*कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में हो रहे निर्माण कार्य का खंड विकास अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण*
कमलेश मेहरोत्रा
सीतापुर- स्थानीय कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में हो रहे निर्माण कार्य का खंड विकास अधिकारी ने औचक निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को खण्ड विकास अधिकारी रजनीश शुक्ला के द्वारा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में हो रहे बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य और कक्ष में लगाये जा रहे टायल्स का गहनता से निरीक्षण किया गया।
बता दें कि लच्छन नगर ग्राम पंचायत में विद्यालय स्थापित होने के तहत ग्रामप्रधान विवेक शुक्ला के द्वारा निर्माण कार्य व मरम्मत का कार्य कराया जा रहा है। खंड विकास अधिकारी रजनीश शुक्ला ने निर्माण कार्यों पर संतोष व्यक्त करते हुऐ, विद्यालय के बगल में पानी निकासी की व्यवस्था को भी दुरुस्त कराये जाने के लिए ग्राम प्रधान को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और विद्यालय परिसर में साफ सफाई व्यवस्था बेहतर रखने के लिए भी निर्देशित किया।
Sep 16 2023, 20:07