बोधगया के महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र में हम पार्टी पर्वत पुरुष दशरथ मांझी के 16वीं पुण्यतिथि मनाया, पूर्व सीएम जीतन राम मांझी रहे शामिल
गया। पर्वत पुरुष दशरथ मांझी के 16वीं पुण्यतिथि बोधगया के महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र में मनाया गया। जिसकी अध्यक्षता हम पार्टी के जिलाध्यक्ष नारायण प्रसाद मांझी तथा संचालन पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और प्रवक्ता ई .नंदलाल मांझी ने किया।
आज के भौतिकतावादी युग में लोग छोटा-मोटा कार्य को भी बढ़ा चढ़ा कर पेश करने में पीछे नहीं रहते हैं। यहां तक के नाली गली का भी शिलान्यास करना हो तो अपना सिलापट लेकर चलते हैं। उसे दौर में एक ऐसा इंसान जो अपने साहस समर्पण दृढ़ इच्छा शक्ति के बदौलत विषम परिस्थितियों में भी रहकर लगभग 22 वर्ष से अधिक समय में पहाड़ का सीना चीरकर रास्ता बना दिया। 30 फीट चौड़ा 55 फीट लंबा रास्ता बना दिया। आज दिन पर दिन पर्वत पुरुष दशरथ मांझी के मानने वाले अन्यायों की संख्या बढ़ती जा रही है गरीब गुरुबा उनके जीवन के संघर्ष को सीख लेकर समाज के मुख्य धारा में जुड़कर अपना विकास कर सकता है हम लोग सदैव अभाव रोना रोते हैं लेकिन व्यक्ति अगर चाहे तो वह अभाव में भी रहकर इतिहास में अपना नाम दर्ज संघर्ष के बदल कर सकता है।
यह तभी संभव है जब आप उच्च दृढ़ संकल्पित हो उक्त बातें हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा। साथ ही उन्होंने कहा कि दशरथ मांझी महोत्सव के साथ-साथ दशरथ मांझे कौशल केंद्र की स्थापना का भी प्रस्ताव में मुख्यमंत्री काल में दिया था। सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री डॉ. संतोष मांझी ने कहा कि पर्वत पुरुष दशरथ मांझी के जीवन संघर्ष को अपनाकर कोई भी व्यक्ति अपने आप को विषम परिस्थिति में भी सफल हो सकता है। आज उनकी 16 वीं पुण्यतिथि पर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं। खासकर युवाओं से आह्वान करना चाहते हैं कि जीवन में लक्ष्य निर्धारित करते हुए दृढ़ संकल्पित और एकाग्र होकर अगर किसी लक्ष्य के प्रति समर्पण का भाव रहेगा तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है। राजनीतिक साझेदारी के साथ-साथ सामाजिक साजिदारी भी हम गरीबों को मिलना चाहिए। कहीं ना कहीं आज भी गरीब गवार दलित महादलित भुइया मुसहर परिवार को हेय दृष्टि से देखा जाता है।
समाज में आज भी बराबरी देने से लोग परहेज कर रहा है और समाज के दिशा निर्देशन वाले पद पर पैकेट वाले लोगों को स्थापित किया जा रहा है जो कि गलत है। पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री अनिल कुमार ने पर्वत पुरुष दशरथ मांझी के जीवन पर चर्चा करते हुए कहा कि दशरथ मांझी किसी खास वर्ग या समाज के लिए नहीं सभी वर्गों के लिए सामूहिक कार्य किए चाहे अस्पताल हो या फिर प्रखंड के स्थापना वह सर्वजनिक हितों को ध्यान में रखते हुए कार्य किए आज उनको किसी परिधि में बांधने की आवश्यकता नहीं है उनसे प्रेरणा पूरे विश्व ले रहा है। मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मारकंडे प्रसाद, रमेश सिंह, राष्ट्रीय सचिव दिलीप यादव, कमलेश सिंह, संगठन सचिव, प्रदेश सचिव रोमित सिंह, कौशलेंद्र जी डांगे प्रोफेसर राधेश्याम, पूर्व मंत्री जीएस रामचंद्रन, जिला प्रभारी अविनाश कुमार, बोधगया प्रखंड अध्यक्ष विनय मांझी, मिथिलेश यादव, उमेश दास, रामस्नेही मांझी, राकेश कुमार, आयुष कुमार, अनिल यादव, छोटू कुशवाहा, अविनाश कुमार, पार्वती देवी, राजेश मांझी, मुनन खान, जंग बहादुर केशरी, सुधीर यादव, बुलबुल सिंह, रूबी देवी, शशि गुप्ता, अशोक मांझी, रामप्रसाद मांझी, संतोष सागर सहित सैकड़ो हम पार्टी के कार्यकर्ता वी दशरथ मांझी के अनुयाई में शामिल हुए।
Aug 18 2023, 22:31