/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png StreetBuzz *स्वच्छता पखवाड़े के दूसरे दिन स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन* सीतापुर
*स्वच्छता पखवाड़े के दूसरे दिन स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- परिषदीय विद्यालयों में एक सितम्बर से शुरू हुए स्वच्छता पखवाड़े के दूसरे दिन आज शनिवार को विभिन्न विद्यालयों में स्वच्छता जागरूकता दिवस मनाया गया। जिसके अन्तर्गत ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए विद्यालयों में संगोष्ठी और रैली का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों, छात्रों और अभिभावकों ने प्रतिभाग किया।

जूनियर हाईस्कूल मानपुर में स्वच्छता संगोष्ठी में मौजूद अभिभावकों को संबोधित करते हुए प्रधानाध्यापक रामचन्द्र वर्मा ने कहा कि, वर्तमान समय में सरकार द्वारा स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। स्वच्छता से हम सब बहुत सी बीमारियों से बच सकते हैं। विद्यालयों में बच्चों में साफ सफाई की आदत डाली जाती है। अभिभावकों को चाहिए कि वह घर में भी बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक रखें, क्योंकि बचपन में जो आदत पड़ जाती है वह जीवन भर बनी रहतीं हैं।

जूनियर हाईस्कूल मस्जिदया, प्राथमिक विद्यालय ईरापुर, जूनियर हाईस्कूल डिंगुरापुर, प्राथमिक विद्यालय शाहाबाद, प्राथमिक विद्यालय नवाब नगर आदि में भी स्वच्छता संगोष्ठी और रैली के माध्यम से ग्रामवासियों को जागरूक किया गया।

*समाधान दिवस में 45 शिकायतें मिली, दिव्यांग ओम प्रकाश को मिला आवास का लाभ*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर-शनिवार को उप जिलाधिकारी अनिल कुमार की अध्यक्षता में संपन्न समाधान दिवस में 45 शिकायतकर्ताओं ने अपने-अपने प्रार्थना पत्र निस्तारण हेतु दिए। जिसमें से मौके पर ही राजस्व संबंधी चार शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया।

समाधान दिवस में विगत वर्ष 2019 से सितंबर 2023 तक एक दर्जन प्रार्थना पत्र देने के बाद भी 100% विकलांग को आवास का लाभ नहीं मिला। क्षेत्र के ग्राम टकेली निवासी ओमप्रकाश पुत्र बनवारी लाल ने उप जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि वह 100% विकलांग है।वर्ष 2019 से लगातार समाधान दिवस, खंड विकास अधिकारी, जिलाधिकारी को एक दर्जन से अधिक प्रार्थना पत्र आवास के लिए दे चुका है, परंतु उसे पात्र होने के बाद भी आज तक आवास नहीं प्राप्त हो सका।उप जिला अधिकारी अनिल कुमार ने दिव्यांग ओम प्रकाश के प्रार्थना पत्र को संज्ञान में लेते हुए तुरंत खंड विकास अधिकारी लहरपुर को आवास देने के लिए निर्देशित किया।

इस मौके पर उप जिलाधिकारी अनिल कुमार तहसीलदार शशी बिंद द्विवेदी, नायब तहसीलदार दिलीप कुमार, अशोक यादव, वाजिद हसन, खंड विकास अधिकारी, लहरपुर नगर अधिशासी अधिकारी अनिरुद्ध पटेल, अखिलेश पांडे बीएमसी यूनिसेफ, सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण ओमेंद्र वर्मा सहित सभी तहसील स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

*इंडियन ऑयल का 64 वां स्थापना दिवस धूमधाम से केक काटकर मनाया गया*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय लहरपुर गैस सर्विस पर इंडियन ऑयल का 64 वां स्थापना दिवस धूमधाम से केक काटकर मनाया गया।

इस मौके पर आयोजित जागरूकता गोष्ठी में लहरपुर गैस सर्विस के मनोज मल्होत्रा ने उपस्थित लोगों को सुरक्षित गैस उपयोग के बारे में जागरूक किया और कहा कि गैस उपयोग से पहले सुरक्षा नियमों का पूर्णतया पालन करें। इस मौके पर उन्होंने इंडियन ऑयल के बारे में विस्तार से जानकारी दी और कहा कि इंडियन ऑयल देश के विकास व सेवा में समर्पित है।

