/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png StreetBuzz *शातिर अपराधी को चोरी की एक बाइक के साथ दबोचा* सीतापुर
*शातिर अपराधी को चोरी की एक बाइक के साथ दबोचा*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली पुलिस के द्वारा पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चोरी, नकबजनी,आॅटोलिफ्टिंग जैसी घटनाओ को रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत रविवार को लहरपुर पुलिस ने एक शातिर अपराधी को चोरी की एक बाइक, अवैध तमंचा, कारतूस के साथ बंदी बनाया।

 प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में उ0नि0 विकास यादव एवं पुलिस टीम के द्वारा सामान्य चेकिंग के दौरान सूचना के आधार पर एक शातिर अपराधी सलमान उर्फ भूरे पुत्र अय्यूब नि. मोहल्ला नवाबशाहपुरवा थाना तंबौर को ग्राम खनियापुर तिराहा के पास से एक अदद चोरी की मोटरसाइकिल व 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 01 जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ बंदी बनाया।

 कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि बंदी बनाया गया शातिर अपराधी सलमान उर्फ भूरे के विरुद्ध पूर्व में भी चोरी,नकबजनी,धोखाधड़ी, गोवध आदि जैसे संगीन अपराधो में डेढ़ दर्जन से भी अधिक अभियोग विभिन्न थानों में पंजीकृत है, उन्होंने बताया कि बंदी बनाए गए अभियुक्त के विरुद्ध धारा411,419,420,467,468,471 धारा 25 (1-बी) आर्म्स.एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायालय भेजा गया।

*मलेरिया डेंगू पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से एक बैठक का आयोजन किया गया*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मीरा टोला पर मिशन इंद्रधनुष के सफल संचालन, कुष्ठ रोग पर अंकुश एवं वायरल, मलेरिया डेंगू पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का संचालन यूनिसेफ बीएमसी अखिलेश पांडे द्वारा किया गया।

इस मौके पर उपस्थित सभासदों गणमान्य नागरिकों को जागरुक करते हुए उन्होंने टीकाकरण की आवश्यकता एवं उदासीन परिवारों को टीका अवश्य लगवाने के लिए जागरूक किया गया। इस मौके पर धर्मेंद्र मौर्य द्वारा कुष्ठ रोग के बारे में जानकारी देते हुए उसके बचाव व कुष्ठ रोग के लक्षणों के बारे में बताया गया ।

जैसे शरीर पर सुन्न दाग धब्बा, हाथ पैर में झनझनाहट आदि सब कुष्ठ रोग के लक्षण हैं और अब इसका इलाज भी है उन्होंने उपस्थित लोगों को साफ सफाई के लिए जागरूक किया। इस मौके पर फार्मासिस्ट धीरेंद्र मौर्य, सभासद गणमान्य नागरिक, आशा एवं स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

*अभिभावक प्रतिदिन अपने बच्चों को भेजें स्कूल*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर सीतापुर)। आगामी 11व12 सितम्बर को आयोजित होने वाली निपुण आकलन परीक्षा को सफलतापूर्वक संपन्न कराने तथा परीक्षा में सभी छात्रों को प्रतिभाग कराने के उद्देश्य से, प्राथमिक विद्यालय ईरापुर में अभिभावकों की बैठक का आयोजन रविवार को किया गया।

 जिसमें प्रधानाध्यापक अनवर अली ने आगामी निपुण आकलन परीक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि, बच्चों की शैक्षिक प्रगति में यह परीक्षा बहुत ही सहायक सिद्ध होगी, क्योंकि बेसिक शिक्षा परिषद के विधालयों को भी, सी बी एस सी बोर्ड के पैटर्न पर लाने का प्रयास किया जा रहा है, बेसिक स्कूलों के बच्चे भी ओ एम आर शीट पर परीक्षा देंगे ।

उन्होंने सभी अभिभावकों से अपील है कि वह अपने बच्चों को इस परीक्षा में शामिल जरूर करें। बैठक में विधालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हरिपाल ने उपस्थित अभिभावकों का आवाहन किया कि, सभी लोग अपने बच्चों को प्रतिदिन स्कूल अवश्य भेजें। इस मौके पर शिक्षक सरोज कुमार वर्मा, रामावती वर्मा, माता संघ की ज्ञानवती, मैना देवी ,आदि ने भी संबोधित कर अभिभावकों को अपने बच्चों को परीक्षा में प्रतिभाग करने के लिए जागरूक किया।

*आवारा पशुओं के आतंक के चलते किसान परेशान*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विकास खंड परसेंडी के पूर्व माध्यमिक विद्यालय कंपोजिट रसूलपुर में ग्रामीणों ने सैकड़ों पशुओं को किया बंद, मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा। ज्ञातव्य है कि क्षेत्र में आवारा पशुओं के आतंक के चलते किसानों की फसलों को व्यापक नुकसान पहुंचाया जा रहा है जिसके चलते रविवार को किसानों ने नाराज होकर गांव के आवारा पशुओं को पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बंद कर दिया।

