/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1507598607729159.png StreetBuzz आज का पंचाग,1 सितंबर 2023:जानिए आज के तिथि,मुहूर्त और ग्रहयोग Sanatan Dharm
आज का पंचाग,1 सितंबर 2023:जानिए आज के तिथि,मुहूर्त और ग्रहयोग

भाद्रपद कृष्ण पक्ष द्वितीया रात- 03:03 उपरांत तृतीया

श्री शुभ संवत-2080,शाके-1945, हिजरी सन-1444-45

सूर्योदय-05:30

सूर्यास्त-06:09

सूर्योदय कालीन नक्षत्र- पूर्वाभाद्रपद उपरांत उत्तराभाद्रपद

योग- धृति, करण- तै,

सूर्योदय कालीन ग्रह विचार-सूर्य- सिंह, चंद्रमा-कुंभ, मंगल-कन्या, बुध-सिंह, गुरु-मेष, शुक्र-कर्क, शनि-कुंभ, राहु- मेष, केतु-तुला

चौघड़िया शुक्रवार

प्रात: 06:00 से 07:30 तक चर

प्रातः 07:30 से 09:00 तक लाभ

प्रातः 09:00 से 10:30 बजे तक अमृत

प्रातः10:30 बजे से 12:00 बजे तक काल

दोपहरः 12:00 से 01:30 बजे तक शुभ

दोपहरः 01:30 से 03:00 बजे तक रोग

दोपहर 03:00 से 04:30 बजे तक उद्वेग

शामः 04:30 से 06:00 बजे तक चर

उपायः भगवान गणपति की उपासना करें। साथ ही गोशाला में हरे चारे का दान करें.

आराधनाः ऊं सौम्यरुपाय विद्महे वाणेशाय धीमहि तन्नौ सौम्यः प्रचोदयात् ॥

खरीदारी के लिए शुभ समयः

प्रातः 09:00 से 10:30 बजे तक

राहु काल: प्रातः10:30 से दोपहर 12:00 तक

दिशाशूल-नैऋत्य एवं पश्चिम

आज का राशिफल,1 सितंबर 2023:जानिए राशिफल के अनुसार आज क्या कहता है आपके भाग्य के सितारे

मेष- आज का दिन आपके लिए खास रहने वाला है. किसी भी कार्य को करने से पहले माता-पिता का आशीर्वाद जरूर लें. आप अपने दिन का कुछ समय परोपकार के कार्य में भी व्यतीत करेंगे. आप अपनी संतान के साथ बातचीत में व्यतीत करेंगे.

शुभ अंक-7 शुभ रंग- हरा

वृषभ- आज का दिन आप अपने परिवार के साथ व्यतीत करेंगे. आपको कोई चोट लग सकती हैं. आज आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है, जिससे कुछ पुरानी यादें ताजा होंगी. आज आपको अपने गुस्से पर नियंत्रण रखना होगा.

शुभ अंक-1 शुभ रंग- पीला

मिथुन- आज का दिन आपके लिए उत्तम रहने वाला है. आपको शीघ्र वाहनों से के प्रयोग में सावधानी बरतनी होगी. आपको व्यर्थ व्यय करने से बचना होगा. आज आपकी किसी प्रिय व्यक्ति से मुलाकात होगी, जिससे आप का मनोबल भी बढ़ेगा.

शुभ अंक-9 शुभ रंग- सफेद

कर्क- आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा. आज आपके हाथ बड़ी मात्रा में धन लग सकता है. आप अपने परिवार के सभी सदस्यों की आवश्यकता की पूर्ति करने में भी सफल रहेंगे. वाहन चलाते समय सावधान रहें.

शुभ अंक-4 शुभ रंग- नारंगी

सिंह- आज का दिन आपके लिए शुभ रहेगा. आपको पेट दर्द, और सिर दर्द आदि जैसी समस्याएं परेशान कर सकती हैं. प्रतिस्पर्धा के क्षेत्र में आप आगे बढ़ेंगे. आप अपनी संतान के दायित्व की पूर्ति करने में भी आप सफल रहेंगे.

शुभ अंक-2 शुभ रंग- काला

कन्या- आज का दिन आपके लिए सुखद परिणाम लेकर आएगा. आप किसी अनजान व्यक्ति की मदद कर सकते हैं आपको अपने कार्यों की ओर ध्यान देना होगा. जीवनसाथी की तरक्की देख आज आपका मन प्रसन्न होगा.

