संस्कृत दिवस के अवसर पर बीएमपी प्लस टू स्कूल में प्रधानाध्यापक के निजी पहल से मनाया गया संस्कृत महोत्सव
कटिहार - जिले में संस्कृत दिवस के अवसर पर बीएमपी प्लस टू स्कूल में प्रधानाध्यापक के निजी पहल से संस्कृत महोत्सव मनाया गया।
प्रधानाध्यापक निकेश कुमार ठाकुर ने कहा कि संस्कृत भाषा के माध्यम से सभी पुस्तकों से ज्ञान मिलता है और इसलिए यह अपने आप में विज्ञान है।
उन्होने बताया कि पिछले दस वर्षों से वह अपने विद्यालय में संस्कृत दिवस पर कार्यक्रम आयोजित करते रहते हैं। बच्चों के बीच इस भाषा के प्रति रुचि बनाए रखने के लिए निबंध लेखन, श्लोक उच्चारण एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है।
प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किए जाने के साथ-साथ सभी बच्चों को प्रोत्साहन पुरस्कार भी दिया जाता है। इससे विद्यालय में एक बार फिर से संस्कृत भाषा के प्रति बच्चों का रुझान बढ़ रहा है।
कटिहार से श्याम
Sep 05 2023, 10:44