/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png StreetBuzz 17 सूत्री मांगों को लेकर मुखिया संघ ने प्रखंड मुख्यालय पर दिया धरना: मुखिया अपने हक और अधिकार के लिए करते रहेगा आंदोलन Gaya City News
17 सूत्री मांगों को लेकर मुखिया संघ ने प्रखंड मुख्यालय पर दिया धरना: मुखिया अपने हक और अधिकार के लिए करते रहेगा आंदोलन

गया/टनकुप्पा। टनकुप्पा एवं फतेहपुर प्रखंड मुख्यालय गेट के पास 17 सूत्री मांग को लेकर मंगलवार को मुखिया संघ के बैनर तले एक दिवसीय धरना दिया गया। इस मौके पर उपस्थित मुखिया ने अपने सम्बोधन में कहा कि राज्य सरकार द्वारा मुखिया के अधिकार में कटौती क्यों कर रहा है।

सरकार धीरे-धीरे मुखिया को अधिकार से वंचित करते जा रही है। सरकार हमारी मांग को पुरा नहीं करेगी, तब तक संघ के मामध्य से मुखिया अपने हक और अधिकार के लिए आंदोलन करते रहेगा। धरना का नेतृत्व फतेहपुर प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार राय एवं टनकुप्पा मुखिया संघ अध्यक्ष रंजु देवी ने किया। धरना समाप्ति के बाद मुखिया संघ की टीम बीडीओ से मिलकर 17 सूत्री मांग पत्र को सौपा।

इस मौके पर टनकुप्पा मुखिया संघ अध्यक्ष रंजु देवी, उपाध्यक्ष कंचन देवी, गायत्री देवी, लालु यादव, उमेश यादव, श्रीकांत चौधरी, सुनीता कुमारी, कन्हाय पासवान, अनिता देवी, धनंजय मिस्त्री, फतेहपुर मुखिया संघ उपाध्यक्ष अशोक कुमार, राजेन्द्र सिंह, राजू जयपुर, संजय कुमार शर्मा दक्षिणी लोधवे, अभय कुमार उतरी लोधवे, कुमारी सुधा नौडीहा झुरांग, सारिका कुमारी कठौतिया केवाल सहित सभी मुखिया उपस्थित थे।

रिपोर्ट: राहुल कुमार।

युवा जनता दल यू के गया जिला अध्यक्ष बने कुमार गौरव: कार्यकर्ता में खुशी की लहर

गया। बिहार प्रदेश युवा जनता (यू) के प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल के द्वारा सभी जिलों के अध्यक्षों की मनोनीत की सूची जारी कर दी। 

इसी कड़ी में गया जिले के जदयू पार्टी के प्रति समर्पित कुमार गौरव को युवा जनता दल यू के गया जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया। इनके मनोनीत किए जाने के बाद गया जिले के युवा जनता दल यू के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। इस मौके पर कुमार गौरव ने बताया कि पार्टी ने हम पर जो विश्वास करके हमें दायित्व सौंपा है उस पर मैं खरा उतरने का काम करूंगा। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा का आभार व्यक्त करते हैं कि जिस तरह से पार्टी ने हम पर विश्वास करके दायित्व दी है उसे पर मैं तन-मन और धन से पार्टी को आगे ले जाऊंगा 

और युवाओं के प्रति मुख्यमंत्री के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को जन-जन तक पहुंचने का काम करेंगे और बिहार में किए गए विकास कार्यों को भी बतलाएंगे। मौके पर जदयू नेता शिवा पांडे, उत्तम कुशवाहा, सागर सिन्हा सहित कई कार्यकर्ता ने बधाई दिया।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

शगुन मार्ट आरशी इंटरप्राइजेज शोरूम का फीता काटकर किया गया शुभारंभ: एक छत के नीचे मिलेगी जरूरत की सामान

