*संदिग्ध हालात में विवाहिता की मौत, मुकदमा दर्ज*
विवेक कुमार दीक्षित
नैमिषारण्य(सीतापुर)। नैमिषारण्य थाना अंतर्गत ग्राम औरंगाबाद में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई , घटना की खबर मृतका के पिता को दी गईं , मृतका के पिता ने उपरोक्त घटना में दहेज हत्या की शिकायत दर्ज कराई है , 29 वषीर्या ज्योति सक्सेना की 5 वर्ष पूर्व विकास सक्सेना पुत्र रामलाल निवासी औरंगाबाद के साथ विवाह हुआ था ,
इस अवसर पर मृतका के पिता जवाहर ने अपनी सामर्थ्य के अनुसार दान-दहेज भी दिया था , शादी के कुछ समय के बाद से विकास ज्योति को दहेज के लिए प्रताड़ित करता रहता था।
जिसके चलते ज्योति पिछले दो सालों से अपने मायके में ही रह रही थी करीब 8 महीना पहले ही विकास अपनी पत्नी की मान-मनौवल कर अपने घर लाया था , ज्योति की मौत की सूचना उसके पति ने ज्योति के पिता जवाहर को फोन के माध्यम से दी , मृतका का पिता अपने परिवारजनों के साथ अपनी पुत्री के घर पहुंचा , यहां जवाहर ने अपनी बेटी को शव देखा तो वे उसके गले और हाथ पर पड़े निशान को देखकर उन्होंने नैमिषारण्य थाने पर संपर्क किया और अपने दामाद पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए कार्यवाही के लिए थाना प्रभारी दिग्विजय पांडेय को तहरीर दी । थाना प्रभारी दिग्विजय पांडेय ने बताया कि शव को पीएम के लिए भेजा गया है। शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जरूरी कार्रवाई की जा रही है।
Sep 17 2023, 20:20