*बीजेपी नेता ने "मेरी माटी, मेरा देश" कार्यक्रम के तहत घर घर जाकर जमा की मिट्टी*
कमलेश मेहरोत्रा
सीतापुर- मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम के तहत घर घर जाकर भाजपा जिला अध्यक्ष ने जमा की मिट्टी, क्षेत्र के शाहपुर मण्डल के बूथ संख्या 282 व 283 लालपुर बाजार में सोमवार को भाजपा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में घर-घर जाकर कलश में मिट्टी जमा की गई इसके साथ ही मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के बारे में विस्तार से भाजपा जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा ने जानकारी दी।
जिला अध्यक्ष अचिन मल्होत्रा द्वारा उपस्थित बूथ अध्यक्ष व भाजपा के मंडल पदाधिकारी को सत प्रतिशत बूथों पर जाकर के मिट्टी जमा करने के प्रोत्साहित किया गया। जिला महामंत्री भाजपा विश्राम सागर राठौर ने उपस्थित शक्ति केंद्र संयोजकों व ग्राम संयोजकों के साथ मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की।
कार्यक्रम में जिला महामंत्री विश्राम सागर राठौर, मण्डल अध्यक्ष शाहपुर सन्तोष मौर्य,महामंत्री मनोज वर्मा, लालपुर बूथ अध्यक्ष एवं शक्ति केंद्र संयोजक कुलदीप भार्गव,बरेती जलालपुर बूथ अध्यक्ष पुनीत वर्मा, सरस्वती शिशु मंदिर प्रधानाचार्य हेमन्त शुक्ल, सन्तोष तिवारी आचार्य, राजेश कुमार मौर्य, नबीउल्ला मण्डल अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा, गफ्फार खान,कमलेश कुमार गुप्ता, सियाराम मिश्र, अनुराग तिवारी,रामू यादव,इंद्रपाल यादव सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकता मौजूद थे।
Sep 11 2023, 19:03