शुभ अंक-6 शुभ रंग- जामुनी

तुला- आज का दिन आपके लिए अच्छे परिणाम लेकर आएगा. विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में विशेष रूप से सफलता मिलेगी. परिवार में किसी सदस्य से आज आपको धोखा मिल सकता है, जिसके कारण आप परेशान रहेंगे.

शुभ अंक-7 शुभ रंग- हरा

वृश्चिक- आज का दिन भाग्य के दृष्टिकोण से उत्तम का रहने वाला है. आज आपका जीवन साथी से कोई वाद विवाद हो सकता है. ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति को उधार देना पड़े, तो बहुत ही सावधानी से दें, क्योंकि उसके वापस आने की संभावना बहुत कम है.

शुभ अंक-3 शुभ रंग- बैंगनी

धनु- आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है. सांसारिक सुख के साधनों में वृद्धि होगी. नौकरी कर रहे जातकों को आज कोई और नया ऑफर आ सकता है, जिसके कारण वह प्रसन्न रहेंगे. आपको अपनी सेहत का ख्याल रखने की जरूरत होगी.

शुभ अंक-7 शुभ रंग- काला

मकर- आज का दिन आपके लिए उत्तम रहने वाला है. आपकी आर्थिक स्थिति पहले से अधिक मजबूत होगी. विद्यार्थियों को प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता प्राप्त होगी. यदि आप व्यवसाय में परिवर्तन की योजना बना रहे हैं, तो वह आपके लिए लाभदायक रहेगी.

शुभ अंक-8 शुभ रंग- लाल

कुंभ- आज का दिन आपके लिए कुछ मुश्किलों भरा रहेगा. छात्रों के लिए आज का दिन बेहतरीन रहने वाला है, उन्हें परीक्षा का उचित फल मिलेगा. किसी संपत्ति के क्रय विक्रय का मन बनाया है, तो उसके संवैधानिक पहलुओं को स्वाधीनता से जांच लें.

शुभ अंक-4 शुभ रंग- भूरा

मीन- आज आपका वैवाहिक जीवन आनंदमय रहेगा. आप पास व दूर की यात्रा पर जा सकते हैं, जिसके कारण आपको लाभ होगा. विद्यार्थियों का बोझ आज कुछ हल्का होने की उम्मीद है. लेकिन, परीक्षा की तैयारियों में उन्हें जमकर मेहनत करनी होगी.

शुभ अंक-5 शुभ रंग- आसमानी

राशिफल 31 अगस्त: ग्रह नक्षत्र के प्रभाव से आज आप के क्या कहता है आपके सितारे, जानने के लिए पढिये आज का राशिफल.?

ग्रह-नक्षत्रों की चाल से राशिफल का आकंलन किया जाता है। 31 अगस्त को गुरुवार है। गुरुवार का दिन कुछ राशि वालों के लिए शुभ तो कुछ राशि वालों के लिए सामान्य रहेगा।

ग्रहों की स्थिति: गुरु और राहु मेष राशि में, शुक्र कर्क राशि में, सूर्य और बुध सिंह राशि में, मंगल कन्या राशि में, केतु तुला राशि में, शनि और चंद्रमा कुंभ राशि के गोचर में चल रहे हैं। इन दिनों बुध, शुक्र और शनि तीनों वक्री गति से चल रहे हैं। राशिफल देखते हैं-

मेष: आय के स्त्रोत में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। मानसिक स्थिति ऊपर-नीचे होता रहेगा। स्वास्थ्य मध्यम रहेगा। प्रेम-संतान की स्थिति मध्यम रहेगी। सूर्य को जल देना आपके लिए अच्छा साबित होगा।

वृषभ: व्यावसायिक स्थिति में मनचाहा परिणाम नहीं मिलेगा। पिता के स्वास्थ्य पर ध्यान दें। उच्चाधिकारियों से अनबन की स्थिति है। स्वास्थ्य, प्रेम और व्यापार मध्यम दिख रहा है। शनिदेव को प्राणाम करते रहें।

मिथुन:व्यावसायिक उथल-पुथल की स्थिति रहेगी। मान-सम्मान में ठेस पहुंचेगा। यात्रा में कष्ट संभव है। स्वास्थ्य, प्रेम और व्यापार मध्यम है। नीली वस्तु पास रखें।

कर्क: परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। चोट-चपेट लग सकता है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। स्वास्थ्य मध्यम है। प्रेम-संतान की स्थिति अच्छी है और व्यापार भी मध्यम है। शनिदेव को प्राणाम करते रहें।

