गया में एसएसबी और जिला पुलिस को मिली सफलता: छापेमारी में हथियार और कारतूस बरामद, मौके से नक्सली फरार होने में सफल
गया। जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र में एसएसबी और पुलिस को सफलता मिली है। नक्सलियों के खिलाफ एसएसबी और पुलिस की छापेमारी में कई हथियार और कारतूस बरामद किया गया है। गया जिले के फतेहपुर थाना अंतर्गत तेलनी जंगल में नक्सलियों के विरुद्ध छापेमारी अभियान चला था।
जिसमें हथियार बरामदगी की बड़ी सफलता मिली है। मौके से नक्सली फरार होने में सफल हो गए। जिले के फतेहपुर थाना अंतर्गत तेलनी जंगल में एसएसबी और जिला पुलिस की छापेमारी चली। इस दौरान नक्सलियों द्वारा छुपा कर रखे गए पांच हथियार की बरामद की की गई है।
साथ ही 30 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। बरामद हथियार में 4 थ्रनेट राइफल और एक देसी कट्टा है. मिली सूचना के आधार पर जंगल में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया गया था।इस सफलता को एसएसबी और पुलिस बड़ी उपलब्धि मान रहे हैं और नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इस संबंध में वजीरगंज डीएसपी कुमार वैभव ने बताया है कि गया जिले के फतेहपुर थाना अंतर्गत झारखंड की सीमा से सटे तेलनी जंगल में गुप्त सूचना के बाद नक्सलियों के खिलाफ छापेमारी का अभियान चलाया गया।
जानकारी मिली थी कि नक्सलियों ने यहां पर गतिविधियां बढ़ाई है। इसके बाद एसएसबी और पुलिस की छापेमारी संयुक्त रूप से जंगल में की गई। छापेमारी के दौरान तेलनी जंगल से 5 हथियार और 30 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। वही, इन हथियारों को छुपाने वाले नक्सलियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। वजीरगंज डीएसपी कुमार वैभव ने बताया कि सर्च अभियान में एसएसबी गुरपा, थानाध्यक्ष फतेहपुर कुमार सौरभ, गुरपा ओपी अध्यक्ष राजेश पासवान समेत अन्य पुलिस बल शामिल थे।
Aug 21 2023, 17:58