*रेलवे के अधिकारियो ने लिया अयोध्या रेलवे स्टेशन का जायजा*
![]()
अयोध्या- रेलवे भी भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारी में जुट गया है। इस दौरान लखनऊ मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने अयोध्या धाम व अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर रेलवे के अधिकारियों के साथ बैठक भी किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
![]()
इस दौरान रेखा शर्मा ने कहा कि जनवरी में भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर अयोध्या कैंट में समन्वय बैठक की गई और सभी पहलुओं पर मंथन किया गया। उन्होंने कहा कि अयोध्या धाम व अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर कितने श्रद्धालुओं की हो सकती है भीड़, दोनों रेलवे स्टेशनों पर भीड़ के फ्लो को देखते हुए रेलवे तैयारी कर रहा है, जिससे श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न हो सके। उन्होंने कहा कि रेलवे विभाग सभी विभागों से समन्वय बनाकर तैयारी कर रहा है।
इस अवसर पर अयोध्या कमिश्नर गौरव दयाल, आई जी प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी नितीश कुमार समेत जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन तथा रेलवे विभाग के अन्य अधिकारियो और कर्मचारियों की मौजूदगी रही।
Sep 16 2023, 17:43