सिंह:जीवनसाथी के स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यकता है। नौकरी-चाकरी में कोई रिस्क मत लीजिए। स्वास्थ्य मध्यम, जीवनसाथी का स्वास्थ्य मध्यम और व्यापार भी मध्यम दिख रहा है। नीली वस्तु का दान करें।

कन्या:पैरों में चोट-चपेट लग सकता है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। स्वास्थ्य मध्यम है। प्रेम-संतान की स्थिति लगभग ठीक है और व्यापार भी सकुशल चलता रहेगा। शनिदेव को प्राणाम करते रहें।

तुला: भावनाओं में बहकर कोई निर्णय मत लीजिए। सेहत पर ध्यान दें। प्रेम में तू-तू, मय-मय के संकेत हैं। स्वास्थ्य मध्यम, प्रेम-संतान मध्यम और व्यापार भी लगभग मध्यम रहेगा। नीली वस्तु पास रखें।

वृश्चिक: घरेलू चीजों को शांत होकर निपटाएं। भूमि और वाहन की खरीदारी में प्रॉब्लम संभव है। स्वास्थ्य मध्यम, प्रेम-संतान मध्यम और व्यापार भी मध्यम है। पीली वस्तु पास रखें।

धनु: नाक, कान और गले की परेशानी हो सकती है। स्वास्थ्य मध्यम दिख रहा है। प्रेम-संतान की स्थिति अच्छी है। व्यापार भी लगभग ठीक है। लेकिन कोई नए व्यापार की शुरुआत ना करें। लाल वस्तु पास रखें।

मकर: धन-हानि के संकेत हैं। जुआ, सट्टा और लाटरी में पैसे ना लगाएं। कुटुम्बों से ना उलझें। स्वास्थ्य मध्यम और प्रेम-संतान की स्थिति मध्यम और व्यापार भी मध्यम दिख रहा है। कालीजी को प्राणाम करते रहें।

कुंभ: ऊर्जा का स्तर घटता-बढ़ता रहेगा। मानसिक परेशानी थोड़ी बनी रहेगी। बच्चों को लेकर के, प्रेम को लेकर के मन दुविधा में रहेगा। स्वास्थ्य, प्रेम और व्यापार मध्यम दिख रहा है। गणेश जी को प्राणाम करते रहें।

मीन: सिर दर्द, नेत्र पीड़ा संभव है। प्रेम-संतान में दूरी है। व्यापार भी मध्यम दिख रहा है। पीली वस्तु पास रखें।

आज का पंचांग- 31 अगस्त 2023:जानिए पंचांग के अनुसार आज का मुहूर्त और ग्रहयोग

विक्रम संवत - 2080, अनला

शक सम्वत - 1945, शोभकृत

पूर्णिमांत - श्रावण

अमांत - श्रावण

तिथि

शुक्ल पक्ष पूर्णिमा- अगस्त 30 10:58 AM- अगस्त 31 07:05 AM

नक्षत्र

शतभिषा - अगस्त 30 08:46 PM- अगस्त 31 05:45 PM

योग

सुकर्मा - अगस्त 30 09:32 PM- अगस्त 31 05:15 PM

सूर्य और चंद्रमा का समय

सूर्योदय - 6:02 AM

सूर्यास्त - 6:41 PM

चन्द्रोदय - अगस्त 30 6:35 PM

चन्द्रास्त - अगस्त 31 5:56 AM

अशुभ काल

राहू - 01:57 पी एम से 03:33 पी एम

यम गण्ड - 05:58 ए एम से 07:34 ए एम

गुलिक - 09:10 ए एम से 10:46 ए एम

दुर्मुहूर्त - 10:14 ए एम से 11:05 ए एम, 03:20 पी एम से 04:11 पी एम

वर्ज्यम् - 11:24 पी एम से 12:48 ए एम

शुभ काल

अभिजीत मुहूर्त - 11:56 ए एम से 12:47 पी एम

अमृत काल - 11:27 ए एम से 12:51 पी एम

ब्रह्म मुहूर्त - 04:29 ए एम से 05:13 ए एम

आज का राशिफल, 30 अगस्त 2023: ग्रह नक्षत्र के प्रभाव से क्या कहते हैं आज आप के भाग्य के सितारे..?

