/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *डीएम ने राजकीय मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्था को दिए आवश्यक निर्देश* Gonda
*डीएम ने राजकीय मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्था को दिए आवश्यक निर्देश*

गोण्डा- आज सोमवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने निर्माणाधीन राजकीय मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण कर कार्य प्रगति का लिये जायजा। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने 282 करोड़ की लागत से बन रहे राजकीय मेडिकल कॉलेज में पहुंचकर प्राचार्य आवास, प्रशासनिक भवन, महिला छात्रावास, पुरुष छात्रावास एवं अन्य सभी तैयार हो रहे सभी बिल्डिंग भवनों में जाकर कार्य प्रगति एवं गुणवत्ता की जानकारी ली। साथ ही संबंधित कार्यदाई संस्था एवं अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि राजकीय मेडिकल कालेज के निर्माण में और तेजी लाएं ताकि सत्र प्रारंभ से पहले पूरी गुणवत्ता के साथ तैयार हो सके।

निरीक्षण के दौरान कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्था एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि निर्माणाधीन राजकीय मेडिकल कॉलेज में बचे हुए कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ जल्द से जल्द तैयार करना सुनिश्चित करें इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इस अवसर पर राजकीय नोडल अधिकारी डा० कुलदीप पाण्डेय, एई भवन निर्माण खंड बलरामपुर, सहित सभी संबंधित अधिकारी एवं कार्यदायी संस्था के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

*अटल आवासीय विद्यालय सिसवा मनकापुर का शैक्षणिक सत्र का आयुक्त ने किया शुभारम्भ*

गोण्डा- सोमवार को अटल आवासीय विद्यालय, ग्राम-सिसवा तहसील मनकापुर जिला गोण्डा में आयुक्त, देवीपाटन मण्डल, गोण्डा की अध्यक्षता एवं नोडल अधिकारी गौरव कुमार, कार्यालय श्रमायुक्त, उ०प्र०, कानपुर की उपस्थिति में शैक्षणिक सत्र 2023-24 का शुभारम्भ किया गया। शैक्षणिक सत्र का शुभारम्भ करते हुए आयुक्त द्वारा उपस्थित सभी बच्चों और उनके अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए बच्चों को अच्छे भविष्य की शुभकामनायें दीं तथा बच्चों को आशीर्वाद के साथ नियमित 15 दिनों के अन्तराल पर बच्चों से संवाद करने की बात कही। जिस पर बच्चों एवं अभिभावकगण द्वारा तहेदिल से धन्यवाद ज्ञापित किया गया। 

नोडल अधिकारी / मुख्य अतिथि द्वारा विद्यालय संचालन की सम्पूर्ण प्रक्रिया से विस्तार से अवगत कराया गया। उपश्रमायुक्त देवीपाटन मण्डल द्वारा आयुक्त और नोडल अधिकारी का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की गयी।विद्यालय केह प्रधानाचार्य द्वारा शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक स्टाफ का परिचय कराते हुए बच्चों के शैक्षिक एवं शारीरिक विकास पर बल दिया गया। समस्त कार्यक्रम अटल आवासीय समिति द्वारा निर्धारित प्रथम दिवस के कार्यक्रमानुसार "प्रवेश उत्सव" के रूप में मनाया गया।

     

इस अवसर पर आयुक्त, देवीपाटन मण्डल, गोण्डा, नोडल अधिकारी श्री गौरव कुमार, अभियन्ता / विद्युत यांत्रिकी, कार्यालय श्रमायुक्त, उ०प्र०, कानपुर, श्री अनुभव वर्मा, उपश्रमायुक्त देवीपाटन मण्डल, गोण्डा के साथ मुहम्मद अब्बास, सहायक श्रमायुक्त सिद्धार्थ मोदियानी, सहायक श्रमायुक्त, बहराइच, हकीमुल्लाह सिद्दकी, प्रधानाचार्य, अटल आवासीय विद्यालय, गोण्डा, योगेश दीक्षित, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, गोण्डा, सत्येन्द्र प्रताप, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, गोण्डा, रिजवान खान, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, कैसरगंज, बहराइच, विन्ध्याचल शुक्ला, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, बहराइच, भूपेन्द्र, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, उतरौला, बलरामपुर, अशोक पाण्डेय, कम्पयूटरव आपरेटर, विनोद कुमार तिवारी, कम्प्यूटर आपरेटर, रोहित सोनी, कम्प्यूटर आपरेटर, अजीत कुमार पाण्डेय, कम्प्यूटर आपरेटर, अनूप कुमार यादव, चालक, आदि उपस्थित रहे।

*गौवध निवारण अधिनियम में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*

गोण्डा- पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल ने अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश दिए थे।