गया शहर के कटारी हिल रोड के हनुमान मंदिर के समीप शगुन मार्ट आरशी इंटरप्राइजेज शो रूम के शुभारंभ का आयोजन किया गया। इस आयोजन के मौके पर शगुन मार्ट आरशी इंटरप्राइजेज शोरूम के मालिक विनीत कुमार के द्वारा भव्य आयोजन किया गया।

वही, इसका शुरुआत पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर किया गया। वही, शगुन मार्ट आरशी इंटरप्राइजेज शोरूम का उद्धघाटनकर्ता सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के प्रणव कपूर आरएम और वशिष्ट अतिथि टाउन विधायक डॉ प्रेम कुमार ने शोरूम का फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया।

वही, इस मौके पर कई गण्यमान्य व स्थानीय लोग शामिल हुए। शगुन मार्ट आरशी इंटरप्राइजेज शोरूम में आपके घरों के सभी जरूरत की हर सामान एक ही छत के नीचे ग्राहकों को मिलेगा। इस शोरूम में आपको फ्रिज, टीवी, वाशिंग मशीन, सोफा, एसी व अन्य सामान भी ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराया गया है ताकि ग्राहकों को एक ही छत के नीचे घर के उपयोग में आने वाले सभी सामान आसानी से प्राप्त हो सके। यहां पर फाइनेंस की भी सुविधा उपलब्ध है।

गुरुआ थाना क्षेत्र के गुलनी में ट्रैक्टर से दबकर किशोर घायल

गया/गुरुआ। जिले के गुरूआ थाना क्षेत्र के गुलनी गांव में सोमवार को ट्रैक्टर से दब कर एक किशोर बुरी तरह घायल हो गया।

घायल किशोर को उपचार के लिए सीएचसी गुरुआ में भर्ती कराया गया, लेकिन किशोर की स्थिति ठीक नही रहने के कारण डॉक्टर ने बेहतर उपचार के लिए गया मगध मेडिकल रेफर कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार गुलनी गांव में ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर को धोने के लिए आहर में ले गया था।

ट्रैक्टर धोने के बाद चालक ने ट्रैक्टर को आहर से बाहर निकाल रहा था कि इसी बीच ट्रैक्टर पर बैठा ललन पासवान का तेरह वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार ट्रैक्टर से नीचे गिर गया। जमीन पर गिरते ही वह ट्रैक्टर में लगी लोहे की फार से बुरी तरह जख्मी हो गया। घटना की खबर फैलते ही घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।

नीलांजना नदी में बालू उठाव के कारण गड्ढे में डूबने से 8 वर्षीय बच्चे की मौत, चार अन्य सुरक्षित

गया/डोभी। डोभी थाना क्षेत्र के वारी पंचायत अंतर्गत धर्मपुर गांव के पुरब नीलांजना नदी में डूबने से 8 वर्षीय बच्चे की मौत घटनास्थल पर हो गया। इस घटना की सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन को दिया।

मौके पर डोभी पुलिस एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार झा घटनास्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया पांच बच्चे अपने धर्मपुर गांव निवासी सभी साथियों के साथ नीलांजना नदी में नहाने गया था। इस घटना में चारों बच्चे ग्रामीणों के सहयोग से सकुशल निकाला गया। जिसका स्थिति सामान्य बताई जाती है। सभी बच्चे स्वस्थ हैं।

परंतु इस घटना में एक बच्चे की मौत गहरे पानी डूबने से मौत हो गया है। बच्चे की पहचान धर्मपुर गांव के निवासी शंकर मांझी का 8 वर्षीय पुत्र समित कुमार के रूप में की गई है। स्थानीय प्रशासन ने बताया एनडीआरएफ की टीम के द्वारा बच्चे के शव को निकालने का प्रयास किया गया।

खबर लिखे जाने तक शव नही निकाला जा सका है प्रयास जारी है। आसपास के ग्रामीणों का कहना है उक्त घटना स्थल से बालू उठाव के कारण नदी में गहरा गड्ढा हो गया जिसके कारण बच्चे की मौत डूबने से हुई है।

