जहानाबाद सदर अस्पताल की लचर व्यवस्था से रोगियों की नही हो रहा है समुचित इलाज।
ग्रामीण क्षेत्रों से आ रहे रोगियों को डाॅक्टर के अभाव में इमरजेंसी सेवा भी उपलब्ध नहीं।
जहानाबाद बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव का विभाग की लचर व्यवस्था से आम आवाम को काफी हद तक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। माननीय उप मुख्यमंत्री जी का स्वास्थ्य विभाग का आलम यह है
कि रोगीयो॑ को समुचित इलाज से ब॑चित होना पड़ रहा है। जी हां चौंकिए नहीं यह वाक्या है जहानाबाद जिले का सदर अस्पताल, जहां डॉक्टरों की अभाव या यों कहिए कि डाॅक्टरों की मनमानी के कारण रोगी इलाज हेतु छटपटा रहा है,
और डाॅक्टर अपने आवास में मौज फरमा रहे हैं। वही माननीय उप मुख्यमंत्री स्वास्थ्य विभाग की चुस्त दुरुस्त ब्यवस्था की बखान करते नही थकते,तो दुसरी ओर जहानाबाद सदर अस्पताल में इलाज के लिए मरीजों
को घ॑टो इ॑तजार के बावजूद भी इलाज होना मुश्किल हो रहा है।लचर व्यवस्था का आलम यह भी है कि आप स्वयं देख सकते हैं कि बेड पर बिना बिछावन के मरीज कैसे लेटे हुए हैं।
रोगियों के परिजन को माने तो इमरजेंसी सेवा में भी डाॅक्टर उपलब्ध नहीं है।मात्र दो नर्स तथा एक डाॅक्टर के भरोसे सदर अस्पताल चलने की बात कही गई है। वही जब सिविल सर्जन से मोबाइल से जानकारी लेना चाहा तो मोबाइल में रि॑ग टोन बजने पर भी मोबाइल उठाना उचित महसूस नहीं
समझे।वाह रे बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री का विभाग। हैरानी इस बात की होती है कि एक तरफ सरकार द्वारा बड़े बड़े दावे किए जाते हैं, तो दुसरी ओर इलाज हेतु लोग इधर से उधर दौड़ रहे हैं।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Aug 19 2023, 10:41