*फसलों के नुकशान से नाराज ग्रामीणों ने स्कूल में बंद किए गोवंश*
शिवकुमार जायसवाल
सकरन (सीतापुर) फसलों के नुकशान को लेकर गुस्साये ग्रामीणों ने स्कूल में बंद किए गोवंश मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों के गौशाला बनवाये जाने के आश्वासन पर माने ग्रामीण |विकास खंड सकरन की ग्राम पंचायत मोहारी के ग्रामीण छुट्टा गोवंशो द्वारा किये जा रहे फसलों के नुकशान से काफी परेशान थे रविवार को ग्रामीणों द्वारा करीब आधा सैकडा गोवंशों को गांव के प्राथमिक विद्यालय में बंद किया था।
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे बीडीओ ने रात में सभी जानवरों को नजदीकी गोशालाओं में भजवाने का आश्वासन दिया था तब ग्रामीण मान गये थे सुबह तक जब जानवर नही हटाये गये तो ग्रामीण आक्रोशित हो गये और करीब 150 जानवर सोमवार को लाकर फिर से स्कूल में बंद कर दिया सूचना पर मौके पर पहुंचे तहसीलदार शशिविंदु द्विवेदी खंड विकास अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने स्कूल में बंद गोवंशों को क्षेत्र की गोशालाओं में भेजवाने की बात कही तथा एक सप्ताह के अंदर अस्थाई गोशाले का निर्माण सोहरिया बाजार में करवाये जाने के आश्वासन पर ग्रामीण मानें |
Sep 18 2023, 15:31