*सावन माह की अंतिम सोमवारी पर बाबा जंगली नाथ मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, भक्तों ने किए भोले बाबा के दर्शन*
कमलेश मेहरोत्रा
सीतापुर- पवित्र श्रावण मास के अंतिम सोमवार को क्षेत्र के प्रसिद्ध बाबा जंगली नाथ मंदिर सहित विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। क्षेत्र के प्रसिद्ध बाबा जंगली नाथ मंदिर जाने वाले मार्ग पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। भारी संख्या में कावड़ियों ने भी जलाभिषेक किया। भारी संख्या में महिलाएं, और बच्चों ने अपने आराध्य देव भगवान शंकर की पूजा अर्चना कर अपनी मनोकामना पूर्ण होने की कामना की।
आज सावन के अंतिम सोमवार को क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों एवं नगर क्षेत्र से भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा जंगली नाथ के दर्शन किये। मंदिर जाने वाले मार्ग पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा, नाचते गाते, नंगे पैर, भजन कीर्तन करते हुए श्रद्धालुओं की टोली एवं अपनी मनौती पूर्ण करने के लिए दंडवत करते हुए भक्त मंदिर पहुंचे। जिससे सारा वातावरण भक्तिमय नजर आया। भारी संख्या में कांवड़ियों ने भी बाबा जंगली नाथ के दर्शन कर जलाभिषेक किया।
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में भारी पुलिस बल, फायर ब्रिगेड, महिला पुलिस बल तैनात रहा। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने मंदिर प्रांगण में विधि विधान से हवन पूजन कर रुद्राभिषेक किया। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए जगह-जगह बाबा के भक्तों ने भंडारों का आयोजन किया, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर लगाए गए मेले में जहां बच्चों ने झूलों का आनंद उठाया वहीं श्रद्धालुओं ने मेले में अपनी आवश्यकता की वस्तुओं की जमकर खरीदारी की। ज्ञातव्य है कि रक्षाबंधन के पावन पर्व पर अब मंदिर में 1लाख से अधिक श्रद्धालु भगवान भोले शंकर के दर्शन कर लगाए गए विशाल मेले में अपनी आवश्यकता की वस्तुओं की खरीदारी करेंगे।
Aug 28 2023, 14:42