*संदिग्ध परिस्थितियों में एक 65 वर्षीय महिला की मौत*
कमलेश मेहरोत्रा
सीतापुर- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम किशनपुर के मजरा अमहा पुरवा में संदिग्ध परिस्थितियों में एक 65 वर्षीय महिला की मौत, पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ग्राम अमहापुरवा में सुरेश पुत्र परशुराम और सुरेश के मौसी का लड़का संदीप के मध्य मामूली विवाद के चलते शुक्रवार की रात बीच बराव करने आई 65 वर्षीय विमला पत्नी परशुराम गिर पड़ी जिनकी आज शनिवार को संदिग्ध
परिस्थितियों में मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि सुरेश पुत्र परशुराम का प्रार्थना पत्र मिला है मृतका के शरीर पर किसी भी तरह के कोई चोट के निशान नहीं पाए गए हैं, शव को पीएम के लिए भेजा गया है, पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Sep 17 2023, 13:52