*चौसठ दिव्यांगों को वितरित किया गया मुख्यमंत्री दिव्यांग आवास योजना के तहत स्वीकृत पत्र*
केडी सिंह
पिसावां (सीतापुर) ब्लाक सभागार कक्ष में मंगलवार को मुख्यमंत्री दिव्यांग आवास योजना के तहत दिव्यांगों को स्वीकृत पत्र का वितरण किया गया। कार्यक्रम को लेकर ब्लाक प्रमुख व बीडीओ की उपस्थित में उपमुख्यमंत्री का सजीव प्रसारण दिखाया गया।
मंगलवार को ब्लाक मुख्यालय स्थित सभागार कक्ष में ब्लाक प्रमुख मिथलेश यादव व बीडीओ प्रीती तिवारी के द्वारा मुख्यमंत्री दिव्यांग आवास योजना में वित्तीय वर्ष 2023-2024 में चयनित 64 लाभार्थियों को आवास का स्वीकृत प्रमाण पत्र दिया गया। इस दौरान सभागार कक्ष में उपमुख्यमंत्री द्वारा मुख्यमंत्री दिव्यांग आवास का प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम के शुभारंभ का सजीव प्रसारण भी दिखाया गया।
बीडीओ प्रीती तिवारी ने बताया कि दिव्यांग लोगों के लिए शासन ने पक्का मकान बनाए जाने हेतु मुख्यमंत्री दिव्यांग आवास योजना के तहत पहली किश्त चालीस हजार रुपए की धनराशि आॅनलाइन अवमुक्त कर दी है।
इसी क्रम में लाभार्थियों को द्वितीय किश्त सत्तर हजार व तृतीय किश्त के रूप में दस हजार रुपए देकर लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाएगा। इस मौके पर सचिव वीरेंद्र गुप्ता, अवनीश शुक्ल, आनन्द यादव, शैलेन्द्र सिंह, अनूप कुमार, संजय वर्मा, राकेश मौर्या, सहित कपिल , अनुराग मिश्र आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।
Sep 19 2023, 18:40