*पेड़ काटने से मना करने पर दबंगों ने किसान को पीटा*
शिवकुमार जायसवाल
सकरन (सीतापुर) खेत में लगी मिर्चा की फसल को नुकशान पहुंचाने से मना करने पर दबंगों ने किसान को मारा पीटा किसान द्वारा दी गयी तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
तम्बौर थाना क्षेत्र के रिहार गांव निवासी कमल किशोर का खेत सकरन थाना क्षेत्र के लोंहजरा गांव में है जिसमें कमल किशोर ने मिर्चा की फसल बोई हुयी थी सोमवार को लोंहजरा गांव निवासी प्रमोद,शुभम,रामसहांय,अनूप आदि खेत में लगी मिर्चे की फसल व पेंडों को काट रहे थे ।
खेत पहुंचे कमल किशोर ने जब फसल को नुकशान पहुंचाने से मना किया तो उक्त लोगों ने लाठी डंडों से उसकी पिटाई कर दी कमलकिशोर द्वार दी गयी तहरीर पर पुलिस ने चारों लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर घायल कमल किशोर को इलाज के लिए सीएचसी सांडा भेज दिया है ।
Sep 19 2023, 18:46