30 अगस्त 2023 का राशिफल

मेष : चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ – Aries Daily Horoscope 

आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है। व्यवसाय में यदि आपने कोई परिवर्तन किया, तो वह आपके लिए अच्छा रहेगा। पिछले दिनों से कुछ कामों के पूरा न होने के कारण समस्या चल रही थी, तो आपको उनकी खोज खबर अवश्य लेनी होगी। संतान से आपको किसी किए हुए वादे को पूरा करना होगा। आपकी अपने किसी मित्र से किसी बात को लेकर बेवजह झड़प हो सकती है। आप अपने सुख सुविधाओं के कुछ वस्तुओं के खरीदारी पर भी अच्छा खासा धन व्यय करेंगे।

 वृष : ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो- Taurus Daily Horoscope: 

आज का दिन आपके लिए उतार चढ़ाव भरा रहने वाला है। आपको यदि अपने पार्टनर से कुछ कुछ समस्या चल रही थी, तो वह दूर होंगी। आप किसी को बिना मांगे सलाह देने से बचें, नहीं तो बाद में आपको उसके लिए खरी खोटी सुनने को मिल सकती है। परिवार का कोई सदस्य नौकरी के लिए घर से दूर जा सकता है। आय के कुछ नए स्रोतों को प्राप्त करेंगे, जिससे आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करेंगे। परिवार में किसी मेहमान का आगमन हो सकता है।

 मिथुन : क, छ व घ Gemini Daily Horoscope 

आज का दिन आपके लिए व्यर्थ के झगड़े से दूर रहने के लिए रहेगा। बहुत बड़ा निवेश करने के कारण आप परेशान रहेंगे और आपको सिरदर्द, थकान आदि जैसे समस्या महसूस हो सकती है। आपको अपने कामों को पूरा करने के लिए कोई बड़ा निर्णय लेना पड़ सकता है। आप अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर यदि परेशान चल रहे थे, तो वह भी मजबूत होगी। आप बिजनेस की किसी योजना को लेकर अपने परिवार में बड़े सदस्यों से बातचीत कर सकते हैं। संतान को आप संस्कारों और परंपराओं का पाठ पढ़ाएंगे।

 कर्क : ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो, वे Cancer Daily Horoscope 

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आपको कार्यक्षेत्र में कोई नुकसान होने से आपका मन परेशान रहेगा। आप किसी धार्मिक यात्रा पर जाने की योजना बना सकते हैं। परिवार में किसी मतभेद के कारण आपके कुछ विरोधी आपके काम में रोड़ा अटकाने की कोशिश करेंगे। आपकी तरक्की के मार्ग में यदि कुछ बाधा आ रही थी, तो वह भी आज दूर होगी। परिवार में लोगों का आपको पूरा साथ मिलेगा। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा।

 सिंह : मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे Leo Daily Horoscope: 

आज का दिन आपके लिए कुछ उलझनें लेकर आने वाला है। परिवार में किसी बात को लेकर परेशानियां बढ़ सकती हैं। आपको यदि कोई समस्या लंबे समय से चल रही है, तो वह भी आज दूर होगी। भाई की ओर से आपको कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। कार्यक्षेत्र में आप अच्छा काम करके अधिकारियों को हैरान करेंगे, जिससे आपको वेतन वृद्धि आदि जैसी कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। यदि आपने पहले कोई निवेश किया था, तो वह आपके लिए अच्छा लाभ अवश्य लेकर आएगा।

 कन्या : ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे और पो Virgo Daily Horoscope: 

 आज का दिन आपके लिए तरक्की दिलाने वाला रहेगा। नौकरी कर रहे लोगों को आज प्रमोशन मिलने से उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आप अपनी किसी गलती के कारण मुसीबत में फंस सकते हैं, इसलिए आप बहुत ही तो तोल मोलकर बोले और अपने माता-पिता के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। बिजनेस कर रहे लोगों को किसी से पार्टनरशिप करने से बचना होगा, नहीं तो इससे उनका कोई नुकसान हो सकता है। यदि आपने किसी खेल प्रतियोगिता में भाग लिया था, तो उसमें आपको जीत मिल सकती है।

 तुला : रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू या ते Libra Daily Horoscope 

 आज का दिन आपके लिए तनावग्रस्त रहने वाला है। आपको अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर किसी से मदद लेनी पड़ सकती है, लेकिन आपको किसी मामले में क्रोध दिखाने से बचना होगा। यदि आपकी तरक्की के मार्ग में कुछ बाधाएं आ रही थी, तो वह आज दूर होगी। घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकती है। आपको किसी पास या दूर की यात्रा पर जाने का मौका मिल सकता है। विद्यार्थियों को अपनी शिक्षा में आ रही समस्याओं के लिए अपने गुरुजनों से बातचीत करनी होगी।

वृश्चिक : तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू Scorpio Daily Horoscope

