*स्कूल में गोवंश बंद करने पर दौ सौ ग्रामीणों पर केस दर्ज*
शिवकुमार जायसवाल
सकरन (सीतापुर) विद्यालय में मवेशी बंद किये जाने के मामले में चार नामजद दो सौ अज्ञात लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज े
सकरन थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मोहारी का ताला तोडकर सोमवार को ग्रामीणों ने विद्यालय में करीब 150 गोवंशों को बंद कर दिया था।
सुबह जब अध्यापक व बच्चे स्कूल आये जहां जानवर बंद होने की वजह से शिक्षण कार्य नही हो सका स्कूल के अध्यापक अशोक चतुवेर्दी ने मोहारी गांव निवासी पवन,रामेन्द्र,आशीष,कमलेश तथा दो सौ अज्ञात लोगों के बिरूद्ध सकरन थाने पर तहरीर दी थी अध्यापक की तहरीर पर पुलिस ने ग्रामीणों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Sep 19 2023, 18:42