*पर्यटन विकास के लिए भूस्वामियों की सहमति से शुरू हुआ विक्रय पत्र निबंधन*
विवेक कुमार दीक्षित
नैमिषारण्य(सीतापुर)। नैमिष तीर्थ स्थित राही पर्यटक आवास में पर्यटन विकास कार्य हेतु भूस्वामियों से सहमति के आधार पर भूमि के विक्रय पत्र के निबंधन हेतु कैम्प कार्यालय का उद्घाटन किया । इस मौके पर आज कई भूस्वामियों ने पर्यटन विभाग को अपनी भूमि का बैनामा किया ।
कैम्प कार्यालय का उद्घाटन जिलाधिकारी अनुज सिंह, एडीएम राम भरत त्रिपाठी, एसडीएम मिश्रिख़ अजय त्रिपाठी, यतींद्र अवस्थी, हनुमानगढ़ी से पवन दास, ललिता देवी मन्दिर पुजारी अटल बिहारी, अधिवक्ता आर बी सिंह सहित संत महंतों, स्थानीय जनों व अधिकारियों की उपस्थिति दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया ।
इस मौके पर डीएम ने कहा कि राही पर्यटक आवास में भूमि अधिग्रहण कैंप शुरू किया गया है । जिस प्रकार स्थानीय लोगों और साधु संतों ने सहयोग किया है इससे हमारा हौसला काफी बढ़ा है , पर्यटन सुविधाओं की बेहतरी के लिए हम सभी जरूरी कार्य निश्चित समयसीमा में पूरे करने के लिए प्रयासरत है।
इससे पहले तीर्थ में पर्यटन विकास के लिए भूमि प्रदान करने के लिए डीएम सीतापुर , एडीएम सीतापुर द्वारा हनुमानगढी से 1008 पवन दास , अधिवक्ता आर बी सिंह , अटल पुजारी , सिद्धार्थ अवस्थी को सम्मानित कर सभी के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर एडीएम सीतापुर रामभरत तिवारी , एसडीएम अजय त्रिपाठी , उप निदेशक पर्यटन विभाग कल्याण सिंह यादव , रजिस्ट्रार सीतापुर राजीव त्रिपाठी , रजिस्ट्रार मिश्रिख़ सुषमा यादव , नायाब तहसीलदार रामसूरत यादव , लेखपाल कुलदीप सिंह , जितेंद्र द्विवेदी , थाना प्रभारी दिग्विजय पांडेय सहित कई अधिकारीगण , संत-महंत व स्थानीय लोग मौजूद रहे।
Sep 18 2023, 18:54