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आज आपकी किसी विशेष व्यक्ति से मुलाकात होने से आपको समस्या हो सकती है। भागदौड़ अधिक रहने के कारण आप थोड़ा परेशान रहेंगे। यदि आपको कोई शारीरिक कष्ट चल रहा था, तो वह अधिक पीड़ा दे सकता है। व्यवसाय कर रहे लोग आज किसी बड़े निवेश को करने से बचें, नहीं तो कोई नुकसान उठाना पड़ सकता है। आपके घर किसी नए मेहमान का आगमन हो सकता है।

 धनु :ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे Sagittarius Daily Horoscope:

आज का दिन आपके लिए व्यवसाय के मामले में कोई बड़ा नुकसान लेकर आने वाला है। परिवार के लोग आपका पूरा सहयोग करेंगे। जीवनसाथी की सेहत को लेकर आपको भागदौड़ अधिक करनी है, लेकिन किसी वाहन को चलाते समय आपको सावधान रहना होगा, नहीं तो किसी दुर्घटना के होने का भय सता रहा है। कार्यक्षेत्र में आपके कुछ विरोधी आपको नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेंगे, जिनसे आपको बचना होगा। आपकी तरक्की के मार्ग में यदि कुछ बधाएं आ रही थी, तो वह आज दूर होगी।

मकर : भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी, है Capricorn Daily Horoscope :

 आज का दिन आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आप किसी नए काम की शुरुआत कर सकते हैं। परिवार में लोगों और मित्रों से आपको भरपूर मदद मिलेगी, लेकिन बच्चों की पढ़ाई को लेकर आपको कुछ समस्या सकती है, जिसके कारण आपको तनाव बना रहेगा। आपको किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा। प्रेम जीवन जी रहे लोगों का अपने साथी से किसी बात को लेकर विवाद हो सकता है। आपका कोई मित्र आपके घर दावत पर आ सकता है।

 कुंभ : गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा Aquarius Daily Horoscope 

आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के लिहाज से अच्छा रहने वाला है। नौकरी में यदि आपका अपने साथियों से किसी बात को लेकर कोई वाद विवाद चल रहा है, तो वह दूर हो सकता है। आप किसी अजनबी पर भरोसा ना करें, नहीं तो वह आपको धोखा दे सकता है। विदेश से व्यापार कर रहे लोगों को किसी बड़ी डील को फाइनल करने का मौका मिलेगा। भाई- बहनों का आपको पूरा साथ मिलेगा। प्रतिस्पर्धा का भाव आपके अंदर बना रहेगा, लेकिन आप किसी की बातों में आकर कोई निर्णय न लें।

मीन :  दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची Pisces Daily Horoscope 

आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। आप अपने जीवनसाथी और संतान के साथ कहीं बाहर घूमने जाने की प्लानिंग कर सकते हैं, जिससे आपके और आपके जीवनसाथी के बीच रिश्ता गहरा होगा। कार्यक्षेत्र में आपकी कोई रुकी हुई डील फाइनल हो सकती है, जिससे आपको खुशी होगी। आपका कोई मित्र आपसे कोई धन संबंधित मदद मांग सकता है, जिसे आप पूरी अवश्य करेंगे। आपका किसी नए मकान, वाहन, दुकान आदि को खरीदने का सपना भी पूरा होगा।

आज का पंचांग- 30 अगस्त 2023,आज सावन पूणिमा,रक्षा बंधन का त्योहार, जानिए आज मुहूर्त

विक्रम संवत - 2080, अनला

शक सम्वत - 1945, शोभकृत

पूर्णिमांत - श्रावण

अमांत - श्रावण

तिथि

शुक्ल पक्ष चतुर्दशी- अगस्त 29 02:48 PM- अगस्त 30 10:58 AM

शुक्ल पक्ष पूर्णिमा- अगस्त 30 10:58 AM- अगस्त 31 07:05 AM

नक्षत्र

धनिष्ठा - अगस्त 29 11:50 PM- अगस्त 30 08:46 PM

शतभिषा - अगस्त 30 08:46 PM- अगस्त 31 05:45 PM

योग

अतिगण्ड - अगस्त 30 01:50 AM- अगस्त 30 09:32 PM

सुकर्मा - अगस्त 30 09:32 PM- अगस्त 31 05:15 PM

सूर्य और चंद्रमा का समय

सूर्योदय - 6:02 AM

सूर्यास्त - 6:41 PM

चन्द्रोदय - अगस्त 30 6:35 PM

चन्द्रास्त - अगस्त 31 5:56 AM

अशुभ काल

राहू - 12:21 PM- 1:56 PM

यम गण्ड - 7:36 AM- 9:11 AM

गुलिक - 10:46 AM- 12:21 PM

दुर्मुहूर्त - 11:56 AM- 12:47 PM

वर्ज्यम् - 03:04 AM- 04:28 AM

शुभ काल

अभिजीत मुहूर्त - Nil

अमृत काल - 11:42 AM- 01:06 PM

ब्रह्म मुहूर्त - 04:26 AM- 05:14 AM

यदि आप भी इस रक्षाबंधन पर धन व व्यापार से जुड़ी सभी परेयदिशानियां खत्म करना चाहते हैं तो अपनाएं ये ज्योतिष शास्त्र के आसान उपाय...