जिले के विभिन्न बैंकों एवं सोशल वर्कर्स के साथ DM ने की बैठक: गयाजी डैम बनने एवं घाट का विस्तार होने से अधिक तीर्थयात्री आने की संभावना

गया। जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में ज़िले के विभिन्न बैंकों एवं सोशल वर्कर्स के साथ बैठक करते हुए कहा कि हर वर्ष लाखों लाख तीर्थयात्री पितृपक्ष मेला के दौरान गया जिला पधारते हैं तथा हर वर्ष आप सभी बैंकों एवं स्वयंसेवी संस्थानों द्वारा पितृपक्ष मेला में यात्रियों की सेवा समर्पण भाव से करते हैं। 

उन्होंने कहा कि इस बार पितृपक्ष मेला का माहौल कुछ अलग है, क्योंकि गयाजी डैम बनने एवं घाट का विस्तार होने के कारण अधिक संख्या में तीर्थयात्री आने की पूरी संभावना है। इसलिए आप सभी बैंक एवं स्वयंसेवी संस्थान अपनी सक्रियता तथा भागीदारी को और अधिक प्रभावी से यात्रियों की सेवा में समर्पित रहने का कार्य करें। सभी पिंडदान की सेवा अतिथि देवो भवः के तर्ज पर करें। बैठक में एलडीएम गया ने बताया कि जिले के विभिन्न बैंकों द्वारा पितृपक्ष मेला के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर पेयजल हेतु आरो प्लांट, हेल्थ चेक अप कैंप, अद्भुत टिमटिमाती आकर्षक लाइट, वाटर एटीएम, मोबाइल भान एटीएम, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट्स सहित अन्य कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि एसबीआई द्वारा मेला क्षेत्र में हेल्थ चेक अप कैंप, चार से पांच विभिन्न स्थानों पर पेयजल की व्यवस्था किया जा रहा है। 

बैंक ऑफ़ बड़ोदरा द्वारा 2 हजार पीस झोला उसमे नम्बरिंग प्रिंट के साथ ताकि तीर्थयात्रियों का जूता चप्पल को एक स्टैंड में रखा जा सके। इस वर्ष सिर्फ यात्रियों का जूता चप्पल उचित तरीके से एक स्टैंड में रखने की व्यवस्था की जा रही है ताकि मंदिर के सामने जूता चप्पल यत्र तत्र पड़ा न रहे। जिला पदाधिकारी ने बताया कि इस वर्ष 3 से 4 स्थान पर अलग-अलग जूता चप्पल रखने हेतु काउंटर बनाया जाएगा। रेलवे स्टेशन के समीप हेल्प डेस्क तथा विष्णुपद मंदिर के समीप वाटर कूलर लगवाया जा रहा है। पंजाब एंड सिंध बैंक द्वारा अक्षय वट वेदी स्थल के समीप आकर्षक लाइटिंग का कार्य कराया जा रहा है।

बैंक ऑफ महाराष्ट्र बैंक द्वारा मेला क्षेत्र में ब्यूटीफिकेशन का कार्य किया जा रहा है। दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक द्वारा नेहरू युवा केंद्र को 50 पीस जैकेट उपलब्ध कराया जा रहा है। इंडियन बैंक द्वारा संवास सदन समिति को 20 आकर्षक पंखा उपलब्ध कराया जा रहा है। बैंक ऑफ इंडिया द्वारा 05 ई- रिक्शा, अक्षय वट वेदी स्थल के समीप वाटर कूलर तथा कॉइन वेंडिंग मशीन लगवाया जा रहा है। केनरा बैंक द्वारा 05 ई -रिक्शा, मोबाइल एटीएम तथा विष्णु भवन एवं अशोक अतिथि भवन में पर्याप्त संख्या में मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट्स लगवाया जा रहा है। यूनियन बैंक द्वारा प्रेतशिला तथा सीता कुंड के समीप ड्रिंकिंग वॉटर फैसिलिटी लगवाया जा रहा है।

