शेरघाटी में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई 77वां स्वतंत्रता दिवस: अनुमंडल पदाधिकारी ने की झण्डोतोलन, कल्याणकारी योजनाओं को बताया
गया/शेरघाटी। शेरघाटी अनुमंडल क्षेत्र में 77वां स्वतंत्रता दिवास धूम-धाम से मनाई गई। ध्वजारोहण का राष्ट्रीय कार्यक्रम रगंलाल इन्टर विद्यालय शेरघाटी के मैदान में हुआ। जहां अनुमंडल पदाधिकारी शेरघाटी अनिल कुमार रमण ने झण्डोतोलन की और अनुमंडल वासियों को 77वें दिवस की मुबारक दिया।
साथ ही उन्होंने सरकार द्वारा जनहित व कल्याणकारी में चलाई जा रही योजनाओं को बार-बारी से विस्तृत ढ़ग से अनुमंडल वासियों के समक्ष रखा। उक्त दौरान एसडीपीओ शेरघाटी डा0 के0 रामदास, निर्वाची पदाधिकारी रंजय कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर शेरघाटी, स्वास्थ उपाधीक्षक डा0 राजेन्द्र प्रसाद के अलावा प्रखंड प्रमुख नरेश कुमार, उप प्रमुख लाल बहादुर शास्त्री, मुख्य पार्षद नगर परिषद शेरघाटी गीता देवी इत्यादी गण्यमान्य लोग ने हिस्सा लिया।
इसके अतिरिक्त सम्पन्न हुए कार्यक्रम में बडी तादात में शहरवासी के अलावा दर्जन भर स्थानीय विद्यालयो के छात्र-छात्राएं हिस्सा लिए और कई तरह के करतब भी दिखाये। जिसे देख दर्शक मग्नमुग्ध हो गये। इसके साथ ही स्थानीय शहर में भी झण्डोतोलन का सिलसिला शुरू हो गया। अनुमंडल पदाधिकारी शेरघाटी अनिल कुमार रमन अनुमंडलीय कार्यालय पहुंचे और अनुमंडलीय कार्यालय शेरघाटी पर झण्डोतोलन की, तो वहीं दूसरी ओर एसडीपीओ शेरघाटी डा0 के0 रामदास डीएसपी कार्यालय पर ध्वजारोहण की।
उप-कारा निरीक्षक शेरघाटी आशीष रंजन ने भी उप-कारा पर झण्डोतोलन की और परेड की सलामी लिये। तदोपरान्त जेल के कौदियों की 77वें स्वतंत्रता दिवस की मुबारक वाद दिया। साथ ही उन्होंने सरकार की उपलब्धियों का बारी-बारी से विचाराधीन एवं सजायाप्त कैदियों के समझा रखा। वही दूसरी ओर थानाध्यक्ष शेरघाटी राजकिशोर सिंह ने भी थाने पर झण्डोतोलन की। इसी प्रकार सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी कार्यालयों व स्थानों के अलावा सरकारी एवं निजी विद्यालयों में झण्डोतोलन कर 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाया। जिसको लेकर स्कूली बच्चें काफी उत्साहित दिखें।
रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।
Aug 16 2023, 09:26