*सड़क पर कीचड़ होने के कारण लोगों को हो रही परेशानी*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विकासखंड क्षेत्र परसेंडी के ग्राम कायस्थन सरैया मजरा गोरिया झाल मुख्य मार्ग पर लगभग 30 मी सड़क न बनी होने के कारण गंदगी एवं कीचड़ के कारण आवागमन में लोगों को उठानी पड़ रही है भारी परेशानी। प्राप्त जानकारी के अनुसार गौरैया झाल पेंटेड रोड से गांव के लिए मुख्य मार्ग पर इंटरलॉकिंग लगाई गई है लेकिन लगभग 30 मी राजेश श्रीवास्तव के घर से उपेंद्र श्रीवास्तव के घर के सामने तक इंटरलॉकिंग लगभग दो वर्षों से ना लगी होने के कारण कीचड़ व गंदगी व सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं जिसमें भरे गंदे पानी में अक्सर बाइक सवार गिरकर घायल हो रहे हैं।
गांव में लगभग 30 मीटर इंटरलॉकिंग सड़क न होने के कारण लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मंडल अध्यक्ष भाजपा अनूप श्रीवास्तव, ग्राम पंचायत सदस्य अनीता देवी, श्रीकांत, बृजेश कुमार, रामनाथ, रामचंद्र, गुलशन राज, राम प्रकाश, कमलेश, आनंद कुमार, राम हेतु सहित लगभग आधा सैकड़ा लोगों ने खंड विकास अधिकारी परसेडी से प्राथमिकता के आधार पर उक्त मार्ग पर इंटरलॉकिंग लगाए जाने की मांग की है। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी राजेश तिवारी ने बताया कि, प्रार्थना पत्र मिला है जांच टीम बनाई गई है रिपोर्ट मिलते ही प्राथमिकता के आधार पर त्वरित निस्तारण किया जाएगा।
Sep 19 2023, 16:32