इसके अलावा अन्य बैंको के प्रतिनिधि ने बताया कि अगले 3 दिनों में और अतिरिक्त सामान का विवरण ज़िला प्रशासन को उपलब्ध करवाएंगे, ताकि तीर्थ यात्रियों को किसी भी प्रकार का कोई कठिनाई ना हो जिसके कारण गया जिला पूरे अंतर्राष्ट्रीय क्षेत्र में एक अलग पहचान बनेगा। जिले के प्रतिष्ठित स्वयंसेवी संस्थानो द्वारा विभिन्न प्रकार की हर वर्ष कार्य किए जाते हैं। इस वर्ष गांधी मैदान में बनने वाले टेंट सिटी में लगातार 15 दिनो तक मथुरा के कलाकार मौजूद रहेंगे और उनके द्वारा रामलीला का आयोजन करवाया जाएगा। इसके अलावा टेंट सिटी में सुबह के समय निशुल्क चाय बिस्किट का वितरण रहेगा। रात्रि में निशुल्क भोजन की भी व्यवस्था टेंट सिटी में डालमिया जी की ओर से की जा रही है। इसके अलावा विभिन्न वेदियों की रंगाई पुताई भी डालमिया जी द्वारा करवाई जा रही है। विष्णुपद में अन्नपूर्णा रसोई मैं सुबह 10:00 से संध्या 4:00 तक तिर्थ यात्रियों के लिए निशुल्क नाश्ता एवं भोजन की व्यवस्था लगातार 15 दिन रखी जाएगी। एन वाई के के वालंटियर तथा स्कॉट एंड गाइड के वालंटियर को भी यहां भोजन की व्यवस्था रहेगी। जिलाधिकारी ने अपर समाहर्ता लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को निर्देश दिया कि विष्णुपद, रेलवे स्टेशन सहित अन्य विभिन्न स्थलों पर बड़े पैमाने पर स्वयंसेवी संस्थानों द्वारा निशुल्क व्यवस्थाएं यात्रियों को दी जाती है। इसके लिए अभी से ही लिस्ट तैयार कर इनके द्वारा क्या व्यवस्था रहेगी तथा किस स्थान पर व्यवस्था रहेगी, उसकी सूची तैयार करें साथ ही उसी के अनुरूप टेंट पंडाल द्वारा बनाए जा रहे स्टॉल की संख्या का आकलन करते हुए उन्हें एलॉट करें। अंत में जिलाधिकारी ने यह निर्देश दिया कि यह सुनिश्चित करें कि किसी भी तीर्थ यात्रियों को किसी स्वयं सेवी संस्थान द्वारा वासी या पुराना खाना ना परोसा जाए, जिससे उनकी सेहत पर असर पड़े। उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि रैंडमली फूड इंस्पेक्टर के माध्यम से खान की जांच करवाते रहें क्वालिटी के साथ कोई कंप्रोमाइज ना करें।

बिहार प्रदेश मुखिया महासंघ के तत्वाधान में बैठक: मांगों को लेकर हड़ताल पर चले जाने का किया ऐलान

गया। शहर के गांधी मैदान स्थित गांधी मंडप में बिहार प्रदेश मुखिया महासंघ के तत्वाधान में एक बैठक की गई। जिसमें अपनी मांगों को लेकर 16 अगस्त से 31 अगस्त 2023 तक हड़ताल पर चले जाने का ऐलान किया। इसी को लेकर गया जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ डब्लू यादव के नेतृत्व में गया के गांधी मंडप में एक बैठक हुई। जिसके बाद जिलाधिकारी, डीडीसी और एसएसपी कार्यालय में मांग पत्र सौंपे है।

