*शौर्य जागरण यात्रा को लेकर विश्व हिन्दू परिषद ने की बैठक*
सीके सिंह(रूपम)
सीतापुर। विश्व हिन्दू परिषद जिला कार्यालय में मंगलवार को शौर्य जागरण यात्रा के निमित्त बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें प्रांत संगठन मंत्री राजेश सिंह ने तैयारियों की समीक्षा की। अयोध्या नगर से चलकर शौर्य जागरण यात्रा सीतापुर जिले में 2 अक्टूबर को लहरपुर से लखीमपुर में प्रवेश करेगी। सीतापुर में 4 अक्टूबर को राजा रघुवर दयाल इंटर कॉलेज मैदान पर विशाल जनसभा आयोजित की जाएगी। ज्ञात हो कि श्री राम जन्मभूमि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व पूरे भारत में शौर्य जागरण यात्रा निकाली जा रही है।
यात्राओं के निमित्त स्थान भी निश्चित किए गए हैं, जहां पुष्प वर्षा की जानी है। किन गांव से कितनी संख्या आएगी, कौन-कौन से प्रमुख संत कार्यक्रम में रहेंगे। इन विषयों पर भी चर्चा की गई। शौर्य जागरण यात्रा के प्रमुख अनुज भदौरिया सहित यात्रा प्रमुख चंद्रकांत, यात्रा प्रमुख प्रियांशु सिंह, जिला कोषाध्यक्ष प्रमोद, प्रांत सहसंयोजक बजरंग दल उत्तम सिंह, प्रांत सहधर्म प्रचार प्रसार प्रमुख विपुल को स्वागत समिति का दायित्व दिया गया है। कार्यक्रम की सुरक्षा की जिम्मेदारी रवि मिश्रा, नगर साजसज्जा की जिम्मेदारी संदीप सक्सेना को व मीडिया की जिम्मेदारी आशीष मिश्रा को सौंप गई है।
Sep 19 2023, 15:57