इस मौके पर भारी संख्या में गैस सर्विस के कर्मचारी एवं स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

*कुष्ठ रोग छुआछूत की बीमारी नहीं, कुष्ठ रोगियों से न करें भेदभाव: सीएमओ*

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जिले को कुष्ठ रोग मुक्त बनाने के उद्देश्य से एक सितंबर से पूरे माह सघन कुष्ठ रोगी खोज एवं नियमित निगरानी अभियान शुरू हुआ। स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर संभावित कुष्ठ रोग के लक्षण वाले व्यक्तियों को चिन्हित करेंगे।

उनकी पहचान कर तत्काल प्रभाव से उपचार पर रखा जाएगा। साथ ही कुष्ठ रोग के बारे में समुदाय को जागरूक भी करेंगी।

सीएमओ डॉ. हरपाल सिंह ने बताया कि कुष्ठ रोग छुआछूत की बीमारी नहीं है। कुष्ठ रोगियों से भेदभाव न करें। यह आम रोगों की तरह ही है, जो मल्टी ड्रग थेरेपी (एमडीटी) से ठीक हो जाता है। लेकिन समय पर इलाज न किया जाए तो यह बीमारी बड़ा रूप भी ले सकती है।

इसी उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर कुष्ठ रोगियों को खोजने का काम करेंगी। क्षेत्रवासी स्वास्थ्य विभाग की टीम का सहयोग करें। इस अभियान को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

जिला कुष्ठ रोग अधिकारी (डीएलओ) डॉ. कमलेश चंद्रा ने बताया कि यह एक संक्रामक रोग है। कुष्ठ रोग हवा में मौजूद माइकोबैक्टीरियम लेप्रे बैक्टीरिया के जरिए फैलता है। इस रोग से ग्रसित व्यक्ति का सही तरीके से उपचार न होने से कुष्ठ प्रभावित व्यक्ति ही एकमात्र जीवाणु को फैलाने के लिए जिम्मेदार होता है।

रोग उत्पन्न करने वाले जीवाणु श्वसन तंत्र जैसे छींकने, खांसने (ड्रॉपलेट संक्रमण) से शरीर में प्रवेश करता है और शरीर में प्रवेश करने के बाद बैक्टीरिया तंत्रिकाओं एवं त्वचा की ओर

पलायन कर जाता है। यदि शुरुआती चरण में इसका निदान एवं उपचार नहीं किया गया तो स्थायी दिव्यांगता हो सकती है।

यह छुआछूत की बीमारी बिल्कुल नहीं है। अगर आप इस बीमारी से ग्रसित व्यक्ति से हाथ मिलाएंगे या उसे छू लेंगे, तो आपको यह बीमारी नहीं होगी।

जिला कुष्ठ रोग परामर्शदाता डॉ. अनुभव पांडेय ने बताया कि यह अभियान जिले के सभी ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में संचालित किया जा रहा है। इसको लेकर कुल 1322 टीमें बनाई गई हैं। प्रत्येक टीम में आशा कार्यकर्ता और उनका एक सहयोगी पुरुष कार्यकर्ता को शामिल किया गया है।

सभी टीमों को सीएचसी स्तर पर प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है। यह टीमें घर-घर जाकर सर्वे करेंगी व कुष्ठ रोग के लक्षण वाले लोगों की सूची तैयार करेंगी।

*ग्राम चौपाल केवल औपचारिकता बनकर रह गई*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। सरकार की महत्वाकांक्षी योजना कि ग्रामीणों कि समस्याओं का समाधान गांव में ही हो और सरकार की ग्रामीण एवं किसानों के लिए चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उन्हें प्राप्त हो सके, परंतु विभागीय उदासीनता के चलते प्रत्येक शुक्रवार को आयोजित होने वाली ग्राम चौपाल केवल औपचारिकता बनकर रह गई हैं।

, व्यापक प्रचार प्रसार के अभाव में ग्रामीणों द्वारा इन ग्राम चौपालों में भाग नहीं लिया जाता और ना ही उनके द्वारा की गई शिकायतों का निस्तारण हो पता है, क्योंकि भारी संख्या में ग्राम चौपाल में संबंधित विभाग प्रतिभाग नहीं करते।

