*श्रीकृष्णा के विभिन्न स्वरूपों की भव्य झांकियों का मंचन*
कमलेश मेहरोत्रा
सीतापुर- श्रीकृष्णाजन्माष्टमी उत्सव के चलते नगर के विभिन्न मंदिरों में भगवान के विभिन्न स्वरूपों की भव्य झांकियों का मंचन किया गया। जिसे देखने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु मंदिरों में पहुंचे। नगर के श्री राधा कृष्ण मंदिर, छन्नू लाल द्वारिका प्रसाद मंदिर में रविवार देर रात भगवान के विभिन्न स्वरूपों की झांकियां का भव्य प्रदर्शन किया गया, जिसे देखने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
श्री राधा कृष्ण मंदिर में भगवान श्री कृष्ण के द्वारा गोवर्धन पर्वत उठाने की झांकी का सजीव प्रदर्शन किया गया इसी क्रम में छन्नू लाल द्वारिका प्रसाद मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं को बड़ी भव्यता के साथ दिखाया गया एवं भगवान श्री कृष्ण और राधा रानी की रासलीला का भी मंचन किया गया। इस मौके पर भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
Sep 11 2023, 14:55