रक्षाबंधन पर करें इन 10 में से कोई 1 काम, हमेशा भरी रहेगी तिजोरी


व्यापार वृद्धि के लिए

रक्षाबंधन के दिन महालक्ष्मी मंदिर में या घर पर ही देवी लक्ष्मी का पूजन कर दूध, चावल, केला व पंच मेवा से बनी खीर देवी को अर्पण करें व बालकों में प्रसाद बांटे।

शत्रु ज्यादा परेशान कर रहे हों तो

शत्रु परेशान कर रहे हों तो रक्षाबंधन के दिन हनुमानजी को चोला चढ़ाकर, गुड़ का भोग लगाएं व गुलाब के फूल चढ़ाएं । इस समस्या का समाधान हो जाएगा।

दरिद्रता दूर करने के लिए

कोई भी ऐसा पौधा जो वटवृक्ष के नीचे उगा हुआ हो, राखी के दिन उसे अपने घर के किसी गमले में लाकर लगा लें। ऐसा करने से दरिद्रता दुर होती है और घर में स्थाई लक्ष्मी का निवास होता है।

पैसा वापस न मिल रहा हो तो

किसी ने आपसे पैसा उधार लिया हो और वापस न लौटा रहा हो तो रक्षाबंधन के दिन सूखे कपूर का काजल बनाकर एक कागज पर उसका नाम इस काजल से लिखकर एक भारी पत्थर से दबा दें।पैसा बहुत जल्दी वापस मिल जाएगा।

 बीमार रहते हों तो

यदि आप अक्सर बीमार रहते हैं तो रात को एक सिक्का सिरहाने रखें और सुबह उस सिक्के को श्मशान में बाहर से फेंक आएं।ये बीमारी की समस्या जल्द ही खत्म हो जाएगी।

व्यापार में सफलता न मिल रही हो तो

यदि आप व्यापार में लगातार असफल हो रहे हों तो रक्षाबंधन के दिन दोपहर में पांच कागजी नींबू, एक मुट्ठी काली मिर्च व एक मुट्ठी पीली सरसों के साथ रख दें।अगले दिन सुबह इन सभी चीजों को किसी समसान स्थान पर गाड़ दें।

ऋण मुक्ति के लिए

रक्षाबंधन के दिन गेहूँ के आटे में गुड़ मिलाकर पुए बनाएं और किसी हनुमान मंदिर में जाकर चढ़ाएं और गरीबों में बाँट दें।कर्ज से मुक्ति मिल जाएगी।

धन-समृद्धि के लिए

अगर आप अपार धन-समृद्धि चाहते हैं, तो रक्षाबंधन के दिन लाल रंग के मिट्टी के घड़े में नारियल रखकर उस पर लाल कपड़ा ढ़ककर झोली बांधकर बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें।

आर्थिक काम में असफलता मिल रही हो तो

सरसों के तेल में सिके गेहूँ के आटे व पुराने गुड़ से तैयार सात पुए, सात मदार (आक) के फूल, सिंदूर, आटे से तैयार सरसों के तेल का दीपक, पत्तल या अरंडी के पत्ते पर रखकर रक्षाबंधन की रात में किसी चौराहे पर रख कर कहें - हे मेरे दुर्भाग्य तुझे यही छोड़े जा रहा हूं कृपा करके मेरा पीछा ना करना।

कार्य सिद्धि के लिए

रक्षाबंधन के दिन गणेशजी के चित्र के सामने लौंग व सुपारी रखें।जब भी कहीं काम पर जाना हो, तो इस लौंग और सुपारी को साथ ले कर जाएं, तो काम सिद्ध होगा।

आज का रशिफल,29 अगस्त 2023: ग्रह -नक्षत्र के प्रभाव से आज क्या कहता है आपके भाग्य के सितारे, जानने के लिए पढिये आज का रशिफल...?

