गया में मक्का बीज वितरण में गड़बड़ी पाये जाने पर DM की कार्रवाई: कृषि समन्वयक समेत 4 किसान सलाहकार चयनमुक्त, लाईसेंस रद्द, निलंबित एवं 4 प्रतिष्ठा
गया। गया के जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम द्वारा मोहड़ा प्रखंड में निरीक्षण के दौरान वितरित किये जा रहे मक्का बीज का औचक निरीक्षण किया गया। इसी क्रम गेहलौर पंचायत के किसान सलाहकार संकेत कुमार से मक्का बीज वितरण की जानकारी के बारे में पूछा गया।
इसी क्रम किसानों ने बताया गया कि उन्हें मक्का बीज वितरण की जानकारी किसान सलाहकार द्वारा नही दी गई है। जिसकी जाँच अनुमंडल कृषि पदाधिकारी नीमचक बथानी से कराई गई जिसके आधार पर बीज वितरण में गड़बड़ी पाये जाने पर संकेत कुमार, पंचायत- गेहलौर, प्रखंड- मोहड़ा को चयनमुक्त कर दिया गया। जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि लम्बे समय से अपने कार्य क्षेत्र से अनुपस्थित किसान सलाहकारों पर भी कार्रवाई की गई है।
जिसमें पंकज नारायण दीपक, पंचायत- अदई, प्रखंड- कोंच, सुरेन्द्र कुमार चैधरी, पंचायत- नौडिहा, प्रखंड- इमामगंज, मनोज कुमार, पंचायत- नौडिहा, प्रखंड- डुमरिया, मीणा सिन्हा, पंचायत- तेतर, प्रखंड- मोहड़ा उक्त चारों किसान सलाहकार लम्बे समय से कार्य में अनुपस्थित थे जिनके विरुद्ध कार्रवाई करते हुये चयनमुक्त कर दिया गया है।
टनकुप्पा प्रखंड अन्तर्गत भेटौरा पंचायत के किसानों द्वारा कृषि समन्वयक पंकज कुमार के विरुद्ध मक्का बीज वितरण में गड़बड़ी एवं अनियमितता की शिकायत की गई। साथ ही जाँच के क्रम में पंकज कुमार के द्वारा किसानों के साथ अभद्र व्यवहार करने के आरोप में भी दोषी पाया गया। तत्पश्चात् त्वरित कार्रवाई करते हुये पंकज कुमार, कृषि समन्वयक को निलंबित कर दिया गया है।
माह अगस्त में हुई सामान्य वर्षापात से धान की रोपनी में सुधार हुआ है। जिले में धान आच्छादन का लक्ष्य 190186 हे० के विरुद्ध 134875 हे० में रोपनी हो गई है। इस सप्ताह में जिले में अच्छी बारिश हुई है। किसानों के पास धान का बिचड़ा सुरक्षित है जिससे अगले सप्ताह में भी धान की रोपनी होने की संभावना है। जिले के कम फसल आच्छादन वाले पंचायतों को चिन्हित कर कृषि विभाग द्वारा उपलब्ध कराये मक्का बीज का वितरण किया गया है। वैकल्पिक फसल के रुप में वितरित किये गये मक्का बीज को पंचायत स्तरीय कर्मियों की टीम गठित कर खाली पड़े खेतों में लगवाने के लिये किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। मक्का फसल आच्छादन के पर्यवेक्षण हेतु प्रखंड स्तर पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं अनुमंडल स्तर पर अनुमंडल कृषि पदाधिकारी को जिम्मेवारी सौंपी गई है। वर्तमान में जिले में उर्वरक की कोई कमी नही है। गया जिले में यूरिया 36000 मे० टन, डी०ए०पी० 10000 मे० टन, एम०ओ०पी० 2500 मे० टन, एन०पी०के० 7500 मे० टन एवं एस०एस०पी० 3332 मे० टन आपूर्ति के लक्ष्य निर्धारित है जिसके विरुद्ध यूरिया 19748 मे० टन, डी०ए०पी० 8836 मे० टन, एम०ओ०पी० 1611 मे० टन, एन०पी०के० 2210 मे० टन एवं एस०एस०पी० 3384 मे० टन उपलब्ध है। किसानों की उर्वरक संबंधी किसी भी समस्या/षिकायत के निवारण हेतु जिला उर्वरक नियंत्रण कोषांग का गठन निम्न प्रकार से किया गया है:
1 ललन कुमार सुमन अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, नीमचक बथानी 7992337384
2 आनन्द कुमार सहायक निदेषक (कृषि अभियंत्रण), जिला कृषि कार्यालय, गया 6202788008
3 मधुमिता सहायक निदेशक प्रक्षेत्र), जिला कृषि कार्यालय, गया 8210613126
4 मुकेष कुमार अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, गया सदर 9504977228
5 दयानन्द प्रसाद कृषि समन्वयक, जिला कृषि कार्यालय, गया 9934890032
6 संजय कुमार कृषि समन्वयक, जिला कृषि कार्यालय, गया9939407481
कोई भी किसान अपनी उर्वरक संबंधी समस्याओं के लिये उपरोक्त किसी भी नम्बर पर फोन कर अपनी षिकायत दर्ज करा सकते है। 24 घंटे के अन्दर उनके समस्याओं का समाधान किया जायेगा।
Aug 19 2023, 22:02