*जूनियर हाईस्कूल मानपुर में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का हुआ आयोजन*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर(सीतापुर)। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत जूनियर हाईस्कूल मानपुर में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और अभिभावक परामर्श संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न बीमारियों से बचाव के बारे में जानकारी दी गई। स्वास्थ्य परीक्षण में 185 छात्रों तथा आंगनवाड़ी केन्द्र के 54 बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की गई।
डॉ सैयद राशिद अली ने बताया कि दांत, त्वचा, कान आदि अन्य बीमारियों से ग्रसित 18 बच्चों को उचित इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर किया गया एवं आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों के नाप व वजन की भी जांच कर बच्चों को कुपोषण से बचने के लिए जानकारी दी गई। इस मौके पर अभिभावक संगोष्ठी को संबोधित करते हुए डाक्टर सैयद राशिद अली ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने स्वास्थ्य के बारे में सदैव जागरूक रहना चाहिए साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखना चाहिए, कभी भी किसी बीमारी को छोटा नहीं समझना चाहिए।
स्वास्थ्य संबंधी कोई समस्या होने पर, हमेशा डाक्टर से ही इलाज कराना चाहिए। इस मौके पर डाक्टर दीपा ने बच्चों में होने वाली विभिन्न बीमारियों और उनसे बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी।ए एन एम अंजली तिवारी ने संचारी रोगों से बचाव हेतु बरती जाने वाली सावधानियों एवं टीकाकरण पर प्रकाश डाला। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामचन्द्र वर्मा, शिक्षक अवधेश कुमार सिंह,सुधीर कुमार, सारिका बैसवार,अजीत कुमार राजवंशी आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
Sep 18 2023, 13:42