शुक्रवार को क्षेत्र के ग्राम अनियां कला में एक ग्राम चौपाल का आयोजन नोडल अधिकारी सिद्धार्थ कुमार आर्य सहायक विकास अधिकारी सहकारिता की अध्यक्षता में किया गया जिसमें जिसमें नाली खरंजा सफाई, किसान सम्मान निधि राशन कार्ड संबंधी 15 शिकायतें प्राप्त हुई जिनका मौके पर ही निस्तारण किया गया। सत्येंद्र कुमार सिंह ग्राम पंचायत अधिकारी ने बताया कि सभी शिकायतें का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया है।

इस मौके पर सी एच ओ लक्ष्मी राज, कृषि रक्षा से पंकज कुमार वर्मा, पंचायत राज से निष्ठा शुक्ला, बाल विकास से सरोज कुमारी, पंचायत राज से सत्येंद्र कुमार सिंह, सफाई कर्मी उमाकांत रोजगार सेवक विष्णु ग्राम प्रधान सुमन देवी उपस्थित थे।

शिक्षा व आपूर्ति विभाग सहित सहित तमाम विभाग के कर्मचारी ग्राम चौपाल में अनुपस्थित रहे।

*70 वर्षीय बुजुर्ग शारदा सहायक नहर में डूबने से हुआ लापता*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम गौरिया स्थित शारदा नहर रेगुलेटर पुल के निकट एक 70 वर्षीय बुजुर्ग शारदा सहायक नहर में डूबने से हुआ लापता, पुलिस ने गुमशुदगी की दर्ज, तलाश जारी।

जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला बागवानी टोला निवासिनी शबीना पत्नी मोहम्मद एजाज ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर गुमशुदगी दर्ज कराई है कि पीड़िता के ससुर इनायत अली पुत्र उमेद अली उम्र 70 वर्ष कल गुरुवार को घर से बिना बताए हुए कहीं चले गए, परिजनों के द्वारा इधर-उधर काफी तलाश किया गया लेकिन कुछ पता नहीं चल सका, बताया जा रहा है कि इनायत अली की चप्पल व गमझा गौरिया स्थित रेगुलेटर पुल के निकट पड़ा मिला था।

नहर पर ठेला लगाने वालों ने जानकारी देते हुए बताया कि, कल एक व्यक्ति नहर में डूब गया था, जिसके चलते परिजन नहर के किनारे किनारे लापता बुजुर्ग की तलाश कर रहे हैं।

कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि प्राप्त तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज करके लापता बुजुर्ग की तलाश की जा रही है।

*युवक ने मामा की नाबालिग लड़की के साथ किया दुष्कर्म*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में एक युवक ने मामा की नाबालिग लड़की के साथ किया दुष्कर्म, पुलिस ने दर्ज किया अपराध ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है, बिगत गुरुवार की देर शाम शिवा पुत्र भोलानी निवासी ग्राम कोडरा थाना तालगांव लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में अपने मामा के वहाँ आया था, जहां से अपने मामा की लड़की को अपने साथ लेकर गांव जा रहा था।

कोतवाली क्षेत्र के एक ग्राम के निकट उसने रिश्तो को तार-तार करते हुए उसके साथ जबरन दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया, और मौके से फरार हो गया। परिजनों के द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, पुलिस ने धारा 376, पास्को एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि मामले में संबंधित धाराओं में अपराध दर्ज कर लड़की का डाक्टरी परीक्षण कराकर कार्यवाही की जा रही है एवं आरोपी युवक की गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहा है।

*कन्या सुमंगला योजना की लाभार्थियों ने अधिकारियों को राखी बांधकर मनाया रक्षाबंधन*

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। रक्षाबंधन के अवसर पर जनपद में मुख्यमंत्री द्वारा कन्या सुमंगला योजना संवाद कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया गया। जिसमें बेटियों को मुख्यमंत्री द्वारा कन्या सुमंगला की धनराशि का चेक वितरण किया गया तथा वही कार्यक्रम जिले स्तर पर भी आयोजित किया गया।