 ग्रामीणों द्वारा पशुओं को पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बंद किए जाने की सूचना खंड विकास अधिकारी परसेंडी, तहसील प्रशासन एवं तालगांव पुलिस को दी गई, तहसीलदार शशि बिंद द्विवेदी ने सूचना मिलते ही मौके पर नायब तहसीलदार एवं लेखपाल ओम प्रकाश को मौके पर भेज कर समस्या के समाधान के लिए निर्देशित किया।

 पशुओं को बंद किए जाने की सूचना पर राजस्व कर्मी, नायब तहसीलदार वाजिद हुसैन व पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझा बुझाकर क्षेत्र की मोहरैया कलां, तालगांव एवं मूसेपुर की गौशालाओं में पशुओं को भेज दिया।

*नाबालिक बालिका को एक युवक पर बहला फुसलाकर भाग ले जाने का आरोप*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली तालगांव क्षेत्र के एक गांव की एक नाबालिक बालिका को एक युवक पर बहला फुसलाकर भाग ले जाने का आरोप लगाते हुए परिजनों ने तालगांव पुलिस को तहरीर दी थी।

इसी मामले में आरोपी युवक कई माह से वांछित चल रहा था जिस पर तालगांव पुलिस के उप निरीक्षक मनोज कुमार गुप्ता आरक्षी शुभम कुमार ने कार्रवाई करते हुए तालगांव कोतवाली क्षेत्र के रवि पुत्र राजू निवासी टकेली को धारा 363,366,376,3/4 पास्को एक्ट के तहत बंदी बनाकर न्यायालय भेजने की कार्रवाई की। इस पुलिस टीम मे उप निरीक्षक मनोज कुमार गुप्ता कांस्टेबल शुभम कुमार आदि शामिल थे।

*ब्रह्म प्रकाश वर्मा को समाजवादी शिक्षक सभा का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। समाजवादी शिक्षक सभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ एसपी सिंह पटेल के द्वारा स्थानीय  ग्राम  टकेली निवासी ब्रह्म प्रकाश वर्मा को समाजवादी शिक्षक सभा का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया। ब्रह्म प्रकाश वर्मा को समाजवादी शिक्षक सभा का जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर क्षेत्र में हर्ष की लहर दौड़ गई और समाजवादी नेताओं ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मिठाइयां वितरित की।

हर्ष व्यक्त करने वालों में प्रमुख रूप से लहरपुर समाजवादी पार्टी के विधायक अनिल कुमार वर्मा, जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी छत्रपाल यादव,शिक्षक सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष शाह आलम खान राणा, पूरन लाल वर्मा प्रदेश सचिव, नफीस खान प्रदेश सचिव, जिला उपाध्यक्ष कौशलेंद्र सिंह ठाकुर, नवनीत वर्मा, संतोष वर्मा, भागीरथी मौर्य, राजेंद्र वर्मा पूर्व प्रधान, राधे वर्मा, चंद्रप्रकाश, जनता इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मो इदरीश व समस्त शिक्षक गण प्रमुख थे।

*बैठक में सर्वसम्मति से कार्यरत कार्यकारिणी को भंग कर एक नई कार्यकारिणी का गठन किया गया*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। आदर्श श्री रामलीला कमेटी की एक बैठक स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर सभागार में सम्पन्न। बैठक में सर्वसम्मति से कार्यरत कार्यकारिणी को भंग कर एक नई कार्यकारिणी का गठन किया गया ।

जिसमें नगर के प्रमुख समाजसेवी हरीश रस्तोगी को सर्वसम्मति से नवनिर्वाचित कमेटी का अध्यक्ष चुना गया, संरक्षक मंडल में निरंकार कुमार मेहरोत्रा, दिलीप कुमार शुक्ला, रामनारायण शास्त्री, वीरेंद्र पुरी, डॉ आशुतोष शुक्ला, प्रमोद कुमार टंडन, नारायण मेहरोत्रा मनोनीत किए गए। रामेश्वर दयाल तिवारी, मनमोहन गुप्ता, सतीश जायसवाल, प्रमोद कुमार बाजपेई एडवोकेट, अखिलेंद्र यादव सर्व सम्मत से उपाध्यक्ष मनोनीत किए गए।

भगवान दीन त्रिवेदी महामंत्री एवं कोषाध्यक्ष विशाल कपूर को मनोनीत किया गया। रामानंद अवस्थी ,बलराम लोधी, राजन खरे ,कन्हैया जी मल्होत्रा, देवेश अवस्थी को मंत्री एवं सदस्य के रूप में देवेंद्र पांडे, शिवसागर मिश्र, प्रदीप जैन, अनिल द्विवेदी ,लकी नाग, दिलीप जोशी, गोविंद शुक्ला, मनीष पाठक को सर्वसम्मति से चयन किया गया।

कार्यक्रम को सुचारू से संपन्न करने के उद्देश्य से विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में पूर्व सभासद उमेश मेहरोत्रा ,समीर पुरी, पंकज यादव, ,प्रमोद अवस्थी ,सत्य प्रकाश तिवारी, निखिल मेहरोत्रा, पंकज पुरी, शैलेंद्र पुरी, बृजेंद्र शुक्ला, मनोज गुप्ता को मनोनीत किया गया।

