डीएम ने नुक्कड़-नाटक की कला जत्था टीम को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
जहानाबाद : जिला पदाधिकारी रिची पाण्डेय द्वारा जिले के महत्वपूर्ण सार्वजनिक एवं महादलित बहुलक क्षेत्रों में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति से संबंधित कल्याणकारी योजनाओं के जन जागरुकता हेतु नुक्कड़-नाटक की कला जत्था टीम को समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी निकिता द्वारा बताया गया कि जिले के महत्वपूर्ण सार्वजनिक एवं महादलित बहुलक क्षेत्रों में जागरूकता फैलाने हेतु नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति का आयोजन किया जा रहा है। नुक्कड़ नाटक की टीम आज जहानाबाद नगर परिषद के महादलित टोलो में नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन करेगी। जहानाबाद जिले में जन जागरुकता हेतु नुक्कड़-नाटक की टीम नारायण युवा कला जत्था को प्रदर्शन करने के लिए रवाना किया गया है। इस टीम द्वारा जिले में आज से लेकर दिनांक 01 सितंबर, 2023 तक प्रतिदिन प्रत्येक प्रखंड के तीन-तीन स्थानों पर नुक्कड़- नाटक का प्रदर्शन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि नुक्कड़-नाटक के प्रदर्शन से अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लिए क्रियान्वित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी ताकि ज्यादा से ज्यादा लाभार्थियों का आच्छादन किया जा सके।
जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी ने बताया कि आज जहानाबाद नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 03 दुरूखिया मठीया, वार्ड नंबर 25 अम्बेदकर नगर तथा वार्ड नंबर 26 होरिलगंज पासी टोला में, दिनांक 15 अगस्त को जहानाबाद सदर प्रखंड अंतर्गत पंडुई पंचायत के तुरकौल में, कल्पा पंचायत के गोन्सा मुसहरी एवं दास टोला में तथा जामुक पंचायत के सदासी चक पंचायत में दिनांक 16 अगस्त को मांदिल पंचायत के बेलदारी विगहा में, गोनवां पंचायत के पहाड़ीविगहा मुसहर टोला में एवं मान्देविगहा पंचायत के विस्टोल मुसहर टोला में अपने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरुक करेगी।
वहीं दिनांक 17 अगस्त को सुरंगापुर भवानीचक पंचायत के आदमपुर चमार टोला में, लरसा पंचायत के कोरमा चमार टोला में एवं सिकरिया पंचायत के चमन विगहा में, उसी प्रकार घोषी प्रखंड के घोषी में दिनांक 18 अगस्त को शेखपुरा मुसहर टोला में, साहोविगहा पंचायत के रामगंज रविदास टोला में एवं अहियासा पंचायत में, दिनांक 19 अगस्त को गोलकपुर पंचायत में, शाहपुर पंचायत के छोटकी मठ, चैधरी टोला में एवं लखावर पंचयात के सैदपुर में, दिनांक 20 अगस्त को मोदनगंज प्रखंड के मोदनगंज पंचायत के रामपुर चरूई में, बंधुगंज पंचायत के दयालपुर में एवं नईमा के अरहिट में कार्यक्रम प्रस्तुत करेगी।
दिनांक 21 अगस्त को गंधार पंचायत में, जयतिपुर कुरूआ पंचायत में एवं विशुनपुर ओकरी में, मखदुमपुर प्रखंड में दिनांक 22 अगस्त छरियारी पंचायत में, कलानौर पंचायत ठिकरौर में एवं भैख पंचायत के लोदीपुर में, दिनांक 23 अगस्त को मकरपुर पंचायत के नेर में, जमनगंज पंचायत के सुलतानपुर में एवं सुगाँव पंचायत के बेलदारी में, दिनांक 24 अगस्त को डकरा पंचायत के अकबरपुर में, कचनावां पंचायत के आजादविगहा में एवं सुमेरा पंचायत में, दिनांक 25 अगस्त को नगर पंचायत, मखदुमपुर के वार्ड नंबर 09 फतेहपुर में, वार्ड नंबर 12 मखदुमपुर में तथा वार्ड नंबर 19 के सामोचक में, रतनी फरीदपुर प्रखंड में दिनांक 26 अगस्त को सेसम्बा पंचायत के मुसहर टोला में, उचिटा पंचायत के हसनपुर में एवं रतनी फरीदपुर पंचायत के दयालचक में, दिनांक 27 अगस्त को कचवां पंचायत के सेसम्बा मुसहर टोला में, नोआवाॅ पंचायत में एवं लखावर पंचायत के धानाडिहरी में, नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन करेगी।
हुलासगंज प्रखंड दिनांक 28 अगस्त को सुरजपुर पंचायत के कन्दौल टोला भुई टोला में, मुरगांव पंचायत में एवं दावथु पंचायत में, दिनांक 29 अगस्त को बौरी पंचायत के पछियारी विगहा में, कोकरसा पंचायत के भगवानपुर में तथा चिरी पंचायत के चिरी टोला मुसहरी में, काको प्रखंड दिनांक 30 अगस्त को दमुहां पंचायत के नदियावां में, उत्तर सेरथु पंचायत में एवं पूर्वी काको के छोटी काको में दिनांक 31 अगस्त को अमथुआ पंचायत में काजीसराय में, सैदाबाद पंचायत के लोदीपुर में एवं पिंजोर पंचायत के मई में तथा दिनांक 01 सितम्बर, 2023 को खालिसपुर पंचयात महमदपुर में, सुलेमानपुर पंचायत में एवं बढ़ौना पंचायत के भेलावर पंचायत में नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया जाएगा।
उक्त अवसर पर जिला पदाधिकारी के साथ-साथ अपर समाहत्र्ता श्रीमती सुधा गुप्ता, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी श्रीमती नीकिता, जिला कल्याण पदाधिकारी सुनील कुमार, वरीय उप समाहत्र्ता सुश्री शिल्पी आंनद सहित अन्य दर्शक उपस्थित थे।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Aug 15 2023, 16:36