निर्देश के अनुक्रम में थाना परसपुर पुलिस द्वारा प्रकाश में आये वाछिंत अभियुक्त 01. अनिल यादव को गिरफ्तार किया गया। उक्त अभियुक्त थाना परसपुर के मु0अ0सं0-341/2023, धारा 3/5ए/8 गौवध निवारण अधि0, 11 पशु क्रूरता अधि0 में वांछित चल रहा था। अभियुक्त के विरूद्ध थाना परसपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

*पुलिस अधीक्षक गोण्डा के निर्देशन में कार्यालय व थानों में चला स्वच्छता अभियान*

गोण्डा । पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल के निर्देशन में जनपद के समस्त थानों/कार्यालयों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया।

विशेष रूप से थानों पर खाली पड़े हुए स्थान पर जगह-जगह उगी हुई घास को कटवाने व गंदगी को साफ करने का निर्देश दिए गए थे।

पुलिस कार्यालय व थानों में कार्यरत समस्त अधि0/कर्म0गण द्वारा कार्यालय परिसर में श्रमदान किया गया तथा लोगों को अपने आस-पास के वातावरण एवं पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संदेश देकर जागरूक किया गया।

*आयुक्त ने बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ने पर रोका वेतन*

गोण्डा । मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने बिना अनुमति के मुख्यालय छोडने के कारण सहायक आयुक्त खाद्य, देवीपाटन मण्डल अजय कुमार जायसवाल के खिलाफ़ कार्यवाही करते हुये उनका वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया है।

मंडलायुक्त ने बताया कि विभागीय कार्यों के संबंध में जानकारी करने हेतु सहायक आयुक्त को कैम्प कार्यालय पर बुलाया गया था परन्तु उनके द्वारा बताया गया कि द्वितीय शनिवार व रविवार अवकाश होने के कारण मुख्यालय से बाहर चले आये हैं। मण्डलायुक्त ने बताया कि पूर्व में बिना अवकाश स्वीकृति अथवा मुख्यालय छोड़ने की अनुमति के मुख्यालय से बाहर न जाने के निर्देश दिए गये है।

इस लापरवाही पर मण्डलायुक्त ने निर्देशों का पालन न करने एवं बिना अनुमति के मुख्यालय से बाहर रहने पर सहायक आयुक्त खाद्य का वेतन रोका है, साथ ही सहायक आयुक्त को 3 दिन के अन्दर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

*जिलाधिकारी की बड़ी कार्रवाई, कोटेदार समेत दो के खिलाफ एफआईआर दर्ज*

गोण्डा । खाद्यान्न की कालाबाजारी और घटतौली करने वालों पर जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बड़ी कार्रवाई की है। खाद्यान्न की कालाबाजारी का प्रकरण संज्ञान में आने पर जिलाधिकारी के आदेश पर शुरू हुई जांच में गड़बड़झाले की पुष्टि हुई। जिसके बाद थाना खोडारे में कोटेदार समेत दो के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।

जानकारी के मुताबिक पांच सितम्बर की रात को नान्हू नगर चौराहे पर मुकेश कुमार नामक व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ा। जिसके पास से पुलिस ने चावल की दो बोरी बरामद कीं। बरामद चावल की यह बोरियां सरकारी प्रतीत हो रही थीं। जिसकी जानकारी होने पर जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने हरकत में आते हुए अधिकारियों को तत्काल जांच के निर्देश दिए। जांच में यह अनाज खाद्य एवं रसद विभाग का होने की पुष्टि हुई।

दरअसल, पूछताछ के दौरान मुकेश कुमार पुत्र राम नरेश निवासी ग्राम पंचायत केशव नगर, बभनजोत मनकापुर ने बताया कि उसने यह चावल सुकरौली निवासी सनाउल्लाह से 1000 रुपये प्रति बोरी की दर पर खरीदा है। मुकेश की सूचना पर कोटेदार तहिरुनिशा पत्नी सनाउल्लाह की सुकरौली स्थित उचित दर की दुकान का जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जांच में नौ बोरी चावल स्टाक में अधिक पाया गया।

इतना ही नहीं जांच में कार्डधारकों को निर्धारित मात्रा से कम मात्रा का वितरण किए जाने की बात भी पुष्ट हुई। यह पूरी रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी गई। जिलाधिकारी ने मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुए एफआईआर के आदेश दिए। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने थाना खोडारे में कोटेदार तहिरुनिशा निवासी सुकरौली व क्रेता मुकेश कुमार के खिलाफ विधि संगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।

*तालाब की जमीन पर न हो अतिक्रमण*

गोण्डा। शुकवार को कलेक्ट्रेट सभागार में डा० अफरोज अहमद, सदस्य/जज राष्ट्रीय हरित अधिकरण प्रधान न्यायपीठ, नई दिल्ली की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ जिला पर्यावरण प्लान के संबंध में समीक्षा बैठक आहूत की गई।

