शेरघाटी प्रखंड में सेवारत शिक्षा सेवकों ने अपनी एक सूत्री मांगों को लेकर की बैठक, सौपे ज्ञापन
गया/शेरघाटी। शेरघाटी प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्कूल में कार्यरत शिक्षा सेवकों ने प्रखंड संसाधन केन्द्र पर बैठक की और कार्यक्रम पदाधिकारी सह प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से मुलाकात कर मांग से जुड़े ज्ञापन सौपे।
बैठक संयुक्त सचिव सह निर्देशक जन शिक्षा विभाग पटना के पत्रांक-1402/7/8/2023 के आलोक में की गई। सौपे गए ज्ञापन में इस बात का जिक्र है कि प्रखण्ड संसाधन केन्द्र शेरघाटी से कई विद्यालयों की दूरी 15 से 20 किलोमीटर है और हम सबको न्यूनतम मानदेय महज 9680रू0/-मात्र प्रति माह देय है। जबकि इस कार्य के लिए शिक्षा सेवकों को प्रतिदिन तकरीबन 150 रू0 से 200 रू0 खर्च करने पड़ेगा।
कम मानदेय की हालात में प्रतिदिन प्रतिवेदन संधारित करना सम्भव नही है। जिसके मद्देनज़र प्रतिवेदन मोबाइल व्हाट्सएप द्वारा संधारित करने का आदेश दिया जाय, अन्यथा यात्रा भत्ता देने का प्रावधान की जाय। बैठक में प्रखंड अध्यक्ष राम पुकार मांझी के अलावा बालेश्वर मांझी, राम वरण प्रसाद, संतोष चौधरी, रानी कुमारी, कैलाश भुईयां, आशा कुमारी, दीपक मांझी, सहनोज चौधरी आदि शरिक हुए।
रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।
..
Aug 14 2023, 22:53