शेरघाटी में टोटो पर बम धमाके में घायल अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, प्रशिक्षु आईपीएस ने प्रेसवार्ता कर किया खुलासा
गया/शेरघाटी। जिले के शेरघाटी में हुए टोटो पर बम धमाके में घायल अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर खुलासे किए हैं। इसकी खुलासे प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी सह एसडीपीओ शेरघाटी डा0 के0 रामदास ने प्रेस वार्ता कर की है।
उन्होने बताया कि बीते कल गांव गोपालपुर में टोटो का गुजरने के दरम्यान वाहन पर रखी देशी बम का विस्फोट हो गई थी, जिस पर तीन लोग सवार थे। जिसकी सूचना मिलते ही सत्यापन एवं आवश्यक कारवाई हेतु पु0नि0 सह थानाध्यक्ष शेरघाटी राजकिशोर सिंह के अलावे पु0अ0नि0 शम्भू कुमार इत्यादी को निर्देशित की गई थी। जिसको आलोक में थाना की पुलिस मौके-ए-वरदात स्थल पर पहुंची, जहां से पुलिस को टोटो एवं विषफोट के अवशेष बरामद हुए थे।
साथ ही आमजन के सहयोग से पुलिस ने अपराधियों को पीछा कर उन अपराधियों को पकड़ने मे कामयाबी भी हासिल हुई थी, जो जख्मी हालात में पाए गए थे। बसंत चौहान एवं विजय मांझी दोनों की पहचान गांव महप्तापुर के वासी के तौर पर हुए थे। जबकि तीसरा प्रकाश चौहान ग्रांम कुशी के वासी का है। सभी शेरघाटी थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव के रहने वाले है। साथ ही उन्होने ने बताया कि पकड़े गए अपराधियों की अपराधिक कुंडली खगाली जाने पर उनमे शामिल बसन्त चौहन के खिलाफ तकरीबन आधा दर्जन संज्ञेय कांड का नामजद व वांछित पाया गया, जो गया जिले के अलावा पड़ोसी जिले औरगांबाद के विभिन्न थाने में मामला दर्ज है।
रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।
..
Aug 14 2023, 11:50