डीएम की मौजूदगी में उन्होंने सभी अफसरों को पर्यावरण को बचाने एवं प्रदूषण प्रबंधन के लिए बनाई कार्य योजनाओं को शत- प्रतिशत अमल में लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चीनी मिलों के चारों तरफ पेड़-पौधे लगवाने पर जोर दिया जाए तथा मिल से निकलने वाली अवशिष्ठ राख का सुरक्षित निस्तारण काराया जाये।तालाब की जमीन पर बिल्कुल भी अतिक्रमण न होने दिया जाये। अवैध रूप से संचालित भठ्ठो को बंद कराया जाये।

उन्होंने कहा कि ठोस कचरा, प्लास्टिक कचरा, बायो मेडिकल कचरा, औद्योगिक कचरा, ई-वेस्ट वायु, जल, ध्वनि, डोमेस्टिक सीवेज, खनन एवं निर्माण कार्य आदि के प्रदूषण का निस्तारण बेहतर ढंग से किया जाए।

पर्यावरण को बचाने के लिए सिर्फ प्रशासन ही नहीं, बल्कि सभी नागरिकों को भी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि समीक्षा से पता चला है कि गोण्डा जिला प्रशासन पर्यावरण प्रदूषण कंट्रोल करने के लिए काफी सजग है।

औद्योगीकरण आधुनिक समय की आवश्यकता

उन्होंने कहा कि औद्योगीकरण आधुनिक समय की आवश्यकता है। हमें पर्यावरण और विकास को साथ लेकर चलना होगा। विकास के साथ-साथ हमें पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए हर सम्भव प्रयास करने होंगे।

इसके लिए प्रदूषण प्रबंधन में टेक्नोलॉजी का उपयोग, बड़ी संख्या में पौधरोपण, प्राकृतिक नदियों, झीलों, तालाबों, भूमियों, वनों का संरक्षण करना होगा।

खाली भूमियों पर पौधरोपण कराने के निर्देश

उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के संबंध में प्रभागीय वनाधिकारी को विलुप्त पौधों की नस्लों को विकसित करने तथा जिला प्रशासन की मदद से जनपद की खाली भूमियों पर पौधरोपण कराने को कहा। उन्होंने कहा कि सभी स्कूल कॉलेज, कार्यालय, हॉस्पिटल आदि में पौधारोपण किया जाए। इसके अलावा पंचायतों में बायोडायवर्सिटी पार्क भी बनाए जाएं।

बैठक में पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, सिटी मजिस्ट्रेट व अन्य सभी संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

*कृषि सूचना तंत्र के शुद्धिकरण एवं कृषि जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन*

बभनजोत (गोंडा)।कृषि सूचना तंत्र के शुद्धिकरण एवं कृषि जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत खरीफ2023-24 विकासखंड स्तरीय कृषि मेला का आयोजन विकासखंड छपिया के ब्लॉक मुख्यालय पर आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक प्रभात कुमार वर्मा उपस्थित होकर फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया। उन्होने अपने संबोधन में कहा कि किसान मिश्रित खेती करें तथा कृषि के साथ-साथ पशुपालन करने से किसनो कि आय निश्चित बढ़ेगी ।

उन्होंने बताया कि जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है लगातार किसानो की आय बढ़ाने के लिए पूरा प्रयास कर रही है तथा सरकारी योजना चला कर किसानों को लाभान्वित किया जा रहा है इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि विकासखंड छपिया के ब्लॉक प्रमुख अनिल कुमार पासवान ने सभा को संबोधित किया। एवं सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं पर प्रकाश डाला व जिसमें कृषि विभाग द्वारा कृषि मेला में विभिन्न प्रकार के पंडाल लगाए गए थे जिसमें उन्नत खेती करने के लिए सुझाव बताए गए तथा किसानों की आए बढ़ाने का उपाय बताया गया।इस अवसर पर मुख्य रूप से मौजूद रहे।

सरवन शुक्ला

कृषि संभागीय अधिकारी एस.एस. चौधरी, डॉ राम लखन सिंह कृषि वैज्ञानिक,BDO छपिया ओम प्रकाश यादव, पिंकू सिंह, जसवंत सिंह, विक्रम, सुनील वर्मा प्रधान,राम मूर्ति वर्मा, दुर्गा शर्मा प्रधान, राधेश्याम वर्मा प्रधान, अजय वर्मा ,सरवन वर्मा , अवधेश वर्मा प्रधान ,गोविंद वर्मा , बाबूलाल, जयराम वर्मा प्रधान, महावीर प्रधान, राम तीरथ वर्मा,

आनंद सिंह ,सोनू पांडे, अनिल जायसवाल, महिपाल,अवधेश वर्मा, विनोद वर्मा प्रधान, एव किसान मौजूद रहे।