जिसमें जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रिया पटेल की अगुवाई में जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट अधिशासी अभियंता की उपस्थिति में 16 सुमंगला लाभार्थियों को मुख्यमंत्री का संवाद कार्यक्रम कराकर मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थी बालिकाओं के हाथों अधिकारीगण को राखी बांधकर रक्षाबंधन त्यौहार भी मनाया गया और उपहार स्वरूप बेटियों को डेमो चेक, सम्मान पत्र, कैडबरी सेलिब्रेशन का डिब्बा, पानी की बोतल, स्कूल कलर किट वितरित किया गया तथा जिलाधिकारी द्वारा बालिकाओं और उनके अभिभावक को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर देने को कहा गया।

क्योंकि हर क्षेत्र में बेटो से बेहतर बेटियां प्रदर्शन कर रही हैं। वही मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उपस्थित बालिकाओं को समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित अभ्युदय योजना के अंतर्गत नि:शुल्क प्रतियोगिता परीक्षा हेतु कोचिंग व छात्रावास सुविधा दी जा रही है आप बेटियों को भी आगे बढ़कर इस निशुल्क योजना का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया। उसके बाद जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा महिला कल्याण विभाग से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना व सरकार द्वारा समस्त सहायक नंबरों के बारे में बताकर बालिकाओं एवं अभिभावक को जागरूक किया।

इस अवसर पर प्रोबेशन कार्यालय प्रोबेशन से महिला कल्याण अधिकारी अंजना सिंह, जिला समन्वय साक्षी शुक्ला व मधु सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता अंजुम परवीन, कनिष्ठ सहायक प्रेम कुमार तिवारी, देवेंद्र सिंह व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

*कम्पोजिट विद्यालय में शिक्षा चौपाल का हुआ आयोजन*

कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर)। परसेंडी विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय गौरिया झाल में शिक्षा चौपाल का आयोजन किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ऋषिकेश सिंह खंड शिक्षा अधिकारी थे।

कार्यक्रम में निपुण बच्चों द्वारा पठन पाठन किया गया एवं शत प्रतिशत उपस्थित रहने वाले बच्चों को खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को खंड शिक्षा अधिकारी ने संबोधित करते हुए कहा कि, छात्र राष्ट्र की धरोहर हैं सभी बच्चों को निपुण बनाना मेरी प्रमुख प्राथमिकता है।

उन्होंने इस मौके पर आए हुए अभिभावकों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में कंपोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक चंद्र प्रकाश भार्गव, सुचिता शर्मा संकुल शिक्षक, सरदार मंजीत सिंह प्रधान, मनोज, पंकज कुमार, राकेश यादव एआरपी, शाहिद सहित सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

*अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज के विरोध में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा*






आरएन सिंह







बिसवां(सीतापुर)। हापुड़ में पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं पर बर्बरता पूर्ण लाठी चार्ज के विरोध में बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के आवाहन पर लायर्स एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने शहीद स्मारक पर धरना प्रदर्शन कर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन उप जिला अधिकारी बिसवां पी एल मौर्य को दिया ज्ञापन में मांग की गई है कि जिलाधिकारी हापुड़ पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकार एवं दोषी पुलिस कर्मचारियों को तत्काल हटाया जाए। 




महिला अधिवक्ता के साथ मणिपुर जैसे हालात उत्पन्न करने वाले दोषी पुलिस कर्मियों को तत्काल दंडित कर मुकदमा दर्ज किया जाए । 




घायल अधिवक्ताओं को मुआवजा दिलाया जाए वकीलों के खिलाफ दर्ज फर्जी मुकदमों को तत्काल वापस लिया जाए। 




इस अवसर पर बार के अध्यक्ष राज किशोर यादव, महासचिव इंद्रपाल वर्मा, नईम अंसारी, एल्डर कमेटी के अध्यक्ष लाल जी वर्मा, दिनेश कुमार श्रीवास्तव, निर्भय कुमार मौर्य, बृजेश नारायण गुप्ता, आर एन सिंह व रजनीश कुमार मिश्रा सहित तमाम अधिवक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किया।