इस दौरान जानकारी देते हुए गया जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ डब्लू यादव ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार पंचायतों को संविधान प्रदत्त अधिकारों पर कुठाराघात कर रही है। पंचायतों को ना तो संविधान और अधिकार के अनुसार काम करने नहीं दे रही है और ना ही जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा की गारंटी दे रही है जबकि बिहार सरकार ने जनप्रतिनिधियों को हथियार का लाइसेंस भी नहीं दे रही है।

वही, मुखिया संघ के उपाध्यक्ष ने कहा कि अपराधिक घटनाओं में मृत जनप्रतिनिधियों को 5 करोड़ अनुग्रह राशि मिलना चाहिए। उन्होंने आगे का पंचायती राज नियमावली में ग्राम सभा को व्यापक अधिकार दिया गया है लेकिन केंद्र और राज्य सरकार उसमें लगातार कटौती कर रही है। मनरेगा में पंचायतों के अधिकारों को खत्म करने की साजिश हो रही है। इसके अलावे मुखिया संघ की कई मांगे हैं जिसको लेकर लगातार 16 अगस्त से 31 अगस्त तक हड़ताल का आह्वान किया गया है जो कि पंचायतों में असर भी दिख रहा है। 

पंचायतों के कामकाज को ठप कर दिया गया है जहां विकास की गंगा बहने चाहिए थी वहां मुखिया संघ के हड़ताल की वजह से ना तो विकास हो पा रहा है और ना ही आम जनों को कोई लाभ मिल पा रहा है। ऐसे में राज्य सरकार हो या केंद्र सरकार आम जनहित के लिए उन्हें बेहतर कदम उठाने की जरूरत है। इस बैठक में जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष के अलावे मानपुर प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार मेहता, फतेहपुर प्रखंड अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार राय, शेरघाटी प्रखंड अध्यक्ष संजय सिंह, बांके बाजार प्रखंड अध्यक्ष अशोक प्रसाद, प्रखंड अध्यक्ष महेंद्र पासवान सहित जिले के अन्य प्रखंडों के कई मुखिया प्रतिनिधि मौजूद रहे।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

गया में एसएसबी और जिला पुलिस को मिली सफलता: छापेमारी में हथियार और कारतूस बरामद, मौके से नक्सली फरार होने में सफल

गया। जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र में एसएसबी और पुलिस को सफलता मिली है। नक्सलियों के खिलाफ एसएसबी और पुलिस की छापेमारी में कई हथियार और कारतूस बरामद किया गया है। गया जिले के फतेहपुर थाना अंतर्गत तेलनी जंगल में नक्सलियों के विरुद्ध छापेमारी अभियान चला था। 

जिसमें हथियार बरामदगी की बड़ी सफलता मिली है। मौके से नक्सली फरार होने में सफल हो गए। जिले के फतेहपुर थाना अंतर्गत तेलनी जंगल में एसएसबी और जिला पुलिस की छापेमारी चली। इस दौरान नक्सलियों द्वारा छुपा कर रखे गए पांच हथियार की बरामद की की गई है। 

साथ ही 30 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। बरामद हथियार में 4 थ्रनेट राइफल और एक देसी कट्टा है. मिली सूचना के आधार पर जंगल में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया गया था।इस सफलता को एसएसबी और पुलिस बड़ी उपलब्धि मान रहे हैं और नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इस संबंध में वजीरगंज डीएसपी कुमार वैभव ने बताया है कि गया जिले के फतेहपुर थाना अंतर्गत झारखंड की सीमा से सटे तेलनी जंगल में गुप्त सूचना के बाद नक्सलियों के खिलाफ छापेमारी का अभियान चलाया गया।

जानकारी मिली थी कि नक्सलियों ने यहां पर गतिविधियां बढ़ाई है। इसके बाद एसएसबी और पुलिस की छापेमारी संयुक्त रूप से जंगल में की गई। छापेमारी के दौरान तेलनी जंगल से 5 हथियार और 30 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। वही, इन हथियारों को छुपाने वाले नक्सलियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। वजीरगंज डीएसपी कुमार वैभव ने बताया कि सर्च अभियान में एसएसबी गुरपा, थानाध्यक्ष फतेहपुर कुमार सौरभ, गुरपा ओपी अध्यक्ष राजेश पासवान समेत अन्य पुलिस बल शामिल थे।

