कराईकेला में बैंक ऑफ इण्डिया का दस दिनों से लिंक खराब, उपभोक्ता हो रहें परेशान
चाईबासा: कोल्हान के पश्चिमी सिंहभूम जिले स्थित चक्रधरपुर अनुमंडल मुख्यालय क्षेत्र में पड़ने वाले कराईकेला के बैंक ऑफ़ इण्डिया में पिछले दस दिनों से लिंक फेल रहने के कारण उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
जबकी लिंक खराब होने की सुचना स्थानिय बैंक के पदाधिकारियों द्वारा मुख्यालय के वरिय पदाधिकारियों को सूचना दिये जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं अबतक । जबकी करायकेला क्षेत्र घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र माना जाता और वहां सुदुरवर्ती गांव से उपभोक्ता आतें है पैसे की लेनदेन करने के लिए।
कुछ दिनों रुपया का निकासी करने व जमा करने के लिए लोगो पहुंचते है,परंतु कार्य नहीं होने पर ग्रामीणों में देखा गया नाराजगी ।दिन भर का समय नष्ट होता है ।ना कोई बैंक कर्मचारी द्वारा कुछ काम करते हे ।बैंक का बड़ा लाफरबाई देखा गया जरूरत मद लोगो को रुपया मिल रहा ना जमा किए जाते ।बरसाती मौसम का बीमारी के कारण लोगो आम नागरिक को रुपया के बीमारी से ग्रस्त परिजनों के लिए इलाज कराने के लिए उनके पास पैसा उपलब्ध हे। जिसे बैंक प्रति आदिवासी लोगो के रुपया रहते हुए समय पर रुपया का मार झेलना पड़ रहा है












Sep 16 2023, 15:01
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.7k