*किसानों की मांग छुट्टा जानवरों से दिलायी जाए निजात*
बलरामपुर। जिलाधिकारी अरविंद सिंह के निदेर्शानुसार आज तृतीय बुधवार को विकास भवन सभागार में उप निदेशक कृषि नरेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन किया गया। बैठक में उपस्थित किसानों को किसान हित में संचालित योजनाओं की जानकारी दी गयी तथा उनकी समस्याओं का निराकरण कराये जाने हेतु आस्वस्थ किया गया, किसान दिवस में प्राप्त मुख्य समस्याएं नहरों में पानी पहुंचाने, आवारा पशुओं को गौशाला में संरक्षित करने, बिजली, नलकूप सहित अन्य विभाग की शिकायतें प्राप्त हुई।
किसान दिवस में पशु चिकित्सा अधिकारी ने पशुओं में लगने वाली बीमारियों एवं उनके उपचार के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पशुओं में होने वाली बीमारियों का टीका सभी ब्लॉकों में उपलब्ध है। उन्होंने समस्त स्टाफ को निर्देशित किया की सभी ग्रामों में पशुओं का टीकाकरण तत्काल शुरू कर दिया जाए । किसानों द्वारा किसान दिवस में बताया गया कि ललिया और आबर पैगापुर ग्राम सभा में गौशाला बनायी जाए जिससे छुट्टा जानवरों से फसलों को हो रहे नुकसान से निजात मिल सके।
इस दौरान किसानों को विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित योजनाओं की जानकारी दी गयी तथा एफ0पी0ओ0 के साथ-साथ भारत सरकार एवं राज्य सरकार की कृषक सम्बन्धित योजनाओं की जानकारी दी गयी।
इस दौरान जिला कृषि अधिकारी आर0पी0 राणा, कृषि रक्षा अधिकारी इन्द्रेषु गौतम, भूमि संरक्षण अधिकारी, सूबेदार यादव, सोम प्रकाश गुप्ता, एके0एम0 त्रिपाठी कृषि सलाहकार, कृषि विशेषज्ञ प्रज्ञा भारती, वैज्ञानिक एसके पाण्डेय, समस्त एडीओ, सहायक निबन्धक सहकारिता अमरेश मणि त्रिपाठी, जिला उद्यान अधिकारी संतोष कुमार दूबे, मत्स्य अधिकारी, एलडीएम, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, सिंचाई, नलकूप, दुग्ध विकास विभाग, रेशम विभाग, किसान शशिभूषण शुक्ल, किसान पम्पूलाल तिवारी, राम अभिरन व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण, किसान भाई मौजूद रहे।
Sep 22 2023, 17:15