डोभी थाना क्षेत्र के अमारूत में बड़की पोखर में डूबने सें एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

गया/डोभी। जिले के डोभी थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार के दिन कौआवार निवासी स्व• संजू पासवान के 11 वर्षीय पुत्र तेजस्वी कुमार की मौत अमारूत ग्राम स्थित बड़की पोखर में डूबने सें हो गई।

घटना स्थल सें मिली जानकारी के अनुसार तेजस्वी कुमार अपने भाई एवं तीन दोस्तों के साथ बड़की पोखर में नहाने गया था। उसी क्रम में पोखर में गहराई ज्यादा होने के कारण वह डूब गया। उसके उपरांत तेजस्वी कुमार के भाई और उसके साथी लोग ने आकर कुशा बीजा पंचायत अंतर्गत कौआबार स्थित अपने घर पर आकर हल्ला किया।

हल्ला सुनते ही आनन फानन में ग्रामीणों क़ी सहायता सें तेजस्वी कुमार के शव को पोखर से बाहर निकाला गया। ग्रामीणों के द्वारा डोभी चतरा सड़क मार्ग एनएच 99 को मटनमोड़ के पास सड़क पर मृतक के शव को रखकर घंटो सड़क को जाम कर दिया।

इसकी सूचना ग्रामीणों के द्वारा डोभी थाने की पुलिस को दिया गया। सूचना मिलते ही डोभी थानाध्यक्ष आलोक कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों कों समझा बुझा कर सड़क जाम पर काबू पाया। तत्पश्चात डोभी पुलिस शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमास्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया भेज दिया है।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

जिला परिषद सभागार में यौन उत्पीड़न के रोकथाम विषय पर प्रमण्डल स्तरीय कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ


गया शहर के जिला परिषद सभागार में महिला एवं बाल विकास निगम के निदेशानुसार "कार्य स्थल पर यौन उत्पीड़न के रोकथाम हेतु संवेदनशील कार्य स्थल का निर्माण’’ विषय पर प्रमण्डल स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस दौरान प्रमण्डल स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ प्रमण्डलीय मुख्यालय में पदस्थापित जिला प्रोग्राम पदाधिकारी भारती प्रियम्बदा, वरीय उपसमाहर्ता एवं महिला विकास निगम की ओर से आये हुए विषय विशेषज्ञों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। 

सर्वप्रथम इस बैठक में मुख्यालय की ओर से आये हुए विशेषज्ञों का स्वागत जिला प्रोग्राम पदाधिकारी भारती प्रियम्बदा के द्वारा पौधा प्रदान कर किया गया। आयोजित बैठक में महिला विकास निगम से आये हुये विषेषज्ञ के तौर पर रश्मि रंजन, प्रबंधक (क्षमता बर्द्धन) महालक्ष्मी कुमारी, प्रबंधक (संचार एवं प्रलेखन) श्रीमती गुंजन बिहारी, विषय विशेषज्ञ एवं सौम्या भौमिक, दिल्ली उच्च न्यायालय के अधिवक्ता द्वारा उपस्थित सभी सदस्यों का उन्मुखीकरण किया गया।

विशेषज्ञ के रूप में उपस्थित विशेषज्ञों के द्वारा संवेदनशील कार्य स्थल के निर्माण हेतु कार्य स्थल पर यौन उत्पीड़न की रोकथाम से संबंधित कानूनी प्रावधानों, प्रक्रिया एवं इसका क्रियान्वयन सशक्त तरीके से सम्पन्न कराने के संबंध में कई महत्वपूर्ण एवं आवष्यक जानकारी उपलब्ध करायी गई। अंत में कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी विशेषज्ञों एवं पदाधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कार्यक्रम को समाप्त किया गया।