*सेवारत कृषि प्रसार कार्मिक प्रशिक्षण संपन्न*

मनकापुर (गोंडा)। शुक्रवार को नरेंद्रदेव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर में सेवारत कृषि प्रसार अधिकारियों एवं कर्मचारियों का दो दिवसीय मोटे अनाजों की उत्पादन तकनीक विषयक प्रशिक्षण संपन्न हुआ ।

केंद्र के प्रभारी अधिकारी डॉक्टर पीके मिश्रा ने मोटे अनाजों की उपयोगिता की जानकारी देते हुए बताया कि मोटे अनाज हमारे स्वास्थ्य, पशुओं के स्वास्थ्य तथा पर्यावरण के लिए बहुत उपयोगी है । उनकी खेती को बढ़ाने की आवश्यकता है ।

प्रशिक्षण समन्वयक डॉक्टर रामलखन सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक शस्य विज्ञान ने मोटे अनाजों कोदों सावां रागी ज्वार बाजरा उत्पादन तकनीक की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि सावां की उन्नतशील प्रजातियों में टाइप 46, यूपीटी 8, आईपीएम 97, आईपीएम 100, आईपीएम 148, आईपीएम 151, रागी की प्रजातियां में चिलिका, भैरवी तथा वीएल 149, कोदों की प्रजातियां में जेके 2, जेके 6, जेके 62, एपीके 1 तथा जीपीवीके 3 आदि प्रमुख प्रजातियां हैं ।

मोटे अनाजों की बुवाई के लिए मध्य जून से मध्य जुलाई का समय उपयुक्त है । मोटे अनाजों में प्रोटीन, वसा, क्रूड फाइबर, कैल्सियम, मैग्नीशियम और आयरन की मात्रा गेहूं व चावल से अधिक है । रागी फसल में कैल्शियम की पर्याप्त मात्रा पाई जाती है । इसका प्रयोग सुपर बेबी फूड बनाने में किया जाता है ।

डॉ. अजीत सिंह वत्स ने मोटे अनाजों में कीट एवं बीमारी की रोकथाम के लिए एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन को अत्यंत उपयोगी बताया । मोटे अनाज की खेती से पूर्व ग्रीष्मकालीन गहरी जुताई, बीज शोधन एवं बीज उपचार, खरपतवार प्रबंधन आदि बहुत महत्वपूर्ण है । ग्रीष्मकालीन गहरी जुताई से कीड़े बीमारियों एवं खरपतवार के बीज तेज गर्मी से नष्ट हो जाते हैं ।

डॉक्टर मनोज कुमार सिंह उद्यान वैज्ञानिक ने मोटे अनाजों की खेती में कार्बनिक खादों के प्रयोग पर बल दिया । उन्होंने बताया कि मोटे अनाजों की खेती के लिए 5 से 10 टन सड़ी गोबर की खाद या कंपोस्ट खाद का प्रयोग खेत की तैयारी करते समय प्रति हेक्टेयर की दर से करना चाहिए ।

डॉक्टर दिनेश कुमार पांडेय ने बताया कि मोटे अनाजों की खेती सीमित संसाधनों में की जा सकती है । यह फसलें वर्षा आधारित हैं । सामान्य वर्षा होने पर इन फसलों के लिए सिंचाई की आवश्यकता नहीं होती है तथा कम खाद एवं उर्वरक में इनकी खेती की जा सकती है । कीट एवं रोगों का प्रकोप भी इन फसलों में कम होता है ।

सेवारत कृषि प्रसार कार्मिक प्रशिक्षण में मुजेहना मनकापुर बभनजोत छपिया रुपईडीह कृषि उपसंभाग के रजनीश मिश्रा बीटीएम, रोहित कुमार सिंह बीटीएम, सुनील कुमार वर्मा प्राविधिक सहायक, मनोज कुमार पांडेय, विभोर मणि त्रिपाठी राजेश जायसवाल आदि ने प्रतिभाग कर मोटे अनाजों की उत्पादन तकनीक की विधिवत जानकारी प्राप्त की । प्रशिक्षण उपरांत प्रशिक्षणार्थियों को कृषि विश्वविद्यालय द्वारा विकसित कृषि डायरी निशुल्क प्रदान की गई ।

*राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों व प्रकरणों को निस्तारित कराने के लिए दिए आवश्यक दिशा निर्देश*

गोण्डा ।पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल के निर्देशन में आज अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा शिवराज द्वारा पुलिस कार्यालय गोण्डा के समस्त शाखा प्रभारियों के साथ गोष्ठी की गई।

जिसका मुख्य उद्देश्य 09.09.2023 को उ0प्र0शासन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में समस्त प्रकार के वादों/प्रकरणों के निस्तरण हेतु चिन्हित कर लोक अदालत को सफल बनाने हेतु समस्त शाखा प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

साथ ही साथ समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में अलग से निर्देश निर्गत किये गये है।