*सोहावल से ढेमवाघाट होकर गोण्डा जिला जाने वाला मार्ग नदी में समाया, आवागमन बंद*
![]()
सोहावल अयोध्या।अयोध्या जनपद की सोहावल तहसील छेत्र अंतर्गत मंगलसी ढेमवाघाट होकर गोण्डा जिला जाने वाला मार्ग सरयू नदी में काफी दूर तक समाया हुआ है । नतीजा यह है कि इस मार्ग से आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है ।
बताया जाता है कि एक वर्ष पहले इसी मार्ग की कुछ दूरी तक कटान हो गई थी । लेकिन मौजूदा समय में इस मार्ग का अब बहुत दूर तक सरयू नदी में कटान होने के कारण इस समय नाव आदि से भी आवागमन बंद हो गया है क्योंकि इस समय नदी का जल स्तर काफी बढ़ गया है। इस मार्ग पर इस समय आवागमन पूरी तरह से बंद होने के कारण गोंडा जिला जाने के लिए अब सोहावल से फैज़ाबाद अयोध्या होकर अब लोग जाने पर मजबूर हो गए है ।
Sep 12 2023, 19:00