मेष दैनिक राशिफल 

आज का दिन आपके लिए लेनदेन के मामले में सावधानी बरतने के लिए रहेगा। किसी कानूनी मामले में आपको सावधान रहना होगा। परिजनों की सलाह पर चलकर आप आगे बढ़ेंगे। आपको अपनी अच्छी सोच से लोगों को आसानी से मात दे पाएंगे, लेकिन अपने शारीरिक कष्टों को अनदेखा ना करें, नहीं तो समस्या हो सकती है। विद्यार्थियों का मन पढ़ाई लिखाई से भटक सकता है। इसका असर उनकी परीक्षा पर पड़ सकता है, इसलिए अपनी पढ़ाई पर पूरा फोकस बनाए रखें।

वृष दैनिक राशिफल 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। दांपत्य जीवन में यदि कोई अवरोध लंबे समय से आपको परेशान कर रहा था, तो वह भी आज दूर होगा। आपको अपने प्रियजनों का पूरा साथ मिलेगा। आपके घर किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। परिवार में आप लोगों की बातों पर पूरा ध्यान दें, नहीं तो उन्हें आपकी कोई बात बुरी लग सकती है। आपकी तरक्की के मार्ग में यदि कुछ बाधाएं आ रही थी, तो वह आज दूर होगी।

मिथुन दैनिक राशिफल 

आज का दिन आपके लिए मेहनत और लगन से काम करने के लिए रहेगा। आप अपने डेली रूटीन को बनाए रखें। अपने करीबियों पर भरोसा करें। आपकी मेहनत रंग लाएगी और आपका बिजनेस शुरू होगा। जीवनसाथी से यदि कोई वाद विवाद चल रहा था, तो वह लंबा चल हो सकता है। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आप नौकरी में अच्छा प्रदर्शन करेंगे और लोगों को हैरान करेंगे।

कर्क दैनिक राशिफल 

आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है। आप सभी क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। संतान से आपको किसी किए हुए वादे को पूरा करना होगा। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है। परिवार में लोगों को आपकी कोई बात बुरी लग सकती है। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई लिखाई पर फोकस करना होगा, नहीं तो कोई समस्या हो सकती है। परिवार में आप छोटे बच्चों के लिए कोई उपहार लेकर आ सकते हैं।

सिंह दैनिक राशिफल 

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आपको अपने कामों की सूची बनाकर आगे बढ़ना होगा, तभी समय रहते पूरे कर पाएंगे। जल्दबाजी में दिए गए किसी निर्णय से आपको कोई समस्या हो सकती है। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे। पारिवारिक विषयों पर आपका पूरा ध्यान रहेगा। सुख सुविधाओं की वस्तुओं की खरीदारी की आप योजना बना सकते हैं। संतान से आपको किसी किए हुए वादे को पूरा करना होगा, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकते हैं।

कन्या दैनिक राशिफल 

आज का दिन आपके लिए अपने आवश्यक कार्य में तेजी बनाएं रखने के लिए रहेगा। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों का दायरा और बढे़गा। आप अपने करीबियों की समस्याओं को सुनने में आप दिन का काफी समय लगाएंगे, लेकिन परिवार में लोगों को आपकी कोई बात बुरी लग सकती है। आपका कोई लेनदेन से संबंधित मामला आपके लिए से दर्द बन सकता है, इसलिए किसी को धन उधार देने से पहले सोच विचार आवश्यक करें।

तुला दैनिक राशिफल 

आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। परिवार के सदस्यों के साथ आपके कुछ खर्च बढ़ने से आप परेशान रहेंगे। किसी जरूरी बात को लेकर आप परेशान थे, तो वह दूर हो सकती है। आपको अपने आत्मविश्वास से आगे बढ़ना होगा, नहीं समस्या होगी। आपको बिजनेस में यदि किसी बात को लेकर समस्या आ रही थी, तो वह भी आज दूर होगी। माता-पिता के आशीर्वाद से आज आपका कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई लिखाई पर पूरा फोकस करना होगा।

वृश्चिक दैनिक राशिफल 

आज का दिन आपके लिए साख और सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है और रचनात्मक कार्य से आपको जुड़ने का मौका मिलेगा। निजी जीवन में चल रही समस्याओं से आपको काफी हद तक राहत मिलेगी। आपको यदि कोई अजनबी सलाह दे, तो आपको उनकी सलाह पर चलने से बचना होगा और आप किसी नए घर या मकान आदि को खरीदने का सपना भी पूरा हो सकता है। ससुराल पक्ष से आपको मान सम्मान मिलता दिख रहा है।