मीडिया प्रभारी के रूप में अरुण सिंह आचार्य को मनोनीत किया गया। ज्ञातव्य है कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री रामलीला का आयोजन आगामी 18 अक्टूबर से किया जा रहा है जिसमें क्रमश: भूमि पूजन, राम बारात, सेतु लीला, रावण वध भारत मिलाप कार्यक्रम के साथ 26 अक्टूबर को समापन होगा।

*आंखों की बीमारियों और उनके बचाव के बारे में डॉ. आशीष ने विस्तार से दी जानकारी*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। परसेंडी विकासखंड के सभागार में शनिवार को आंख अस्पताल सीतापुर के तत्वधान में साइड सेवर्स के द्वारा उत्तर प्रदेश ग्रामीण नेत्र स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत (पीआरआई ) पंचायती राज सदस्यों के साथ एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला की अध्यक्षता राजेश तिवारी खंड विकास अधिकारी ने की। बैठक में भाजपा नेता मनोज त्रिवेदी, ज्ञानेंद्र चौधरी प्रधान प्रतिनिधि, सहित प्रधानो और समाजसेवियों ने प्रतिभाग किया। बैठक का मुख्य उद्देश्य आंखों की बीमारियों के बारे में लोगों को जागरूक करना था।

डॉ आशीष ने आंखों की बीमारियों और उनके बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी, कैंप कोऑर्डिनेटर अजहर गाज़ी ने बताया कि सीतापुर आंख अस्पताल के द्वारा ब्लॉक परसेंडी में मोतियाबिंद मुक्त अभियान की शुरुआत की गई है, जिसके तहत परसेंडी ब्लॉक में सभी मोतियाबिंद मरीजों को चिन्हित करके उनका निशुल्क ऑपरेशन करना है।

*गर्भवतियों की प्रसव पूर्व देखभाल से जुड़ी जांच की गई*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर शनिवार को सुरक्षित मातृत्व दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान गर्भवतियों की प्रसव पूर्व देखभाल (एएनसी) से जुड़ी जांच की गई। परीक्षण में कई महिलाओं को एचआरपी (हाई रिस्क प्रेग्नेंसी) में चिह्नित कर उनकी निगरानी में विशेष सतर्कता बरतने की डाक्टरों ने सलाह दी।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निरीक्षक डॉक्टर आनंद मित्रा ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्रों पर आईं गर्भवतियों की चिकित्सकों ने प्रसव पूर्व से जुड़ी यूरिन , ब्लड प्रेशर, मधुमेह, हीमोग्लोबिन व पेट से जुड़ी अन्य जरूरी मेडिकल जांच कर उनका चिकित्सकीय परीक्षण भी किया । एचआरपी डे हाई रिस्क प्रेगनेंसी मातृत्व दिवस पर सामुदायिक स्वास्थ्य में गायनो सर्जन डॉक्टर गोविंद गुप्ता के द्वारा 80 गर्भवती महिलाओं का चेकअप किया गया।

जिसमें 52 महिलाओं का अल्ट्रासाउंड, ब्लड की जांच निशुल्क की गई। शनिवार को वायरल फीवर से पीड़ित मरीजों की भारी भीड़ देखी गई, अधीक्षक के अनुसार लगभग 600 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें निशुल्क दवाइयां दी गई।

*भगवान के विभिन्न स्वरूपों की भव्य झांकियों का किया प्रदर्शन*



कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम केसरी गंज में जय माता दी युवा जागरण समिति के तत्वावधान में ठाकुरद्वारा मंदिर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ की पूर्णाहुति भारी श्रद्धा के साथ संपन्न।


कथा की पूर्णाहुति पर कन्या भोज एवं हवन पूजन किया गया, इस मौके पर कथा वाचिका सोनम व्यास ने भगवान श्री कृष्ण एवं रुक्मणी विवाह की कथा की अमृत वर्षा करते हुए कहा कि भगवान श्री कृष्ण का चरित्र अनुकरणीय है, कथा व्यास ने रुक्मणी विवाह का वर्णन करते हुए कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने रुक्मणी के संदेश पर उनका हरण कर उनसे विवाह कर लिया।

कथा व्यास ने रुक्मणी हरण कथा में शिशुपाल बलराम युद्ध और रुक्मी भगवान श्री कृष्ण युद्ध का भी सुंदर वर्णन किया। इस मौके पर कथा व्यास ने सभी से कहा कि अतिथियों की सेवा, माता-पिता की सेवा भी भगवान की भक्ति के समान है इसलिए सदैव सत्कर्म करें और प्रभु की आराधना करें तभी आप इस लोक में सुख होकर परमधाम को प्राप्त होगें।

इस मौके पर शाहजहांपुर से आए कलाकारों द्वारा भगवान के विभिन्न स्वरूपों की भव्य झांकियों का प्रदर्शन किया गया।