रोटरी क्लब ऑफ गया की ओर से हुआ 'आया सावन झूम के' कार्यक्रम का भव्य आयोजन, विभिन्न स्टॉलों पर महिलाओं ने खरीदे मनपसंद कपड़े और ज्वेलरी
गया। रविवार को कटारी हिल रोड स्थित सेरिमोनिया बैंक्वेट हॉल में रोटरी क्लब ऑफ गया की ओर से क्लब की अध्यक्षा राखी भदानी के संरक्षण में महिलाओं को समर्पित 'आया सावन झूम के' कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ।
कार्यक्रम का समन्वयन तथा संयोजन क्लब की सचिव एनी तृप्ति गुप्ता ने किया। सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि विवेक कल्याण ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। 'आया सावन झूम' के अंतर्गत सावन क्वीन, सावन कपल, किड्स फैशन शो, मेहंदी एवं चूड़ी कॉर्नर प्रतियोगिता आयोजित की गयी। हरे-हरे आकर्षक परिधानों में सुसज्जित महिलाएं अपने हाथों पर मनभावन डिजाइनों की मेंहदी लगायी। कार्यक्रम में वाराणसी, कोलकाता, बराकर,पटना, नवादा एवं गया शहर के विभिन्न स्टॉल लगाए गए थे।
जहां फैंसी कपड़े, सूट पीस, बनारसी साड़ियां, लहंगे, श्रृंगार प्रसाधन की सामग्री, लहठी, चूड़ियां मसाले, केक, पापड़ एवं स्थानीय उत्पाद की वस्तुएं लोगों को बरबस आकर्षित कर रही थी। कई लोगों ने कपड़े और अपने पसंदीदा आइटम की खरीदारी की। क्लब की अध्यक्ष राखी भदानी के द्वारा कार्यक्रम की सारी रूपरेखा तैयार की गई थी। इनके अथक प्रयास से कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
क्लब की अध्यक्षा राखी भदानी ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से महिलाओं में सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। उनके अंदर आत्मविश्वास की भावना जागृत होती है। ऐसे ही सावन का पर्व महिलाओं के लिए बेहद खास माना जाता है।प्रकृति तथा भारतीय संस्कृति से जोड़ना है, उनके भीतर निहित कलात्मक प्रतिभाओं को निखारना है। क्लब की सचिव तृप्ति गुप्ता ने कहा कि सावन महोत्सव प्राकृतिक सौंदर्य एवं हरियाली का उत्सव है। महिलाएं प्रकृति-संरक्षण तथा सौंदर्यीकरण में सर्वाधिक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। महिलाओं को सभी कलाओं में निपुण होना चाहिए। देश हित एवं समाज हित के लिए महिलाओं को रोटरी क्लब ऑफ गया एक बेहतर प्लेटफार्म दिया है।
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में विविध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। फैशन शो प्रतियोगिता में शानबी, कृषिव,दर्शील कुटरियार, सावन क्वीन प्रतियोगिता में शिल्पी बरनवाल, लीना गुप्ता,ऑन स्पॉट रिजल्ट मेकिंग प्रतियोगिता में प्रीति गुप्ता एवं सुष्मिता सान्याल ने अपनी दमदार प्रस्तुति दी। इधर महोत्सव के दरम्यान महिलाओं और युवतियों में काफी जोश और उमंग देखा गया। महिलाएं सावन के पारंपरिक गीतों पर झूला झूल कर आनंद उठाया। मौके पर रोटेरियन गीता अग्रवाल, रोटेरियन एनसी सीमा भदानी, रोटेरियन अमिताभ भदानी, रोटेरियन अंकित भदानी,रोटरियन राहुल नवदिया, रोटेरियन सुमित भदानी,रोटरियन संदीप कुमार, रोटरियन नीरज गुप्ता, रोटरियन गोपाल कृष्ण गुप्ता, अंकित गुप्ता, शीतल गुप्ता, मनीषा भदानी, सारिका कंधवें, कुसुम भदानी एवं प्रीति अग्रवाल की शानदार उपस्थिति रही।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।
Aug 22 2023, 09:52