धनु दैनिक राशिफल 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपके व्यापार की योजनाओं को बल मिलेगा और किसी सरकारी योजना में धन लगाने से पहले आप उसकी पूरी जानकारी अवश्य लें। आप यदि किसी परिजन के व्यवहार को लेकर परेशान चल रहे थे, तो उसमें अब धीरे-धीरे आपको सुधार देखने को मिलेगा। परिवार का कोई सदस्य नौकरी के लिए घर से दूर जा सकता है। आपको किसी मित्र की सेहत की चिंता सता सकती है।

 

मकर दैनिक राशिफल 

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। यदि आपने किसी से कोई वादा किया है, तो आपको उसे पूरा करना होगा। आपके प्रभाव और प्रताप में वृद्धि होगी। आपके कुछ महत्वपूर्ण प्रयास सफल होंगे। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी।

कुंभ दैनिक राशिफल  

आज का दिन कारोबार कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपके चारों का वातावरण खुशनुमा रहेगा। आपको दूर की यात्रा पर जाने का मौका मिलेगा। आपका कोई मामला यदि कानूनी रूप से विवादित है, तो उसमें आपको जीत मिलेगी, लेकिन आप किसी को बिना मांगे सलाह देने से बचें, नहीं तो समस्या हो सकती है। विद्यार्थियों को बौद्धिक और मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है। आप अपने काम के सिलसिले में किसी दूर की यात्रा बढ़ाने की प्लानिंग कर सकते हैं।

मीन दैनिक राशिफल 

आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। यदि आपके कामों में कुछ अवरोध आ रहे थे, तो वह आज दूर होंगे। बधुंओं से आपकी खूब जमेगी। कुछ दीर्घकालीन योजनाओं से आपको अच्छा लाभ मिलेगा और कार्यक्षेत्र में आपको योग्यतानुसार काम मिलने से आप खुश रहेंगे, लेकिन आपके कुछ विरोधी आपके बनते कामों में रोड़ा अटकाने की कोशिश करेंगे। आप अपनी चतुर बुद्धि से मात देने में कामयाब रहेंगे

अंक विज्ञान के अनुसार आज 29 अगस्त को जन्म लेने वाले का मूलांक 2 है जिसे चंद्रग्रह संचालित करता है जानिए आज अपने स्वभाव को..?

आज दिनांक 29 को जन्मे व्यक्ति काब मूलांक 2 होगा। 2 और 9 आपस में मिलकर 11 होते हैं। 11 की संख्या आपस में मिलकर 2 होती है इस तरह आपका मूलांक 2 होगा। 

इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है।

 

आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दु:ख दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से आप कमजोर हैं। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में बहुत सफल होते हैं।

शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29

 

शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92

 

शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036

 

ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव

 

शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी। किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी।

आज का पंचांग: पंचांग- 29 अगस्त 2023:पंचांग के अनुसार जानिए आज का ग्रहयोग और मुहूर्त

विक्रम संवत- 2080, अनला

शक सम्वत- 1945, शोभकृत

पूर्णिमांत- श्रावण

अमांत- श्रावण

 

तिथि

शुक्ल पक्ष त्रयोदशी- अगस्त 28 06:23 PM- अगस्त 29 02:48 PM

शुक्ल पक्ष चतुर्दशी- अगस्त 29 02:48 PM- अगस्त 30 10:58 AM

नक्षत्र

श्रवण- अगस्त 29 02:43 AM- अगस्त 29 11:50 PM

धनिष्ठा- अगस्त 29 11:50 PM- अगस्त 30 08:46 PM

योग

सौभाग्य- अगस्त 28 09:56 AM- अगस्त 29 06:01 AM

शोभन- अगस्त 29 06:01 AM- अगस्त 30 01:50 AM

अतिगण्ड- अगस्त 30 01:50 AM- अगस्त 30 09:32 PM

सूर्य और चंद्रमा का समय

सूर्योदय- 6:01 AM

सूर्यास्त- 6:42 PM

चन्द्रोदय- अगस्त 29 5:52 PM

चन्द्रास्त- अगस्त 30 4:43 AM

अशुभ काल

राहू- 3:32 PM- 5:07 PM

यम गण्ड- 9:11 AM- 10:46 AM

गुलिक- 12:21 PM- 1:57 PM

दुर्मुहूर्त- 08:33 AM- 09:24 AM, 11:14 PM- 11:59 PM

वर्ज्यम्- 03:19 AM- 04:43 AM

शुभ योग

सर्वार्थसिद्धि योग- अगस्त 29 02:43 AM- अगस्त 29 06:01 AM (श्रावण और सोमवार)