जदयू ने बीजेपी सरकार के खिलाफ आज मशाल जुलूस निकाल कर जन विरोधी नीति का विरोध किया
जहानाबाद जदयू ने 7 सितंबर से 12 सितम्बर तक राज्य में केंद्र की बीजेपी सरकार के खिलाफ पोल खोल अभियान तहत आज सदर प्रखंड एवम् घोषी प्रखंड में रणधीर पटेल एवम् विनोद केशरी जी अध्यक्षता में मशाल जुलूस गांधी मूर्ति से अंबेडकर चौक तक मशाल जुलूस निकाल कर जन विरोधी नीति का विरोध किया।जदयू जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा जी ने कहा की इस अभियान का मकसद केंद्र की बीजेपी सरकार ने अनुसूचित जाति पिछड़ा ,अति पिछड़ा, एवम अन्य कमजोर वर्ग विरोधी चेहरे को उजागर करना है।

इसको लेकर वैसे तमाम मुद्दों को जनता के बीच ले जाने की कोशिश है जिसका की प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से सीधा प्रभाव जनता पर पड़ता है। गोपाल शर्मा ने पोल खोल अभियान के दौरान उठाए जाने वाले महत्वपूर्ण बिंदु को रखा क्या बीजेपी की आनुसंगनिक संस्था यूथ फॉर इक्वलिटी और एक सोच एक प्रयास आरएसएस और भाजपा से नही जुड़ी है?
क्या सच है की बीजेपी ने जिस यूथ फॉर इक्वलिटी और एक सोच एक प्रयास जो आरक्षण विरोधी संस्था है उनकी मदद से जातीय गणना के मामले को पटना हाई कोर्ट से सुप्रीम कोर्ट तक ले जाने का आरोप जदयू की तरफ से बीजेपी पर लगाया जा रहा है.
एक साजिश के तहत जातीय गणना रोकने का साजिश किया।इसके अलावा भाजपा पर अति पिछड़ा आरक्षण का विरोधी है भाजपा सरकार. भाजपा सरकार में महंगाई बेरोजगारी सहित कई मुद्दे हैं, उन सब को लेकर भी बीजेपी पर निशाना साधा जा रहा है.
आज इस अभियान में इन्हीं सब मुद्दों को जनता के बीच ले जाने की बात इस मशाल जुलूस में जदयू सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी,विधानसभा प्रभारी रविंद्र पटेल,विधान सभा प्रभारी शत्रुघ्न पासवान,पूर्व प्रदेश सचिव जय प्रकाश नारायण चंद्रवंशी,महेंद्र कुमार सिंह ,जिला प्रवक्ता अमित कुमार पम्मु,नरेंद्र किशोर शर्मा, जुदागी मांझी,मनोज चंद्रवंशी,
प्रमिला कुशवाहा,नगर अध्यक्ष चंदन कुमार जुदागी मांझी,विनोद केशरी,अनुज निराला,वीरेंद्र कुशवाहा ,मुकेश शर्मा,जुगेश दास,रिंकी मालाकार,मनोरमा देवी,मनीष शर्मा,राजेश शर्मा, रौशन कुमार,मनोज कुमार ,डोमन प्रसाद,विकास कुमार,धनजय दास,अंकित कुमार,अभिराम कुमार, बब्लू कुमार,राजेश मालाकार,शम्मशाद आलम,कारू शर्मा,रानी राज सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
जहानाबाद से बरुण कुमार


 
						






 
  
  
  
  
 
Sep 14 2023, 17:28
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
14.2k