिकारीयों को संबोधित करते हुए कहा की प्रत्येक सेक्टर और इंडिकेटर पर बनने वाली सभी योजना बहुत ही विशिष्ट तौर पर होनी चाहिए ताकि श्रीदत्तगंज ब्लाक को एस्पिरेशनल ब्लाक से इंस्प्रेस्नल ब्लाक की तरफ ले जाया जा सके, साथ ही ये भी बताया की निति आयोग का तहत वैसे खण्डो का चयन किया गया है जो नीति आयोग के विकास के मानक से पीछे रह गया है उन्होंने सोशल मोबिलाइजेशन पर विशेष जोर देते हुए कहा की सामाजिक गतिशीलता एक शक्तिशाली माध्यम है जो हमे लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद करती हैं।
सभी विभागों और सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं एन.जी.ओ. तथा संबंधित लोगो को इसमें जुड़कर अपना ज़िम्मेदारी समझते हुए शत प्रतिशत योगदान देने की बात कही ,बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं सभी लोगो के आग्रह किया की हम एक ऐसी व्यवस्था बनाए जिससे कि विकास खण्ड श्रीदत्त गंज को नीति आयोग के मानकों पर आगे ला सकें। चिंतन शिविर की कार्यवाही एवं नीति आयोग के सूचकांकों एवं अन्य विषयों पर सभी की सहभागिता सुनिश्चित की।
मुख्य रूप से समुदाय को सशक्त बनाने एवं सतत विकास को बढ़ावा देने, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण, कृषि, सामाजिक विकास एवं बुनियादी संरचनाओं को लेकर कार्य योजना पर विस्तार से वर्णन किया गया तथा सभी विभागों को आदेशित किया गया की विकास खंड अधिकारी के साथ एवम नीति आयोग की सहयोगी संस्था पिरामल फाउंडेशन के साथ समन्वय स्थापित करते हुए 2 दिवस में ब्लॉक विकास कार्य योजना बना कर जिले स्तर पर साझा करे तथा इस चिंतन शिविर में समस्त जिला स्तरीय और ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे
Sep 22 2023, 18:31