*जिला जज से न्याय प्रशासन एवं न्याय भवन की समस्याओं और लिफ्टों आदि के ठीक करने की मांग*
![]()
कानपुर। न्यायालयों और न्याय भवन की समस्याओं को लेकर लायर्स एसोसिएशन अध्यक्ष पंडित रवीन्द्र शर्मा के नेतृत्व में अधिवक्तागण जिला जज प्रदीप कुमार सिंह से मिले जहां पर जिला जज को अधिवक्ताओं को न्यायालयों की दिनप्रतिदिन की समस्याओं से अवगत कराते हुए बताया कि आपने न्यायालय कक्ष और कार्यालयों को 1जुलाई से क्रमानुसार किए जाने की की घोषणा की थी जो अभी तक नहीं हुए।
समाप्त हुई ग्रीवेंस एंड रीड्रेसल कमेटी की तत्काल बैठक बुलाई जाए।न्यायालयों में पीठासीन अधिकारी समय से नही बैठते जो प्रशासनिक व्यवस्था के लचर होने से है।न्यायालयों में अधिवक्ताओं के बैठने की समुचित व्यवस्था नहीं है।लिफ्टें अक्सर खराब रहती हैं बिजली बाधित होने पर बंद हो जाती हैं वरिष्ठ अधिवक्ताओं के लिए जनरेटर से एक लिफ्ट की व्यवस्था कराई जाए।
न्याय भवन के लेट्रिन बाथरूम की नियमित सफाई न होने से अत्यधिक गंदे हैं बीमारियों के फैलने का अंदेशा है तत्काल सफाई करा प्रयोग लायक किया जाए और पीने के पानी की समुचित व्यवस्था की जाए अपराधिक मामलों में संपूर्ण नकले दिए जाने का व्यवहारिक नियम बनाया जाए।जमानती अपराधो में जमानत न दया जाना न्याय व्यवस्था पर प्रहार है ।
नकल विभाग में नकलें समय से नही बनती और अत्यधिक व्यय करना पड़ता है।न्याय भवन में कुत्तों द्वारा जगह जगह गंदगी की जाती है जो रोज नही उठती। कुत्तों को रोके जाने की व्यवस्था के साथ प्रतिदिन वास्तविक रूप से सफाई कराई जाए।प्रमुख रूप से बृज नारायण निषाद पवन अवस्थी रवीन्द्र भूषण सिंह मधुर साहू अविनाश कुशवाहा राघव नारायण तिवारी मयूर सैनी निशा सिंह कंचन गुप्ता अंकुर गोयल संजीव कपूर शिवम गंगवार के के यादव आदि रहे।


Aug 29 2023, 18:50
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.5k