आवारा पशुओं की समस्या के निदान के लिए दो गौशालाओं के निर्माण का किया गया शुभारंभ
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विकासखंड परसेंडी की ग्राम पंचायत दशेलिया और बड़ागांव में आवारा पशुओं की समस्या के निदान के लिए दो गौशालाओं के निर्माण का किया गया शुभारंभ।
राजेश तिवारी खंड विकास अधिकारी, मुन्ना पाल प्रधान मनोज कुमार त्रिवेदी, प्रदीप चौधरी पंचायत सचिव के कर कमलो द्वारा गौशाला के कार्य का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, पंचायत मित्र, पंचायत सहायक एवं भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
एक अन्य गौशाला का शुभारंभ बड़ा गांव में खंड विकास अधिकारी, मनोज कुमार त्रिवेदी, अनवरी प्रधान बड़ागांव, अजमत अली प्रधान प्रतिनिधि, विमलेश तिवारी पंचायत सचिव, कानूनगो सियाराम, चकबंदी लेखपाल युगल किशोर, क्षेत्रीय लेखपाल कुलदीप रस्तोगी की उपस्थिति में गौशाला की जमीन को कब्जे में लेकर कार्य प्रारंभ हुआ।
परसेंडी क्षेत्र में दोनों गौशालाओं के बन जाने से हजारों गायों को चारा पानी एवं अन्य सुविधाएं प्राप्त होंगी तथा ग्रामीणों को भी आवारा पशुओं की समस्या से छुटकारा मिलेगा।
ज्ञातव्य है कि सुरेश राही कारागार राज्य मंत्री एवं रेखा वर्मा सांसद धौरहरा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी के अथक प्रयासों से दोनों गौशालाओं के निर्माण का शुभारंभ खंड विकास अधिकारी परसेडी के द्वारा कराया गया। गौशाला निर्माण की सूचना पर ग्रामीणों में हर्ष की लहर।
Sep 18 2023, 18:33